सोशल मीडिया

बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आई काजल अग्रवाल

साउथ फिल्मों से लेकर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी दमदार एक्टिंग से खास पहचान बनाने वाली काजल अग्रवाल प्रेग्नेंट हैं. काजल अग्रवाल  की प्रेग्नेंसी की खबर उनके पति गौतम किचलू ने कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया पर दी थी अब काजल अग्रवाल ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए कई तस्वीरें अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं, जो खूब वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में काजल एथनिक लुक में नजर आईं. इन तस्वीरों में उन्होंने बेबी बंप फ्लॉन्ट किया. आपको बता दें कि काजल ने मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर फोटोज शेयर की जिसमें उनका लुक देखने लायक है.तस्वीर की बात करें तो काजल ने सलवार सूट के साथ चोकर नेकलेस पहना हुआ है. साथ ही उन्होंने अपने फैंस को मकर संक्रांति की बधाई देते हुए प्यारा सा मैसेज भी शेयर किया है. काजल ने अपने पोस्ट में लिखा,'यह मकर संक्रांति / माघ बिहू / लोहड़ी / पोंगल / उत्तरायण आपकी जिंदगी को आनंद, खुशी, प्यार से भर दे.आपके परिवार को पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं.

 

 

 

आपको बता दें कि काजल अग्रवाल सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी और अपने पति की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर भी काजल ने बेहद खूबसरत तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उनका लुक देखने लायक है. फैंस को भी काजल की तस्वीरें काफी ज्यादा पसंद आ रही हैं और इसी का नतीजा है कि यह न्यूज लिखे जाने तक काजल की तस्वीर पर अब तक 5 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं.वर्कफ्रंट की बात करें तो काजल अग्रवाल कोराटाला शिवा की फिल्म 'आचार्य' में मेगास्टार चिरंजीवी के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करती नजर आएंगी. इस फिल्म में चिरंजीवी मुख्य किरदार में हैं. राम चरण और पूजा हेगड़े भी फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म 4 फरवरी को रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना की वजह से फिलहाल इसकी रिलीज डेट टाल दी गई है | 
 

Leave Your Comment

Click to reload image