Love You ! जिंदगी

सलमान खान को फिर मिली धमकी, मचा हड़कंप

  • परिवहन विभाग के व्हाट्सएप नंबर पर लिखा- घर में घुसकर मारेंगे...
मुंबई बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को फिर से धमकी मिली है. मुंबई के वर्ली में स्थित परिवहन विभाग के व्हाट्सएप नंबर पर एक्टर के लिए धमकी भरा मैसेज किया गया. जिसमें सलमान खान को घर में घुसकर जान से मारने और उनकी कार को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. संदेश भेजने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ वर्ली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है.
सलमान खान और उनकी फैमिली की तरफ से अभी तक इस धमकी को लेकर कोई रिएक्शन नहीं आया है. इस धमकी को लेकर फिलहाल किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है. एक्टर के फैंस ये खबर पढ़ने के बाद चिंतित हो गए हैं. उनकी अपने चहेते भाईजान की टेंशन होने लगी है. इससे पहले भी सलमान को कई बार धमकी मिल चुकी है. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ की तरफ से कई बार एक्टर को धमकाया जा चुका है. लगातार मिल रही इन धमकियों के बावजूद सलमान खान अपने काम को लेकर एक्टिव हैं. उन्होंने अपने काम से समझौता नहीं किया है.

Leave Your Comment

Click to reload image