लाहौर 1947 में दमदार एक्शन, रिलीज डेट पर टूटी चुप्पी
30-Jun-2025 2:00:32 pm
1091
Entertainment : सनी देओल ने 'गदर 2' से ब्लॉकबस्टर कमबैक किया। उनकी पिछली रिलीज 'जाट' भले ही बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई नहीं कर पाई, लेकिन इसमें उनके 90 के दशक वाले एक्शन स्टाइल पर खूब सीटियां बजीं।
अब चर्चा उनकी अगली फिल्म 'लाहौर 1947' की है। इसमें उनके साथ प्रीति जिंटा लीड रोल में हैं। फिल्म में शबाना आजमी, शिल्पा शेट्टी और अली फजल भी हैं। राजकुमार संतोषी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को आमिर खान प्रोड्यूस कर रहे हैं। 'सितारे जमीन पर' की सक्सेस का जश्न मना रहे आमिर ने अब 'लाहौर 1947' को लेकर नए खुलासे किए हैं।
आमिर खान ने बताया कि 'लाहौर 1947' हालांकि कोई एक्शन फिल्म नहीं है, लेकिन इसमें एक जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस है, जिसमें सनी देओल अपने दुश्मनों की जमकर धुलाई करने वाले हैं। असगर वजाहत के नाटक 'जिस लाहौर नइ देख्या ओ जम्याइ नइ' पर आधारित इस फिल्म के बारे में आमिर ने 'पिंकविला' से खास बातचीत की है।
आमिर खान ने बताया, 'लाहौर 1947 कोई एक्शन फिल्म नहीं है। लेकिन इसमें सनी देओल हैं, जो एक बेहतरीन एक्शन स्टार हैं। फिल्म में एक जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस है, जिसमें उन्होंने कमाल किया है। यह फिल्म मूल रूप से एक पीरियड ड्रामा है।'