भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए आज के ही दिन करें ये उपाय
11-Apr-2022 1:37:03 pm
907
हिंदू धर्म में सोमवार का भगवान शिव यानि भोलेनाथ को समर्पित है.इस दिन भगवान शिव की विधि-विधान से पूजा की जाती है. मान्यता है कि भगवान शिव की पूजा करने पर उनके साथ माता पार्वती भी प्रसन्न होती हैं. इस दिन महिलाएं व्रत भी रखती है और अपनी मनोकामना को पूरा करने का आशीर्वाद भी मांगती हैं.ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक सोमवार के दिन यदि कुछ विशेष उपाय किए जाएं तो भगवान शिव की कृपा बनी रहती है. साथ ही ही घर में सुख-समृद्धि का वास होता है. यहां हम सोमवान को किए जाने वाले विशेष उपाय बता रहे हैं.
सोमवार के दिन जरूर करें ये उपाय
- भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए सोमवार के दिन सफेद, हरे, पीले, लाल या आसमानी रंग के वस्त्र घारण कर पूजा करें.
- पूजा में भगवान शिव अक्षत यानि चावल अर्पित करें. लेकिन ध्यान रखें चावल को कोई भी दाना खंडित यानि टूटा हुआ नहीं होना चाहिए.
- भगवान शिव को चंदन, बेल पत्र, धतूरा और गंगाजल अर्पित करें. इससे भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और अपनी कृपा बरसाते है।.
- यदि आपके जीवन में धन संबंधी संकट चल रहा है तो सोमवार के दिन शिव रक्षा स्त्रोत का पाठ करना लाभकारी होगा.