सोशल मीडिया

एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने बहन समीक्षा संग करवाया बोल्ड फोटोशूट, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर की बहन समीक्षा पेडनेकर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से लेटेस्ट फोटोशूट की फोटो शेयर किया है। इस फोटोशूट में समीक्षा अपनी बहन एक्ट्रेस भूमि के साथ पोज देती दिख रही हैं। इन दोनों बहनों को एकसाथ एक फोटो फ्रेम में देखकर इनके चाहने वाले बेहद खुश हैं। वहीं इन दोनों बहनों के एक जैसे लुक को देखकर यूजर्स इन्हें 'सीता-गीता' और 'जिरोक्स कॉपी' कहकर बुलाया है। 


इंस्टाग्राम पोस्ट में समीक्षा कैप्शन में फैंस से सवाल करते हुए लिखती हैं 'क्या हम जुड़वां हैं?'  हैरानी की बात ये हैं कि इस क्लोजअप फोटो में दोनों बहने वाकई में ट्विन्स लग रही हैं। वहीं फैंस भी समीक्षा के सवाल का जवाब देते हुए रेड हॉर्ट इमोजीस के साथ 'हां ' में दिया है। इंस्टाग्राम पर समीक्षा का पोस्ट वायरल हो चुका है। 
 

एक फैन ने सक्षीका की पोस्ट पर कॉमेंट करते हुए लिखा,सीता-गीता की तरह एकदम सुंदर, एक दूजे ने लिखा, ये फोटो मिरर लगा रहा..आप दोनों एक दूसरे के अपोजिट में ऐसे खड़ी हैं जैसे किसी मिरर सामने हो। इसके अलावा फैंस ब्यूटीफूल, अमेजिंग, स्टंनर, क्विन, क्यूट आदि शब्द लिखकर इनकी तारीफ कर रहे हैं। फोटो में दोनों बहने पिंग आउटफिट में नजर आ रही हैं। फोटो में दोनों का मेकअप और अपीरियंस एक जैसा ही लग रहा है।

समीक्षा पेडनेकर इससे पहले भी भूमि का साथ अपनी फोटो शेयर वाहवाही लूट चुकी हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि समीक्षा पेशे से एक वकील हैं। हालांकि वह सोशल मीडिया खासा एक्टिव हैं। भूमि और समीक्षा एक दूसरे से इतना मेल खाती हैं कि कई मौकों पर ये बता पाना मुश्किल हो जाता है कि कौन भूमि है और कौन समीक्षा। दोनों का कई मौकों पर एक जैसा आफटफिट पहनकर अपने चाहने वालों को चौंका चुकी हैं।  

अब भूमि के काम की बात करें तो आखिरी बार उन्हें फिल्म दुर्गामती में नजर आई थीं। ये अनुष्का शेट्टी की साउथ की फिल्म भागमती का सीक्वल थी। इस फिल्म को अमेजन प्राइम पर रिलीज किया गया था। अब 'बधाई हो' के सीक्वल 'बधाई दो' में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में भूमि पेडनेकर के साथ राजकुमार राव लीड रोल में होंगे। भूमि ने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। इसके बाद वह अक्षय कुमार के संग 'रक्षाबंधन' में दिखाई देंगी।
 

 

 

Leave Your Comment

Click to reload image