सोशल मीडिया

आज आशा पारेख,अजय देवगन समेत कई फिल्मी हस्तियों को मिलेगा नेशनल फिल्म अवार्ड

 नई दिल्ली (आईएएनएस) :-  68वें नेशनल फिल्म अवॉर्डस शुक्रवार को दिल्ली में दिए जाएंगे। फिल्मी जगत की हस्तियों को अलग-अलग कैटेगरी में ये अवॉर्डस दिए जाएंगे। इनमें अजय देवगन और आशा पारेख जैसी हस्तियां शामिल हैं। सभी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अपने हाथों से सम्मानित करेंगी।

 
68वें नेशनल फिल्म अवॉर्डस की घोषणा इस साल जुलाई में की गई थी। अभिनेता अजय देवगन और सूर्या को बेस्ट एक्टर अवॉर्ड के लिए चुना गया था। इसी समारोह में बीते जमाने की मशहूर अभिनेत्री आशा पारेख को भी दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। बेस्ट हिंदी फीचर फिल्म के लिए सोरारई पोट्रु को तो बेस्ट अभिनेत्री का पुरस्कार अपर्णा बालामुरली को साउथ फिल्म के लिए दिया जाएगा।
 
गौरतलब है कि ये नेशनल अवॉर्डस 2020 के लिए दिए जाएंगे। कोरोना और फिर लॉकडाउन के कारण यह समारोह पहले नहीं हो पाया था। हर साल यह कार्यक्रम फिल्म समारोह निदेशालय द्वारा आयोजित किया जाता है। जो कि सूचना और प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत आता है।

 

Leave Your Comment

Click to reload image