सोशल मीडिया

VIDEO: 125 साल के स्वामी की सेहत देखकर अक्षय कुमार रह गए दंग

सोमवार को राष्ट्रपति भवन के दरबार हॉल में स्वामी शिवानंद को पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया. 125 साल के स्वामी की सेहत देखकर खुद अक्षय कुमार भी दंग  रह गए. सोशल मीडिया पर उनका वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'वें 126 साल के हैं और इतनी अच्छी सेहत! अनेकों प्रणाम स्वामी जी. ये वीडियो देखकर मन खुश हो गया. |
 
 
 

Leave Your Comment

Click to reload image