दुनिया-जगत

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस से यूक्रेन पर हमले रोकने की अपील की

World : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस से यूक्रेन पर हमले रोकने की अपील की है और इशारों में कहा कि यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की शांति समझौते के लिए कुछ रियायतें देने को तैयार हो सकते हैं। न्यू जर्सी में पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि उनकी ज़ेलेंस्की से वैटिकन में मुलाकात सकारात्मक रही।
क्राइमिया को लेकर पूछे गए सवाल पर ट्रंप ने पूर्ववर्ती अमेरिकी सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि यह इलाका रूस ने ओबामा और बाइडन के दौर में बिना संघर्ष के कब्जा किया था। उन्होंने इसे "बाइडन की लड़ाई" बताया और कहा कि वे समाधान के प्रयास में जुटे हैं।
ट्रंप ने पुतिन को भी कड़ी चेतावनी दी और कहा कि आम लोगों पर हमले का कोई औचित्य नहीं। उधर रूस ने सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की बात दोहराई है, लेकिन कीव में हुए हालिया हमलों में नागरिकों की मौत की खबरें आई हैं।

Leave Your Comment

Click to reload image