फटा-फट खबरें

बलौदाबाजार : सैनिक स्कूल अंबिकापुर में कक्षा 6वीं और 9वीं में प्रवेश हेतु परीक्षा परिणाम जारी

बलौदाबाजार  :- प्रदेश के एक मात्र सैनिक स्कूल अंबिकापुर में सत्र 2021-22 हेतु कक्षा 6वीं और 9वीं में प्रवेश हेतु परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया  है। अधिक जानकारी के संबंध में  सैनिक स्कूल अंबिकापुर की वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट सैनिकस्कूलअम्बिकापुर डॉट वोआरजी डॉट इन में जाकर विस्तृत परीक्षा परिणाम एवं निर्देश देख सकतें है। इसके साथ ही स्कूल की दूरभाष क्रमांक 07774-261609 और मोबाईल नंबर 7747032999 से संपर्क किये जा सकते है।

 

 

Leave Your Comment

Click to reload image