सोशल मीडिया

रेप और हत्या का दोषी राम रहीम का तलवार से केक काटने का ये वीडियो हुआ वायरल..पढ़े पूरी खबर

 बिनौली (बागपत):  डेरा सच्‍चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम 40 दिन की पैरोल मिलने के बाद बागपत के बरनावा आश्रम में है. इस बीच उसका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह तलवार से केक काटते नजर आ रहा है.वहीं अपनी जमानत अर्जी में डेरा प्रमुख ने कहा है कि वह 25 जनवरी को डेरा के पूर्व प्रमुख शाह सतनाम सिंह की जयंती समारोह में शरीक होना चाहते हैं। वायरल वीडियो में राम रहीम को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि 'इस तरह का जश्न मनाने का मौका पांच वर्षों के बाद मिला है। इसलिए मुझे कम से कम पांच केक काटना चाहिए। यह अभी पहला केक है।'

सीएम खट्टर ने कहा- हस्तक्षेप नहीं करेंगे

दूसरी ओर राम रहीम के पैरोल पर जब हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर से पत्रकारों ने पूछा तो उनका जवाब साफ था कि हस्तक्षेप नहीं करेंगे यह उनका अधिकार है। उन्होंने कहा कि नियम और कानून के दायरे में ही राम रहीम को परोल मिली है। उन्हें नहीं पता कि डेरा सच्चा सौदा के मुखिया को परोल मिली है, हां यदि ऐसा है तो निश्चित तौर पर नियमों का पालन हुआ होगा।

बता दे कि राम रहीम गत 21 जनवरी को रोहतक जेल से रिहा हुए। हालांकि, जेल से उनकी रिहाई पर विपक्ष ने सवाल उठाए हैं। इससे पहले डेरा प्रमुख को गत नवंबर में पैरोल मिली थी |राम रहीम को अपनी दो शिष्याओं से रेप का दोषी पाए जाने पर उन्हें 20 साल की सजा हुई है। शनिवार को पैरोल पर बाहर आए डेरा प्रमुख बागपत स्थित अपने बरनावा आश्रम गए।

  अगस्त 2017 में राम रहीम को हुई थी सजा

बता दें कि सार्वजनिक रूप से हथियारों का प्रदर्शन आर्म्स एक्ट के तहत प्रतिबंधित है। बीते 14 महीनों में राम रहीम चौथी बार और तीन महीनों में दूसरी बार जेल से बाहर आए हैं। बीते अक्टूबर में उन्हें 40 दिनों की पैरोल मिली थी। जेल से उनकी रिहाई को हरियाणा के चुनावों से जोड़कर देखा जाता है। पंजाब एवं हरियाणा में डेरा प्रमुख का काफी ज्यादा प्रभाव माना जाता है और यहां लाखों की संख्या में उनके प्रशंसक हैं। सीबीआई की एक विशेष अदालत ने उन्हें अपनी दो शिष्याओं से रेप करने का दोषी पाया और अगस्त 2017 में उन्हें सजा सुनाई।

 

 

Leave Your Comment

Click to reload image