Love You ! जिंदगी

प्रोटीन और स्वाद से भरपूर राजमा रायता

राजमा रायता खाने में जितना लजीज होता है, उतना ही प्रोटीन युक्त भी होता है। दही तो फायदेमंद होता ही है और राजमा में भी प्रोटीन होता है। इन दोनों के मिश्रण से बनने वाला राजमा रायता एक यूनिक डिश है, सबको पसंद आएगी।
राजमा रायता की सामग्री
आधा कप राजमा (रात भर भिगोया हुआ), 1 बाउल दही, स्वादानुसार काला नमक, 1 चम्मच भुना जीरा पाउडर, आधा चम्मच लाल मिर्च पाउडर, आधा चम्मच काली मिर्च पाउडर, हरा धनिया सजाने के लिए।
राजमा रायता बनाने की विधि
स्टेप 1 - राजमा रायता बनाने के लिए सबसे पहले राजमा को रात भर भिगोकर रख दीजिए। उसके बाद उसे उबाल कर छान लीजिए।
स्टेप 2 - अब एक कटोरे में दही, नमक और शहद डालकर मिला लें। इसे अच्छे से फेंट लें ताकि ये मिश्रण क्रीमी हो जाए।
स्टेप 3 - फिर भुना हुआ जीरा पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और काली मिर्च पाउडर को दही वाले मिश्रण में डालकर मिला लीजिए।
स्टेप 4 - अब इसमें उबला हुआ राजमा मिला लीजिए। हरा धनिया पत्ती से राजमा रायता को गार्निश करें।
अब खाने के साथ स्वादिष्ट राजमा रायता सर्व करें।

Leave Your Comment

Click to reload image