झूठा-सच

प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज की सतनाम संदेश यात्रा 27 अगस्त को निकली जाएगी

झूठा सच @ रायपुर:-  प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज द्वारा भाटापारा बलौदाबाज़ार जिला को संत शिरोमणि गुरु बाबा घासीदास के नाम करने 27 अगस्त 2021 को सतनाम संदेश यात्रा (बाइक रैली) का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है। साथ ही प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज ने शासन से मांग किया है कि जिला बलौदा बाजार भाटापारा का नामकरण जिला गुरु घासीदास धाम कराना। जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण तथा सीधी भर्ती व पदोन्नति में आरक्षण बिल पारित कर लागू करने तथा नवीन विधानसभा भवन का नाम पूर्ववत ममतामयी मिनीमाता जी के नाम पर यथावत रखा जाये। असंवैधानिक शब्दों पर पूर्ण प्रतिबंध। छत्तीसगढ़ राज्य में शराब बंदी कर पुर्ण नशा मुक्त राज्य घोषित किया जाये। केन्द्र सरकार द्वारा शासकिय सार्वजनिक क्षेत्रों में आरक्षित वर्गों के प्रतिनिधित्व अर्थात आरक्षण को समाप्त करने के नियत से शासकीय-सार्वजनिक संस्थाओं का जिस तरिके से निजीकरण किया जा रहा है उसका हम विरोध करते है तथा निजी करण किये गये संस्थाओं में विधीवत जनसंख्या के अधार पर सभी वर्गीय पदो पर आरक्षण की व्यवस्था लागू किया जाये।

बाइक रैली प्रातः 6 बजे गुरुघासीदास प्लाज़ा आमापारा से जयस्तंभ चौक, मोवा विधानसभा ,मंदिरहसौद ,बाराडेरा धाम ,चंदखुरी,दोन्दे , खरोरा , भैंसा, खपरीपुरी धाम, भण्डारपुरी धाम, तेलासीपुरी धाम, गयतरा, पलारी, बलौदाबाजार भाटापारा, लवन कसडोल, कटगी, मडवाधाम होते हुए गिरौधपुरी धाम शाम 6:30 बजे पहुचेंगी।

 

Leave Your Comment

Click to reload image