खेल

आईपीएल के खिताबी दौड़ से बाहर हुई आरसीबी

झूठा सच @ रायपुर/नई दिल्ली:- कोलकाता नाइटराइडर्स ने एलिमिनेटर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को चार विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही केकेआर दूसरे क्वालीफ़ायर में पहुंच गई है जबकि विराट कोहली की अगुवाई वाली आरसीबी का आईपीएल 2021 का सफर खत्म हो गया है।

 

 

और भी

एशियाई तीरंदाजी चैंपियनशिप के लिए अभिषेक व ज्योति को भारतीय टीम में किया शामिल

झूठा सच @ रायपुर/नई दिल्ली:- विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता अभिषेक वर्मा और वेन्नम ज्योति सुरेखा को ढाका में 13 से 19 नवंबर के बीच होने वाली एशियाई तीरंदाजी चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है।
वर्मा, ऋषभ यादव, मोहित और अमन सैनी कंपाउंड पुरुष टीम में हैं जबकि महिला टीम में सुरेखा, मुस्कान किरार, प्रिया गुर्जर और परणीत कौर होंगे। पुरुषों की रिकर्व टीम में कपिल, पार्थ सालुके, सुखचैन सिंह और प्रवीण जाधव जबकि महिला टीम में रिद्धि, अंकिता भगत, कोमालिका बारी और मधु वेदवान होंगे।

 

और भी

अंडर-17 महिला विश्व कप भारत 2022 के आधिकारिक शुभंकर इभा का अनावरण

झूठा सच @ रायपुर/नई दिल्ली:- फुटबॉल की वैश्विक संचालन संस्था फीफा ने अंडर-17 महिला विश्व कप भारत 2022 के आधिकारिक शुभंकर इभा का अनावरण किया। इभा एशियाई शेरनी है जो महिला शक्ति का प्रतिनिधित्व करती है। फीफा के अनुसार इभा का लक्ष्य पूरे भारत और दुनिया भर में महिलाओं और लड़कियों को अपनी क्षमता पहचानने के लिए प्रेरित करना है।
टूर्नामेंट का आयोजन भारत में अगले साल 11 से 30 अक्तूबर तक किया जाएगा। शुभंकर की घोषणा अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर की गई। फीफा की मुख्य महिला फुटबॉल अधिकारी सराई बरेमैन ने कहा, 'इभा एक मजबूत, चंचल और आकर्षक एशियाई शेरनी है जिसका उद्देश्य टीम वर्क, लचीलापन, दयालुता और दूसरों को सशक्त बनाने के  जरिए महिलाओं और लड़कियों को प्रेरित और प्रोत्साहित करना है। इसके अलावा उसके नाम का अर्थ खासी में अनुवाद करने पर अच्छे फैसले करने वाला है। उम्मीद है कि इभा भारत और दुनिया भर की लड़कियों को सही फैसले करने और अपनी पूर्ण क्षमता हासिल करने के लिए प्रेरित करेगी।
और भी

इटली के अजेय अभियान को स्पेन ने रोका

मिलान:- इटली का लगातार 37 मैचों में अजेय रहने का विश्व रिकॉर्ड के अजेय अभियान को स्पेन ने विराम लगा दिया। फेरान टोरेस के पहले हाफ में दागे गए दो गोल से स्पेन ने यूरोपियन चैंपियन को 2-1 से शिकस्त देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। इसके साथ ही स्पेन ने इटली के हाथों यूरो कप के सेमीफाइनल में पेनाल्टी शूटआउट में मिली हार का हिसाब भी बराबर कर लिया।
 
और भी

सीनियर नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप: अभिषेक व ज्योति ने जीता गोल्ड

झूठा सच रायपुर/जमशेदपुर:- झारखंड आर्चरी एसोसिएशन की मेजबानी में जेआरडी में चल रहे 40वीं सीनियर नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप में पेट्रोलियम स्पोर्ट्स प्रोमोशन बोर्ड की वी ज्योति सुरेखा व दिल्ली के अभिषेक वर्मा ने रिकॉर्ड प्रदर्शन करते हुए व्यक्तिगत कंपाउंड स्पर्धा का खिताब जीतते हुए दोनों खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय रिकॉर्ड स्थापित कर स्वर्ण जीता।
और भी

प्रो कबड्डी लीग सीजन आठ की तारीख का ऐलान

  • बेंगलुरु में खेला जाएगा पहला मैच
नई दिल्ली:- प्रो कबड्डी लीग सीजन आठ की तारीख का ऐलान कर दिया गया है। लीग की शुरुआत 22 दिसंबर से होगी जिसका पहला मुकाबला बैंगलुरु में खेला जाएगा। लीग में 12 टीमें भाग लेंगी जिनके बीच कई रोमांचक मुकाबले होने की उम्मीद है। पीकेएल 2021 की खास बात यह है कि मैच के दौरान दर्शकों को मैदान पर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इस लीग का आयोजन दो साल के बाद हो रहा है।
 
