फिल्म "अबीर गुलाल" पर सरकार ने लगाया बैन
24-Apr-2025 3:38:42 pm
1267
दिल्ली। पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान अभिनीत फिल्म ‘अबीर गुलाल’ को भारत में रिलीज नहीं होने दिया जाएगा। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सूत्रों से यह जानकारी मिली है। पहलगाम में 26 निर्दोष लोगों की हत्या करने को लेकर देशभर में गुस्सा हैं। इंडिया में फिल्म फेडरेशन ने भी पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की फिल्म को लेकर एक निर्णय लिया है ।
इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष (IFTDA) अशोक पंडित ने अबीर गुलाल के भारत में रिलीज होने पर बयान जारी करते हुए कहा, "इस घटना ने देश के खिलाफ युद्ध की स्थिति पैदा कर दी है। ये पहली बार नहीं है, पिछले 30 सालों से हमले लगातार हो रहे हैं। हम फेडरेशन के रूप में आप सबसे हाथ जोड़ के ये गुजारिश करते हैं कि पाकिस्तानियों के साथ काम न करें। कलाकार, समुदाय जैसे बेकार बहाने लेकर वह आते हैं, लेकिन देश सबसे ऊपर है। लोग सोचते हैं कि अगर मेरे घर का आदमी नहीं मरा तो छोडो, मुझे क्या फर्क पड़ता है, लेकिन अगर फिल्म की हीरोइन या मेकर्स के परिवार में से किसी को आतंकवादी ने मारा होता, तो वह फवाद के साथ काम नहीं करते"।
अशोक पंडित के अलावा Fwice के प्रेसिडेंट बीएन तिवारी ने बयान जारी करते हुए कहा, "हम अबीर गुलाल को किसी भी हालत में इंडिया में रिलीज नहीं होने देंगे। अगर ये फिल्म भारत में रिलीज हुई तो मेकर्स के खिलाफ कड़े कदम उठाए जाएंगे।