प्रचार से पहले सीएम बघेल ने किया tweet , hashtag #कामVsकांड
रायपुर/कांकेर @झूठा-सच :-भानूप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव में सियासत तेज होगई हैं। चुनावी प्रचार में अब स्टार प्रचारकों की एंट्री हो रही है। आज से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भानुप्रतापपुर उपचुनाव की चुनावी सभा में उतर रहे हैं । लेकिन इस चुनावी सभा के पहले उन्होंने भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने #कामVsकांड हेस्टैग के साथ सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है।सोशल मीडिया पर उन्होंने आगे लिखा कि एक तरफ आदिवासी हित, जनहित में किए हमारे #काम चर्चा के विषय हैं, तो दूसरी ओर भाजपा प्रत्याशी के कुछ #कांड।#कामVSकांड
आज भानुप्रतापपुर वि.स उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती सावित्री मंडावी जी के समर्थन में कोडेखुरसी, भानुप्रतापपुर, पुरी और टंहकापार में जनसभा संबोधित करूँगा।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 30, 2022
एक तरफ आदिवासी हित, जनहित में किए हमारे #काम चर्चा के विषय हैं, तो दूसरी ओर भाजपा प्रत्याशी के कुछ #कांड।#कामVSकांड
आज भानुप्रतापपुर वि.स उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती सावित्री मंडावी के समर्थन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मैराथन चुनावी सभा लेंगे । इसके लिए मुख्यमंत्री बघेल ने 3 दिन का वक्त तय किया है। जिसके, तहत वे चार जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं 1 दिसंबर और 3 दिसंबर को भी भानुप्रतापपुर में अलग-अलग चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।