धर्म समाज

गुरु तेग बहादुर की जयंती आज

गुरु तेग बहादुर की जयंती आज, जाने उन से जुडी कुछ खास बातें Subhi21 April 2022 9:20 AM x सिख धर्म के नौवें गुरु श्री तेग बहादुर साहिब का 400वां प्रकाश पर्व 21 अप्रैल, गुरुवार को मनाया जा रहा है। गुरु तेज बहादुर का जन्म वैशाख मास की कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि को पंजाब के अमृतसर में हुआ था। सिख धर्म के नौवें गुरु श्री तेग बहादुर साहिब का 400वां प्रकाश पर्व 21 अप्रैल, गुरुवार को मनाया जा रहा है। गुरु तेज बहादुर का जन्म वैशाख मास की कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि को पंजाब के अमृतसर में हुआ था। तेज बहादुर जी के बचपन का नाम त्यागमल था।

उनके पिता का नाम गुरु हरगोबिंद सिंह था। गुरु श्री तेग बहादुर साहिब, हगोविंद के पांचवें पुत्र थे और सिखों के आठवें गुरु हरिकृष्ण राय के निधन के बाद उनको गुरु बनाया गया। इन्होंने आनंदपुर साहिब का निर्माण किया और यहीं पर रहने लगे थे।  मुगलों के खिलाफ युद्ध- गुरु तेगबहादुर जी बचपन से ही निडर थे। मात्र 14 वर्ष की आयु में पिता के साथ उन्होंने मुगलों के खिलाफ युद्ध में अपनी वीरता का परिचय दिया था। उनकी वीरता से प्रभावित होकर ही उनके पिता ने नाम तेग बहादुर रखा था और एक तलवार भेंट की थी। गुरु तेग बहादुर ने औरंगजेब की तमाम कोशिशों के बाद भी इस्लाम कुबूल नहीं किया था। तब तेग बहादुर साहिब ने कहा था कि वह शीश कटा सकते हैं लेकिन अपने केश (बाल) नहीं। गुरु तेग बहादुर ने जब किसी भी हाल में इस्लाम स्वीकार नहीं किया तो औरंगजेब ने उनका शीश कटवा दिया था।

 

Leave Your Comment

Click to reload image