सोशल मीडिया

रणबीर कपुर और आलिया भट्ट शादी के बंधन में बंधेगे, शुरू हुई हल्दी सेरेमनी

 बॉलीवुड के मशहूर स्टार कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट आज यानी 14 अप्रैल को शादी के बंधन में बंध जाएंगे। पंजाबी रीति- रिवाज से होने वाली इस शादी की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। साथ ही अपनी शादी को सुपर सिक्रेट बनाए रखने के लिए दोनों ही कलाकारों और उनके परिवार की तरफ से सुरक्षा काफी कड़े इंतजाम किए गए हैं। 


ऐसे में फैंस को रणबीर और आलिया का इस बहुप्रतीक्षित शादी की झलक पाने के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा।इन दिनों स्टार कपल्स द्वारा अपनी शादी को सिक्रेट रखने का चलन सा हो गया है। इसी क्रम में अब आलिया और रणबीर की शादी में भी इसके मद्देनजर कड़े सुरक्षा के इंतेजाम किए गए हैं। जानकारी के मुताबिक वेडिंग वेन्यू पर 200 बाउंसर मौजूद रहेंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शादी के बंधन में बंधने वाले रणबीर और आलिया आज दोपहर 2 बजे अपने परिवार और दोस्तों के सामने सात फेरे लेंगे।पहले आई खबरों के मुताबिक रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की रिसेप्शन पार्टी मुंबई के ताज कोलाबा में होने वाली थी। लेकिन अब हाल ही में सामने आ रही खबरों के मुताबिक अब रिसेप्शन वास्तु में ही 16 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा।रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपने इस दिन पर अभिनेत्री आलिया भट्ट का मेकअप मिकी कॉन्ट्रैक्टर करेंगे। 

इसके अलावा शादी के लिए रणबीर और आलिया के मेकअप और हेयरस्टाइल का ख्याल रखा जाएगा।रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की हल्दी सेरेमनी पूरी हो गई है। इस सेरेमनी में नीतू कपूर, शाहीन भट्ट, सोनी राजदान और रिद्धिमा कपूर साहनी शामिल हुए थे।निजी समारोह में शादी करने के बाद आलिया भट्ट और रणबीर कपूर 16 और 17 अप्रैल को ताज कोलाबा में अपने दोस्तों के लिए दो ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन आयोजित करेंगे।
 
 

Leave Your Comment

Click to reload image