सोशल मीडिया

शमिता शेट्टी ने किया शादी का ऐलान

शमिता शेट्टी ने हाल ही में अपना 43वां जन्मदिन मनाया है. अपने बर्थडे के मौके पर वो राकेश बापट पर खूब प्यार लुटाती नजर आईं और राकेश भी उनके साथ खड़े नजर आए. अब शमिता शेट्टी शादी करने का मन बना रही हैं और इस बात का खुलासा उन्होंने हाल के इंटरव्यू में किया. शमिता ने दिया इंटरव्यू बॉलीवुड अभिनेत्री शमिता शेट्टी इन दिनों अभिनेता राकेश बापट के साथ अपने रिश्ते को लेकर खूब सुर्खियों में हैं. राकेश 'बिग बॉस ओटीटी' के एक्स कंटेस्टेंट भी रह चुके हैं. वहीं अब अभिनेत्री ने राकेश के साथ उनके रिश्ते और शादी के बारे में बताते हुए एक इंटरव्यू दिया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि वो अब जल्द ही राकेश के साथ शादी करना चाहती हैं.

इसी साल करेंगी शादी हाल ही में शमिता शेट्टी  ने 'ई-टाइम्स' से बातचीत की है. उन्होंने बताया कि वो राकेश बापट के साथ अपना रिश्ता काफी एंजॉय कर रही हैं. उन्होंने कहा, 'मेरी इस साल शादी हो रही है और ब्रह्मांड को ये सुनिश्चित करना होगा कि, मैं इसी साल शादी कर लूं. कोरोना महामारी के दौरान मुझे ये समझ आया कि मैं कितनी अकेली थी'. परिवार बढ़ाएंगी शमिता अभिनेत्री ने आगे कहा 'मैं काफी समय से सिंगल हूं और अब तक मैं अपनी जिंदगी अपने हिसाब से जीती आईं हूं. इससे पहले मुझे पार्टनर नहीं मिला, लेकिन मुझे खुशी है कि अब मेरे साथ भी कोई है. आगे देखते हैं ये कब तक चलता है. लेकिन हां, मैं अब घर बसाना चाहती हूं और अपना परिवार आगे बढ़ाना चाहती हूं'.

शमिता ने रिश्ते को दिया समय इस दौरान शमिता शेट्टी ने राकेश के साथ अपने रिश्ते को लेकर भी बात की और उन्होंने कहा, 'मैं बिग बॉस 15 के समय राकेश से दूर रही थी. इसकी वजह से मैं सोचती थी कि, क्या अभी भी वो मेरे बॉयफ्रेंड हैं? मुझे लगता था कि 3-4 महीने लोगों के बदलने के लिए काफी लंबा समय होता है. इसलिए मैं सभी लोगों से पूछती रहती थी कि, क्या वो अब भी मेरे बॉयफ्रेंड हैं? या फिर वो आगे बढ़ गए हैं? क्योंकि मुझे समझ नहीं आता था कि अगर वो आगे बढ़ गए, तो मैं क्या करूंगी' | 
 

Leave Your Comment

Click to reload image