पिता की अंतिम यात्रा में टूट गईं मनारा चोपड़ा, फूट-फूटकर रोती नजर आईं
18-Jun-2025 3:46:03 pm
1204
'बिग बॉस 17' फेम मनारा चोपड़ा के पिता का 16 जून को निधन हो गया, जिसके बाद उनके परिवार को गहरा सदमा पहुंचा है। मनारा और उनकी छोटी बहन मिताली के सिर से पिता का साया उठ गया है।
मनारा चोपड़ा के पिता का मुंबई में अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान मनारा की मां कामिनी हांडा काफी दुखी नजर आईं। मनारा और उनकी बहन मिताली के आंसू भी थमने का नाम नहीं ले रहे। पिता को अंतिम विदाई देते हुए मनारा काफी भावुक नजर आईं। पैपराजी पेज ताहिर जासूस के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर वीडियोज को शेयर किया गया है।
इससे पहले मनारा चोपड़ा के पिता की अंतिम यात्रा भी निकाली गई। उनके शव को मुंबई के ओशिवारा श्मशान घाट ले जाया गया। इस दौरान मनारा के साथ प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा, परिणीति चोपड़ा के पिता पवन चोपड़ा भी नजर आए। कहा जा रहा है कि प्रियंका चोपड़ा अपने काम की वजह से अपने फूफा जी के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सकीं।