धर्म समाज

Kaकामदा एकादशी के दिन करें इन मंत्रों का जाप, पापों से मिलेगी मुक्ति

कामदा एकादशी का व्रत करने से व्यक्ति के पाप और कष्ट दूर हो जाते हैं. ऐसा माना जाता है कि कामदा ब्रह्महत्या का व्रत रखने से ब्रह्महत्या और अनजाने में किए गए पापों से मुक्ति मिल जाती है. साथ ही इस व्रत को करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं|
हिन्दू पंचांग के अनुसार चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि 07 अप्रैल 2025 को रात्रि 08 बजे से प्रारंभ होगी तथा एकादशी तिथि 08 अप्रैल को रात्रि 09: 12 मिनट पर समाप्त होगी. उदया तिथि के अनुसार कामदा एकादशी 08 अप्रैल को मनाई जाएगी और इसका समापन 09 अप्रैल 2025 को होगा|
इन मंत्रों का करें जाप-
“ॐ नमो भगवते वासुदेवाय”
“ॐ नारायणाय विद्महे। वासुदेवाय धीमहि। तन्नो विष्णु प्रचोदयात्॥”
“ॐ लक्ष्मी नारायणाय नमः”
विश्वाधारं गगनसदृशं मेघवर्णं शुभाङ्गम्। लक्ष्मीकान्तं कमलनयनं योगिभिर्ध्यानगम्यम्। वन्दे विष्णुं भवभयहरं सर्वलोकैकनाथम्॥
इस मंत्रों का जाप करने से भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होती है और सभी मनोकामनाएं पूरी होती, करियर में सफलता मिलती है और जीवन की बाधाएं दूर होती हैं|
कामदा एकादशी का धार्मिक महत्व-
कामदा एकादशी के दिन इन मंत्रों का जाप करने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और आत्मविश्वास बढ़ता है.
इन मंत्रों का जाप करने से करियर में आने वाली बाधाएं दूर होती हैं.
कामदा एकादशी का व्रत करने से ब्रह्महत्या और अनजाने में किए हुए सभी पापों से मुक्ति मिलती है|

Leave Your Comment

Click to reload image