सोशल मीडिया

दीपिका पादुकोण नजर आईं पहनें क्वीन ऑफ पॉप बियॉन्सेका आउटफिट

बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और फैशनेबल एक्ट्रेस में से एक दीपिका पादुकोण इन दिनों अपने लुक से फैंस को हैरान कर रही हैं. फिल्म 'ग्रहणियां' के प्रमोशन के दौरान दीपिका का एक से बढ़कर एक बोल्ड और ग्लैमरस लुक फैंस के होश उड़ा रहा है. दीपिका का ये सिजलिंग डेनिम बॉडीसूट इन दिनों सुर्खियों में है. दीपिका पादुकोण के इस डेनिम बॉडीसूट में हाई कट्स नजर आ रहे हैं जो उनके लुक में चार चांद लगा रहे हैं. हालांकि दीपिका का ये लेटेस्ट कमाल का लुक हॉलीवुड सेलेब से कॉपी किया गया है। दरअसल दीपिका पादुकोण का लेटेस्ट डेनिम लुक काफी हद तक मशहूर पॉप सिंगर बेयॉन्से नोल्स से मिलता-जुलता है। तो एक नजर आप दोनों के डेनिम आउटफिट पर और बताएं कि आपको किसका लुक ज्यादा पसंद आया।
 
फैंस दीपिका पादुकोण की खूबसूरती और उनके स्टाइल स्टेटमेंट के कायल हैं। दीपिका पादुकोण एक बार फिर अपने ग्लैमरस और हॉट डेनिम लुक को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में दीपिका पादुकोण अपनी फिल्म 'घेरियां' के प्रमोशन के दौरान डेनिम बॉडी सूट पहने नजर आईं। एक और फैशन स्टेटमेंट बनाते हुए दीपिका ने ब्लू कलर का हाई कट डेनिम बॉडी सूट पहना हुआ है। दीपिका पादुकोण अपने इस लुक में कहर ढा रही हैं. लेकिन फैशन को फॉलो करने वाले लोगों को ये जरूर पता होगा कि ग्लैमर इंडस्ट्री में डेनिम का ये लुक कोई नया नहीं है. इससे पहले मशहूर पॉप सिंगर बियॉन्से नोल्स ने अगस्त में भी ऐसा ही लुक कैरी किया था। जहां दीपिका के कट डिजाइन उनके बॉडीसूट पर दिखाई दे रहे हैं, वहीं बेयॉन्से नोल्स ने उनकी ड्रेस को कट आउट पेंट से सजाया है
 
दीपिका और बियॉन्से पहले भी इसी तरह के आउटफिट में नजर आए थे साल 2018 में भी एक बार पहले भी मशहूर पॉप सिंगर बेयोंसे और दीपिका पादुकोण का लुक बिल्कुल एक जैसा ही नजर आया था. बेयॉन्से ने तब सुर्खियां बटोरीं जब उन्होंने गुलाबी रंग का गाउन पहनकर मंच पर प्रस्तुति दी। इससे पहले दीपिका पादुकोण फैन्स के कान्स फिल्म फेस्टिवल के दौरान इसी तरह की ड्रेस पहने नजर आई थीं। बीते दिनों दोनों पिंक कलर की एक जैसी ड्रेस की वजह से सुर्खियों में रह चुके हैं। फैशन इंडस्ट्री में एक बार फिर दीपिका पादुकोण और बियॉन्से नोल्स की वही ड्रेस चर्चा का विषय बन गई है।
 

Leave Your Comment

Click to reload image