झूठा-सच

आपस में धक्का मुक्की करते पुलिस को देख लोग हुए अचंभित

झूठा सच @ रायपुर :-  भाजपा द्वारा  कल २४ अगस्त को आयोजित धरना प्रदर्शन सहित मुख्यमंत्री निवास के घेराव को रोकने के लिए पुलिस ने आज मोतीबाग के पास  स्थित प्रेस क्लब के पास मॉक ड्रील करते हुए  रिह्सल किया | सड़क पर पुलिस की भीड़ को आपात में धक्का मुक्की करते हुए देखकर आते जाते लोगों में काफी कोतुहल व् देखने की उत्सुकता बढ़ी कि आखिरकार पुलिस आपस में क्यों लड़ रहें हैं | लेकिन हकीकत पुलिस दवरा  प्रदर्शनकरियो को रोकने की रिह्सल की जा रही थी |  

Leave Your Comment

Click to reload image