रामनवमी पर 18 घंटे दर्शन देंगे रामलला, आरती का बदलेगा समय
03-Apr-2025 1:12:27 pm
1317
अयोध्या। अयोध्या में रामनवमी बड़ी धूम-धाम से मनाई जाएगी। चैत्र नवरात्रि और रामनवमी के चलते राम मंदिर में हर दिन भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे है और रामलला के दर्शन कर रहे है। इसी को देखते हुए मंदिर प्रशासन रामजन्मोत्सव पर रामलला के दर्शन की अवधि बढ़ाने की तैयारी कर रहा है। रामनवमी पर रामलला 18 घंटे अपने भक्तों को दर्शन देंगे।
भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद
रामनवमी पर रामलला के दर्शनों का समय बढ़ाने की जानकारी मिली है, लेकिन श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने अभी तक इसकी अधिकारिक घोषणा नहीं की है। अनुमान लगाया गया है कि रामनवमी मेले पर 20 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। आखिरी तीन दिनों में भारी संख्या में भक्तों के आने की उम्मीद है। इसी को देखते हुए तीनों दिनों के दौरान रामलला के दर्शन अवधि में बदलाव किए जाने की तैयारी है। ताकि अधिक से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर सकें और किसी को बिना दर्शन किए न लौटना पड़े।
इतने बजे तक खुलेंगे मंदिर के कपाट
रामनवमी पर राम मंदिर के कपाट सुबह पांच बजे से लेकर रात 11 बजे तक खुलेगे। इस दौरान श्रद्धालु अपने रामलला के दर्शन कर सकेंगे। आरती के समय में भी बदलाव किए जाने की संभावना है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए है। प्रशासन ने पेयजल समेत सभी नागरिक सुविधाओं के पुख्ता इंतजाम किए हैं।
महासचिव चंपत राय ने की अपील
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने नवमी मेले में आने वाले श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि वे गर्मी को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य सुरक्षा उपायों के साथ अयोध्या आयें। ट्रस्ट के महासचिव राय ने कहा है कि आने वाले दिनों में तापमान और बढ़ने की उम्मीद है। उन्होंंने कहा कि प्रतिदिन करीब 70,000 से 80,000 श्रद्धालु भगवान रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या आ रहे हैं। इस समय दिन का तापमान 35 डिग्री
सेल्सियस के आसपास चल रहा है, जो आने वाले दिनों में 45 डिग्री सेल्सियस और 48 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।'' उन्होंने कहा, ‘‘ऐसी स्थिति में मेरी सलाह है कि श्रद्धालु धूप से बचने के लिए सिर पर टोपी, पगड़ी या तौलिया बांधकर निकलें। अगर आप गिलास के साथ नींबू, चीनी, नमक या ओआरएस का घोल रख सकें तो बहुत अच्छा रहेगा। बेहतर होगा कि जौ का सत्तू अपने साथ लायें यह न केवल लू से बचाएगा, बल्कि पेट संबंधी कोई समस्या भी नहीं होगी।''