दुनिया-जगत

4 सौ क्विंटल यूरेनियम गायब होने से ट्रंप के उड़े होश

  • बनाए जा सकते है दर्जनभर परमाणु बम
इजरायल। इजरायल से जारी युद्ध के बीच अमेरिका ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर बम बरसाए और दावा किया कि उन्हें पूरी तरह से तबाह कर दिया। साथ ही यह भी कहा कि ईरान फिलहाल परमाणु परीक्षण कर पाने की स्थित में नहीं रहा। इस सबके बीच अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने इंटरव्यू में बताया कि हाल ही में ईरान के तीन प्रमुख परमाणु ठिकानों पर अमेरिकी हवाई हमलों के बाद लगभग 400 किलोग्राम उच्च संवर्धित यूरेनियम लापता है। यह यूरेनियम 60 प्रतिशत तक संवर्धित था और इसे 10 परमाणु हथियार बनाने के लिए पर्याप्त माना जा रहा है। वेंस ने कहा कि ये यूरेनियम भंडार ईरान के प्रमुख परमाणु स्थलों में संग्रहित था, लेकिन अमेरिकी हमलों से पहले ही इसे दूसरी जगहों पर ले जाया गया। उन्होंने दावा किया कि फोर्दो परमाणु फैसिलिटी को इस मिशन में गंभीर क्षति पहुंची है, हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें सटीक स्थिति की जानकारी नहीं है।
वेंस ने कहा, “इस ऑपरेशन का मुख्य उद्देश्य फोर्दो परमाणु फैसिलिटी को नष्ट करना था और हमें पूरा विश्वास है कि हमने इस लक्ष्य को काफी हद तक प्राप्त किया है।” साथ ही उन्होंने यह भी पुष्टि की कि आने वाले हफ्तों में ईरान के साथ लापता यूरेनियम को लेकर बातचीत की जाएगी।
इजरायली खुफिया एजेंसियों ने द न्यूयॉर्क टाइम्स को बताया कि ईरान ने हमलों से पहले ही यूरेनियम और संबंधित उपकरणों को एक गुप्त स्थान पर पहुंचा दिया था। सैटेलाइट तस्वीरों में फोर्दो स्थल के बाहर 16 ट्रकों का काफिला देखा गया था। इन्हीं तस्वीरों के आधार पर इजरायल ने अमेरिका से कार्रवाई की मांग की थी। इसके बाद अमेरिका ने B-2 स्पिरिट बॉम्बर्स द्वारा 'बंकर बस्टर' GBU-37 बमों के साथ "ऑपरेशन मिडनाइट हैमर" को अंजाम दिया, जिसमें फोर्दो, नतांज और इस्फहान स्थलों को निशाना बनाया गया। लेकिन बमबारी के बाद ट्रकों का कोई पता नहीं चला।
अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) के प्रमुख राफाएल ग्रोसी ने कहा कि एजेंसी ने हमलों से एक सप्ताह पहले इन स्थलों का निरीक्षण किया था। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से अपील की कि स्थिति की गंभीरता को देखते हुए निरीक्षण तुरंत बहाल किया जाए। उन्होंने कहा, “यह कार्य अत्यंत आवश्यक है और इसमें देरी नहीं होनी चाहिए।”

Leave Your Comment

Click to reload image