रेखा की फिल्म "उमराव जान" को प्रियंका चोपड़ा ने बताया अपना फेवरेट
23-Jun-2025 3:21:53 pm
1161
- लिखा- वहां न होने का दुख है…
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा का दिल अब भी हिंदी सिनेमा की क्लासिक फिल्मों से जुड़ा हुआ है. उन्होंने साल 1981 में आई दिग्गज एक्ट्रेस रेखा की फिल्म ‘उमराव जान’ को अपनी फेवरेट फिल्म बताया है. इसे लेकर प्रियंका ने एक इमोशनल नोट भी शेयर किया है.
बता दें कि प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर में क्लासिक फिल्म का एक छोटा सा वीडियो शेयर किया है. इसे शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा- “अपनी पसंदीदा फिल्म और स्टार्स का समर्थन करने के लिए वहां न होने का दुख है. यह एक शानदार रात होगी. बधाई हो रे मैम #रेखा मैम #नसीरुद्दीन शाह सर.” इसके अलावा प्रियंका चोपड़ा ने अपने नोट में साफ लिखा है कि ‘उमराव जान’ उनके दिल के काफी करीब है. उन्होंने फिल्म की दोबारा रिलीज पर खुशी तो जताई, लेकिन उसमें शामिल न हो पाने का अफसोस भी जाहिर किया है.
साल 1981 में आई दिग्गज एक्ट्रेस रेखा की फिल्म ‘उमराव जान’ 27 जून को सिनेमाघरों में फिर से रिलीज की जा रही है. इस फिल्म में रेखा के अलावा फारूक शेख और नसीरुद्दीन शाह स्टार्स भी नजर आए थे. यह क्लासिक फिल्म मिर्जा हादी रुसवा के उपन्यास ‘उमराव जान अदा’ पर आधारित है.
रेखा को मिला नेशनल अवॉर्ड
बता दें कि फिल्म ‘उमराव जान’ में रेखा ने एक अमीर उमराव जान का किरदार निभाया था. इस फिल्म के लिए उन्हें पहला राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला था. इसके अलावा फिल्म को तीन राष्ट्रीय पुरस्कार और तीन फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिले थे.