इस एक दिन के उपाय से मिलेगा भगवान शिव का आशीर्वाद
29-Apr-2025 4:01:09 pm
1046
अगर आप किसी कारणवश 5 पशुपतिनाथ व्रत नहीं कर पा रहे हैं, तो सोमवार के दिन निम्न सरल उपाय करके भी भगवान शिव की विशेष कृपा प्राप्त कर सकते हैं. यह उपाय पशुपतिनाथ व्रत जैसा प्रभावी है, लेकिन यह एक ही दिन में पूरा होने वाला है. इसका प्रभाव बहुत शुभ होता है|
सोमवार का एक दिवसीय शिव उपाय-
पहले शिवलिंग को शुद्ध जल, दूध, दही, घी और शहद से स्नान कराएं, जिसे पंचामृत अभिषेक कहा जाता है. पुनः स्वच्छ जल से स्नान कराकर बेलपत्र, सफेद पुष्प और चंदन अर्पित करें. तत्पश्चात “ॐ नमः शिवाय” मंत्र का 108 बार जाप करें अथवा “महामृत्युंजय मंत्र” का 11 बार जाप करें. इसके बाद शिव चालीसा या शिव आरती गाएं और सच्चे मन से अपनी इच्छाओं की पूर्ति के लिए प्रार्थना करें|
सोमवार के दिन यदि संभव हो तो व्रत रखें या केवल फलाहार करें. यदि पूर्ण उपवास कठिन हो, तो सात्विक भोजन करें और दिनभर संयम, शांति और सकारात्मकता बनाए रखें. इस दिन झूठ बोलने, क्रोध करने और कटु वचन बोलने से बचना चाहिए. भगवान शिव को बेलपत्र, आक के फूल और चंदन अत्यंत प्रिय हैं, अतः इन्हें अर्पित करना अत्यंत फलदायक होता है|
यह एक दिवसीय सरल साधना विशेष रूप से स्वास्थ्य, मानसिक शांति, पारिवारिक सुख, करियर में उन्नति और ऋण मुक्ति के लिए अत्यंत प्रभावी मानी जाती है. श्रद्धा और भक्ति के साथ किया गया यह उपाय भगवान शिव को शीघ्र प्रसन्न करता है. सच्चे हृदय से की गई भक्ति कभी निष्फल नहीं जाती. अतः यदि आप नियमित व्रत नहीं कर पा रहे हैं तो सोमवार के दिन यह छोटा सा उपाय अवश्य करें और शिव कृपा का अनुभव करें|