सोशल मीडिया

नासिक के रामकुंडो में विसर्जित की गई लता मंगेशकर की अस्थियां

स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने 6 फरवरी को दुनिया को अलविदा कह दिया था, करीब महीने पर अस्पताल में रहने के बाद वो जिंदगी और मौत की जंग हार गई थी, ऐसे में उनके जाने से एक सुनहरे युग का अंत हो गया। सोमवार यानी 7 फरवरी को लता मंगेशकर के भतीजे आदिनाथ उनकी अस्थियां लेने शिवाजी पार्क पहुंचे थे, जहां पर उनका अंतिम संस्कार हुआ था. आपको बता दें कि पूरे विधि विधान के बाद लता मंगेशकर की अस्थियों को 3 कलश में रखकर आदिनाथ का सौंप दिया गया है. तीन कलश में इसलिए क्योंकि उन्हें तीन जगहों पर प्रवाहित किया जाएगा, जिसमें से एक नाशि, काशी और हरिद्वार है. ऐसे में सबसे पहले लता दीदी का परिवार नासकि पहुंचा है ( जहां पर उन्होंने पूरे विधि के साथ अस्थियां को प्रवाहित किया है.

लता मंगेशकरकी अस्थियां गुरुवार को नासिक स्थित गोदावरी में विसर्जित की गईं, इस दौरान उनके भीतेज आदिनाथ ने धार्मिक रीति-रिवाज के मुताबिक कलश से अस्थियां नदी में प्रवाहित कीं हैं. बता दें कि लता जी का अस्थि विसर्जन नासिक के रामकुंड में किया जाएगा. इसकी कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

बता दें कि लताजी को मुखाग्नि उनके भाई हृदयनाथ मंगेशकर ने दी थी, वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक लता मंगेशकर की अस्थियों के एक कलश को काशी में गंगा में विसर्जित किया जाएगा. इस दौरान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित रह सकते हैं. लेकिन अभी इस बारे में मंगेशकर परिवार की ओर से कुछ भी अपडेट नहीं आया है. वहीं हरिद्वार में भी लता मंगेशकर की अस्थियों के एक कलश का विसर्जन किया जा सकता है | 

 

Leave Your Comment

Click to reload image