धर्म समाज

आज धूमधाम से मनेगी ईद

अल्लाह अपने बंदों को 30 रोजा का इनाम ईद के रूप में देता है। ईद प्यार, मोहब्बत और खुशियों का त्योहार है। सभी लोग आपसी गिले शिकवे मिटा कर मिलजुल इस त्योहार को मनाते हैं। ईद से एक दिन पहले सभी चांद रात के दिन ईद के चांद का दीदार करते हैं। सउदी अरेबिया में ईद के एक दिन बाद भारत में ईद मनाई जाती है। रविवार को ईद का चांद का नहीं दिखा, इसलिए मंगलवार को ईद मनाई जाएगी। इस दिन लोग अपने से छोटों को ईदी देते हैं। इस दिन लोग एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद देते हैं।
 
आप भी इस मोके पर दें अपनों शुभकामना संदेश आए, कभी ना दूर हो आपके चहरे से मुस्कान, हर दिन ऐसे मेहमान बनकर आए. चांद रात मुबारक ! आज के दिन चारो और खुशियों की फ़िज़ा है आई हर कोई कर रहा है सजदा खुदा को, अपनों को दे रहा ईदी आपको भी मुबारक को ये ईद रात को नया चांद मुबारक, चांद को चांदनी मुबारक, फलक को सितारे मुबारक, सितारों को बुलंदी मुबारक, और आपको चांद रात मुबारक प्यार व भाईचारे से भरपूर इन मैसेज से अपनों को भेजें ईद की मुबारकबाद अपनों को इस चुनिंदा मैसेज से भेजें अक्षय तृतीया की बधाई अपनों को इस चुनिंदा मैसेज से भेजें अक्षय तृतीया की बधाई आप का हर दिन ईद के दिन से कम न हो आप का हर दिन ईद के दिन से कम न हो विष्णु भगवान की पूजा, इन चीजों का दान बदल देगा दुर्भाग्य को सौभाग्य मे विष्णु भगवान की पूजा, इन चीजों का दान बदल देगा दुर्भाग्य को सौभाग्य मे
 

 

 

Leave Your Comment

Click to reload image