इजरायल के ईरान पर भयंकर हमले, 20 कमांडरों सहित 78 की मौत
14-Jun-2025 4:00:48 pm
788
तेहरान। इजरायल और ईरान के बीच वर्षों से सुलगती दुश्मनी अब खुले युद्ध में बदल गई है। शुक्रवार तडक़े इजरायल ने ईरान की राजधानी तेहरान सहित चार एटमी और कम से कम 60 सैन्य ठिकानों पर लड़ाकू विमानों से जबरदस्त बमबारी की। इस हमले में ईरान के 20 सैन्य कमांडर और 78 से ज्यादा नागरिक मारे गए। मारे गए कमांडरों में ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशन गाड्र्स कॉप्र्स के चीफ कमांडर होसैन सलामी और ईरान के खतम अल-अनबिया सेंट्रल हेडक्वार्टर के कमांडर घोलम-अली राशिद शामिल रहे। इस हमले में ईरान के कम से कम छह प्रमुख परमाणु वैज्ञानिक मारे गए। इन वैज्ञानिकों की मौत ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम को गहरा झटका दिया है। मारे गए वैज्ञानिकों में अब्दुल हमीद मिनोउचहर, अहमदरजा जोल्फाघारी, सैयद अमीरहोसेन फेक्ही, मोत्लाबीजादेह, मोहम्मद मेहदी तहरेनची और फेरेदून अब्बासी के नाम शामिल हैं। ये सभी वैज्ञानिक यूरेनियम संवर्धन प्रक्रिया में विशेषज्ञ थे। इसके अलावा सेंट्रीफ्यूज तकनीक के विकास में भी इनका अहम योगदान रहा है। इन छह वैज्ञानिकों की मौत से ईरान के परमाणु कार्यक्रम को गहरा नुकसान पहुंचा है। इनकी मौत से ईरान का परमाणु सपना एक से दो साल पीछे जा चुका है। ईरान ने इजरायली हमलों को ‘युद्ध की घोषणा’ करार दिया है।
ईरानी सेना ने साफ कहा है कि अब जवाबी कार्रवाई की कोई सीमा नहीं होगी। ईरानी राष्ट्रपति ने धमकी दी कि इजरायल अपने इस कदम पर पछताएगा। ईरान ने तत्काल प्रतिक्रिया के रूप में इजरायल पर 100 से ज्यादा ड्रोन से हमला करने की कोशिश की। हालांकि इजरायल ने इन सभी ड्रोन को उसकी सीमा में घुसने से पहले ही मार गिराने का दावा किया है। इसके बाद इजरायली वायुसेना ने ईरान के ताबरीज और शिराज में एयरफोर्स बेस को निशाना बनाया है। इस बीच अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी धमाकेदार बयान दिया। उन्होंने कहा कि मैंने ईरान को कई बार डील का मौका दिया था। उसे चेताया था कि अमरीका और इजरायल के पास दुनिया के सबसे घातक हथियार हैं, मगर उसने नहीं सुना। अब वे भुगत रहे हैं तथा आगे और भी तबाही तय है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह हमला सिर्फ एक जवाबी कार्रवाई तक सीमित नहीं रहेगा,बल्कि एक बड़े युद्ध की शुरुआत हो सकती है, जबकि फ्रांस, रूस, भारत और चीन जैसे देश तनाव कम करने की अपील कर रहे हैं। दोनों पक्ष पीछे हटने को तैयार नहीं दिखते। अगला कदम अब ईरान का होगा, जिसे दुनिया सांस रोककर देख रही है। ईरान ने इस हमले को परमाणु आतंकवाद करार दिया है और इजराइल व अमरीका को जिम्मेदार ठहराया है। उसने संयुक्त राष्ट्र में शिकायत करते हुए बदला लेने की बात भी कही है।