पाकिस्तान से युद्ध जैसे हालात...भारत को अमेरिका से मिला ग्रीन सिग्नल
06-May-2025 3:25:04 pm
1185
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत को आतंकवाद के खिलाफ दुनियाभर से समर्थन मिल रहा है. अब अमेरिका ने भी डंके की चोट पर भारत का साथ देने का वादा कर दिया है.
अमेरिकी संसद के स्पीकर माइक जॉनसन ने कहा कि भारत को हर हाल में आतंकवाद के खिलाफ खड़ा होना होगा. हम भारत का साथ देने का हर मुमकिन प्रयास करेंगे. ट्रंप प्रशासन आतंकवाद से निपटने के लिए भारत को हर संसाधन मुहैया कराएगा.
उन्होंने कहा कि अमेरिका हर वो कोशिश करेगा, जो वो कर सकता है. मुझे लगता है कि रिश्ते ऐसे ही प्रगाढ़ होते हैं. ट्रंप प्रशासन स्पष्ट रूप से इसकी अहमियत को समझता है और आतंकवाद के खतरे को भी समझता है.
उन्होंने कहा कि देखो, भारत में जो कुछ हुआ है, उसके प्रति हमारी पूरी संवेदना उनके साथ है. हम हमारे सहयोगियों के साथ खड़े होना चाहते हैं. मुझे लगता है कि भारत कई मायनों में हमारा महत्वपूर्ण साझेदार देश है. दोनों देशों के बीच जल्द ही ट्रेड को लेकर बातचीत सफल होगी. अगर खतरा बढ़ता है तो आप देखेंगे कि ट्रंप प्रशासन संसाधनों के साथ हर मुमकिन मदद करेगा.
जॉनसन ने कैपिटल हॉल में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारत और अमेरिका के बीच की ट्रेड डील पर भी बात की और उम्मीद जताई कि दोनों देशों के बीच जल्द ही बातचीत सफल होगी.
बता दें कि पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी जबकि 17 घायल हुए थे. यह हमला पहलगाम की बैसरन घाटी में किया गया था, जिसमें आतंकियों ने चुन-चुनकर लोगों को निशाना बनाया था.
पहलगाम अटैक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में हुई सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी (CCS) ने सिंधु जल संधि को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया था. यह पहली बार है जब भारत ने इतनी बड़ी और सख्त कार्रवाई की गई. भारत और पाकिस्तान के बीच तीन बड़ी जंग हो चुकी है लेकिन पहले कभी भी इस संधि को स्थगित नहीं किया गया.
कैबिनेट कमेटी की बैठक में लिए गए फैसलों के बारे में विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर बताया था कि 1960 की सिंधु जल संधि तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दी गई. यह रोक तब तक रहेगी, जब तक पाकिस्तान क्रॉस बॉर्डर टेरेरिज्म को अपना समर्थन देना बंद नहीं करता.
इसके बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान से जुड़े कई यूट्यूब चैनल भी भारत में बैन कर दिए थे. साथ ही पाकिस्तानी विमानों के लिए भारतीय एयरस्पेस को भी 23 मई तक के लिए बंद कर दिया है.