पवन कल्याण की फिल्म "हरि हर वीरा मल्लू" 24 जुलाई को होगी रिलीज
23-Jun-2025 3:31:48 pm
1090
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और साउथ के सुपरस्टार पवन कल्याण की अपकमिंग फिल्म ‘हरि हर वीरा मल्लू’ जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. वहीं, पहली रिलीज डेट के टालने के बाद अब मेकर्स ने फिल्म की नई रिलीज डेट की आधिकारिक घोषणा कर दी गई है. जिसके बाद उनके फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है.
बता दें कि पवन कल्याण की ‘हरि हर वीरा मल्लू’ 24 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. यह फिल्म वर्ल्डवाइड पांच भाषाओं तमिल, तेलुगु, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होने वाली है. सामने आए फिल्म के पोस्टर में एक्टर बॉबी देओल भी नजर आ रहे हैं, जो युद्ध के लिए तैयार दिख रहे हैं.
वहीं, सामने आए पोस्टर में पवन कल्याण के माथे पर तिलक और गले में गमछा दिख रहा है. पोस्टर की बात करें तो युद्ध के मैदान में हर जगह सैनिक अपने हाथों में तोप और भाला लिए दिख रहे हैं. लंबे इंतेजार के बाद अब आखिरकार ये फिल्म 24 जुलाई को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म की रिलीज डेट को कई बार टाला जा चुका है. इस फिल्म को पहले 9 मई और 12 जून के बाद 25 जून का रिलीज डेट भी आया था.
फिल्म ‘हरि हर वीरा मल्लू’ की बात करें तो इसका निर्देशन कृष जगरलामुदी और एएम ज्योति कृष्णा ने किया है. इस फिल्म में पवन कल्याण और बॉबी देओल के अलावा निधि अग्रवाल, नरगिस फाखरी, नोरा फतेही, सत्यराज, अनसूया भारद्वाज जैसे कलाकार भी नजर आने वाले हैं.