धर्म समाज

शमी का पौधा घर में लेकर आता है बरकत, जानिए...इसके फायदे

हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को पूजनीय स्थान दिया गया है और इसलिए घरों में इसका नियमानुसार पूजन किया जाता है. शास्त्रों के अनुसार केवल तुलसी ही नहीं, बल्कि पीपल, केले और शमी के पेड़ों को भी पूजनीय माना गया है. जिस प्रकार पीपल और केला गुरु का प्रतिनिधित्व करते हैं. उसी प्रकार शमी का पौधा शनि ग्रह का प्रतिनिधित्व करता है. कहा जाता है कि यदि घर में शमी का पौधा लगाया जाए तो उससे शनि का प्रभाव काफी हद तक कम होता है. इसके अलावा भी शमी का पौधा कई फायदे प्रदान करता है|
शमी का पौधा घर में लगाने के फायदे-
शमी के पौधे को शनि ग्रह का कारक माना जाता है और शास्त्रों के मुताबिक इसे घर में लगाना बेहद शुभ होता है. तुलसी की तरह ही शमी के पौधे की पूजा करना बेहद लाभकारी होता है|
मान्यता है कि शमी के पौधे को घर में लगाने से शनि की दशा शांत होती है और इसलिए शनिवार के दिन शमी के पौध में घी का दीपक अवश्य लगाना चाहिए. शमी के पौधे को साक्षात शनि का रूप माना जाता है|
यदि किसी घर में आए दिन कलेश व कलह का माहौल रहता है वहां शमी के पौधे की पूजा अवश्य करनी चाहिए. कहा जाता है कि बुधवार के दिन शमी की पत्तियां भगवान गणेश को चढ़ानी चाहिए. इससे घर का माहौल अच्छा हेाता है. साथ ही घर पर आने वाली परेशानियों से भी छुटकारा भी मिलता है|
कहा जाता है कि प्रदोष काल में शमी के पौधे की पूजा करनी चाहिए. साथ ही उसकी जड़ों में जल अर्पित करने के बाद घी का दीपक जलाना चाहिए. इससे घर परिवार में सुख-शांति और समृद्धि का वास होता है|

Leave Your Comment

Click to reload image