धर्म समाज

गुरुवार को करें ये उपाय, जीवन बनेगा खुशहाल

सप्ताह का गुरुवार का दिन भगवान विष्णु को समर्पित है। इस दिन श्री हरि की उपासना करने से जातक को मनोवांछित फलों की प्राप्ति होती है। वहीं गुरुवार को पूरा दिन, पूरी रात पार कर शुक्रवार सुबह 8 बजकर 21 मिनट तक ज्येष्ठा नक्षत्र रहेगा। ऐसे में गुरुवार और ज्येष्ठा नक्षत्र के शुभ संयोग में इन उपायों को जरूर करें। इन उपायों को करने से आपको समस्त समस्याओं का समाधान मिल जाएगा। तो यहां आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए कि गुरुवार और ज्येष्ठ नक्षत्र के संयोग में क्या उपाय करने चाहिए।
1. अगर गुरुवार आप किसी खास काम के लिए घर से बाहर जा रहे हैं, उदाहरण के लिए अगर आप अपने बच्चों का स्कूल या कॉलेज में एडमिशन करवाने जा रहे हैं या अपनी किसी बिजनेस मीटिंग के लिए जा रहे हैं या अन्य किसी काम से बाहर जा रहे हैं, तो गुरुवार के दिन फिटकरी से अपने दांत साफ करें। साथ ही नहाने के बाद किसी छोटी कन्या का आशीर्वाद लेकर उसे गिफ्ट के रूप में एक फूल दें या एक सिक्का दें।
2. अगर आप एक ही कंपनी में बहुत दिनों से नौकरी कर रहे हैं और आपकी आमदनी में लंबे समय से कोई बढ़ोतरी नहीं हो पा रही है, तो गुरुवार के दिन पूरा दिन अपने पास कोई तांबे से बनी हुई चीज रखें। चाहें फिर वह तांबे का छोटा-सा टुकड़ा ही क्यों न हो। गुरुवार तो पूरा दिन उस तांबे के टुकड़े को या तांबे से बनी किसी अन्य चीज को आपको अपने पास ही रखना है, कल से आप चाहें तो उसे अपने पास रख सकते हैं या अपने घर की तिजोरी में सुरक्षित रख सकते हैं।
3. अगर आपको लगता है कि आपके करीबी बिजनेस में आपको नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं, तो एक कटोरी हरे मोटे मूंग लेकर गुरुवार पूरा दिन नमक वाले पानी में भिगोएं और अगले दिन भिगोये हुए मूंग को नमक वाले पानी में से निकालकर, साफ पानी से धोकर किसी जानवर को खिलाएं।
4. अगर आप अपने अंदर योग्यता का संचार करना चाहते हैं और अपने बिजनेस में बढ़ोतरी करना चाहते हैं, तो गुरुवार के दिन आपको 4 मुखी रुद्राक्ष की विधि-पूर्वक पूजा करके उसे धारण करना चाहिए।
5. अगर बहन या बुआ के साथ आपके रिश्तों में अनबन बनी हुई है, तो गुरुवार के दिन आपको अपने भोजन में से एक रोटी निकालकर अलग रखनी चाहिए और उसके तीन हिस्से करने चाहिए। अब उन तीन हिस्सों में से एक हिस्सा गाय को खिला दें, एक हिस्सा कौवे के लिए रख दें और एक हिस्सा कुत्ते को खाने के लिए दें।
6. अगर आप गणित से संबंधित, यानि जोड़ घटा आदि से संबंधित विषय में कमजोर है, तो गुरुवार के दिन आपको स्टेशनरी का काम करने वाले किसी व्यक्ति को मिट्टी से बनी कोई चीज गिफ्ट करनी चाहिए और अगर उस चीज पर तोते का चित्र बना हो या फिर आपको मिट्टी से बना तोता ही मिल जाये, तो इससे अच्छा गिफ्ट और कोई नहीं होगा।
7. अगर आप अपनी व्यवसायिक यात्रा से अर्थ लाभ पाना चाहते हैं, अपनी फाइनेंशियल कंडिशन को बेहतर करना चाहते हैं, तो गुरुवार के दिन एक केसर की डिब्बी लेकर, उसे भगवान विष्णु के चरणों से लगाकर अपने पास रख लें और जब कभी आप किसी व्यवसायिक यात्रा से बाहर जायें, तो उस केसर से अपने माथे पर तिलक लगाकर जायें। लेकिन अगर आप केसर ना ले सकें, तो आप एक डिब्बी में सुखी हल्दी ले लें।
8. अगर आप आर्थिक रूप से अपने आपको मजबूत बनाना चाहते हैं, तो गुरुवार के दिन किसी दुर्गा मंदिर में जाकर हरे साबुत मूंग का दान करें और आर्थिक रूप से मजबूती पाने के लिए देवी मां से प्रार्थना करें। साथ ही उनके इस मंत्र का 5 बार जप करें। मंत्र इस प्रकार है- सर्व बाधा विनिर्मुक्तो धन धान्य सुतान्वितः। मनुष्यो मत् प्रसादेन भविष्यति न संशयः॥
9. अगर आप अपने घर को निगेटिव एनर्जी से बचाये रखना चाहते हैं, तो गुरुवार के दिन एक फिटकरी का टुकड़ा लेकर घर के मुख्य दरवाजे के पास रख दें और जब तक वह काला न पड़ जाये, उसे वहीं पर रखा रहने दें। बाद में उस फिटकरी के टुकड़े को फेंक दें।
10. अगर आप अपने जीवन में खुशियों का संचार करना चाहते हैं, तो उसके लिए गुरुवार के दिन आपको स्नान आदि के बाद, साफ कपड़े पहनकर सबसे पहले देवी मां के आगे हाथ जोड़कर प्रणाम करना चाहिए। फिर दाहिने हाथ में फूल लेकर देवी मां के आगे रखें और उन्हीं फूलों के ऊपर मिट्टी के एक दीपक में घी डालकर, रूई की बाती लगाकर ज्योत जलाएं। साथ ही देवी मां को लाल चुनरी चढ़ाएं।

Leave Your Comment

Click to reload image