खेल

टोक्यो ओलंपिक की तैराकी प्रतियोगिता में रिले स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता

टोक्यो ओलंपिक :- ब्रिटेन ने बुधवार को टोक्यो ओलंपिक की तैराकी प्रतियोगिता में रिले स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता जबकि अमेरिकी टीम पोडियम पर भी जगह नहीं बना पाई। ब्रिटेन ने दबदबा बनाते हुए पुरुष चार गुणा 200 मीटर फ्रीस्टाइल में जीत दर्ज की। टीम में 200 मीटर फ्रीस्टाइल के स्वर्ण पदक विजेता टॉम डीन, 200 मीटर के रजत पदक विजेता डंकन स्कॉट, तीन बार के ओलंपिक पदक विजेता जेम्स गाय और 18 साल के मैथ्यू रिचर्ड्स शामिल थे। ब्रिटेन की टीम ने छह मिनट 58.58 सेकेंड से खिताब जीता लेकिन मामूली अंतर से विश्व रिकॉर्ड बनाने से चूक गई। अमेरिका ने रोम में 2009 में विश्व चैंपियनशिप में छह मिनट 58.55 सेकेंड का समय लिया था। अमेरिका टीम तैराकी के अपने गौरवपूर्ण इतिहास में रिले में हिस्सा लेते हुए पहली बार पदक जीतने में विफल रही। कीरन स्मिथ, ड्रयू किबलर, जैक ऐपल और टाउनले हास की अमेरिकी जोड़ी ने सात मिनट 3.24 सेकेंड का समय लिया और क्रमश: रजत और कांस्य पदक जीतने वाली रूस और आस्ट्रेलिया की टीम से भी पीछे रही। इस नतीजे से अमेरिका के महान तैराक माइकल फेल्प्स काफी नाराज दिखे जो अपने करियर के दौरान खिताब जीतने वाली कई रिले टीमों का हिस्सा रहे और तोक्यो एक्वाटिक्स सेंटर में टेलीविजन कमेंटेटर के रूप में मौजूद हैं।

Leave Your Comment

Click to reload image