सोशल मीडिया

मोनालिसा ने पति के साथ लगाए ठुमके, देखें विडियो

बॉलीवुड के सुपरस्टार एक्टर गोविंदा भले ही अब फिल्मों से दूर रहने लगे हैं. लेकिन, उनकी एक झलक पाना फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है और उनका कभी किसी इवेंट में शिरकत करना तो ईद के चांद के बराबर होता है. लोग उनके गानों को आज भी सुनते हैं तो झूम उठते हैं. गोविंदा अपने डांस के लिए भी जाने जाते हैं. वो खुद तो नाचते हैं और दूसरों को भी नचाते हैं. ऐसे में अब उनके ऑल टाइम फेवरेट सॉन्ग 'मैं तो रस्ते से जा रहा था' पर मोनालिसा ने अपने पति विक्रांत के साथ शानदार स्टेप्स दिखाए हैं.गोविंदा के गाने 'मैं तो रस्ते से जा रहा था' पर पति के साथ ठुमके लगाते हुए वीडियो को एक्ट्रेस मोनालिसा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि गाने के बीच के लिरिक्स पर दोनों जमकर ठुमके लगाते हैं और दोनों गोविंदा  के डांस स्टेप्स को कॉपी कर रहे हैं. इसमें साफ तौर से देख सकते हैं कि कपल उनके गाने और डांस स्टेप्स को खूब इन्जॉय कर रहा है. इनके डांस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 5 लाख से ज्यादा व्यूज और करीब 50 हजार लोगों ने लाइक किया है. फैंस अपनी चहेती का डांस देखकर उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

कई महीनों से बिजी थे विक्रांत-मोनालिसा विक्रांत और मोनालिसा  कई महीनों के बाद साथ में दिखे हैं और रील वीडियो बनाकर शेयर किया है. अपने फेवरेट कपल को इस तरह साथ देखकर फैंस की खुशी ठिकाना नहीं है. दोनों काफी समय से अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में बिजी थी. इसलिए साथ में नहीं रह पा रहे थे और फैंस के लिए साथ में रील वीडियोज नहीं बना पा रहे थे.फिल्म 'कुली नंबर 1' का है गाना आपको बता दें कि गोविंदा का गाना 'मैं तो रस्ते से जा रहा था' उनकी फिल्म 'कुली नंबर 1' का है. इसमें उनके अपोजिट करिश्मा कपूर ने लीड रोल प्ले किया था और इस गाने को भी दोनों बेहतरीन कलाकारों पर ही फिल्माया गया था. ये एक कॉमेडी और एंटरटेनिंग मूवी है. इसमें दोनों ने अपने डांस स्टेप्स और कमाल की कैमिस्ट्री से फैंस को दीवाना बना लिया था. गोविंदा का ये ऑल टाइम फेवरेट सॉन्ग है, जो चाहे जब बज जाए तो लोग इस पर झूमने पर मजबूर हो जाते हैं. 'कुली नंबर 1'  गोविंदा और करिश्मा कपूर की हिट फिल्मों में से एक है | 
 

 

Leave Your Comment

Click to reload image