और भी

निशानेबाजी में नामया ने स्वर्ण और मनु ने जीता कांस्य

लीमा:- भारत की निशानेबाज नामया कपूर ने आईएसएसएफ जूनियर विश्व चैंपियनशिप में 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। वहीं, भारत की ही मनु भाकर इस इवेंट में तीसरे स्थान पर रहकर कांस्य पदक अपने नाम किया। नामया ने फाइनल में 36 स्कोर किया। फ्रांस की कैमिली जेदरेज्यूस्की ने 33 के स्कोर के साथ रजत पदक अपने नाम किया।
 
और भी

जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में ऐश्वर्य प्रताप का स्वर्ण पदक पर कब्जा

 लीमा:- पेरू की राजधानी लीमा में चल रही आईएसएस वर्ल्ड जूनियर चैंपियनशिप में भारत के उभरते निशानेबाज ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने इतिहास रच दिया। उन्होंने पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने यह गोल्ड मेडल जूनियर वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ अपने नाम किया। इस चैंपियनशिप में भारत का यह आठवां स्वर्ण पदक है।

और भी

आर्चर-स्टोक्स के बिना भी इंग्लैंड जीत सकता है खिताब: जोस बटलर

लंदन। संयुक्त अरब अमीरात संघ और ओमान में खेले जाना वाला वर्ल्ड कप की 17 अक्तूबर से शुरू होगा। इस बार अन्य टीमों के अलावा इंग्लैंड को भी खिताब का दावेदार माना जा रहा है। इंग्लिश टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर का कहना है कि तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर और हरफनमौला बेन स्टोक्स की गैरमौजूदगी के बावजूद इंग्लैंड ट्वेंटी 20 विश्व कप जीतने का प्रबल दावेदार है।
और भी

धोनी के धुरंधरों से टकराएंगे दिल्ली के दिलेर

दुबई। आईपीएल 2021 के 50वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स का सामना दिल्ली कैपिटल्स से होगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें प्लेऑफ में पहुंच चुकी हैं। अगर प्रदर्शन की बात करें तो, दोनों ही टीमों ने 12-12 मैच खेले हैं, जिनमें दोनों ने 9-9 मैचों में जीत हासिल की हैं। अगर दोनों टीमों के पिछले मुकाबले की बात करें तो, चेन्नई को पिछले मैच में राजस्थान के हाथों सात विकेट से करारी शिकस्त मिली थी। वहीं, दिल्ली ने पांच बार की चैंपियन मुंबई को चार विकेट से हराया था।
और भी

सेन डिएगो ओपन: कैस्पर रूड ने जीता खिताब

 सेन डिएगो। दुनिया के 10वें नंबर के टेनिस खिलाड़ी नार्वे के कैस्पर रूड ने सेन डिएगो ओपन का खिताब जीत लिया। उन्होंने फाइनल में विश्व के 28वें वरीयता प्राप्त ब्रिटेन के खिलाड़ी कैमरन नौरी को सीधे सेटों में हराया। रविवार को खेले गए इस खिताबी मुकाबले में रूड ने नौरी को 6-0, 6-2 से शिकस्त दी। इस साल रूड का यह पांचवां एटीपी खिताब है। साल 2021 में उनसे ज्यादा फाइनल किसी भी टेनिस खिलाड़ी ने नहीं जीते हैं।

और भी

फाइनल में गार्बिन मुगुरुजा ने जीता खिताब

झूठा सच @ रायपुर/ नई दिल्ली:- दो बार की ग्रैंड स्लैम विजेता दुनिया की नौवीं वरीयता प्राप्त स्पेन की महिला टेनिस खिलाड़ी गार्बिन मुगुरुजा ने शिकागो फाल टेनिस क्लासिक का खिताब जीत लिया। फाइनल मुकाबले में उन्होंने विश्व की 16वें नंबर की खिलाड़ी ट्यूनीशिया की ओंस जोबुर को हराया। इस मैच में मुगुरुजा ने जेबुर को 3-6, 6-3, और 6-0 से शिकस्त दी। यह स्पेन की खिलाड़ी मुगुरुजा का कुल नौवां डब्ल्यूटीए खिताब है जबकि, इस साल वह दूसरा फाइनल जीतने मे सफल रहीं। इससे पहले उन्होंने मार्च 2021 में दुबई में फाइनल अपने नाम किया था। 
और भी

आईएसएसएफ जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारतीय महिला टीम ने सोने पर साधा निशाना

झूठा सच @ रायपुर/लीमा:- पेरू की राजधानी लीमा में खेली जा रही आईएसएसएफ जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारतीय महिला निशानेबाजों ने स्कीट टीम स्पर्धा में इटली को 6-0 से हराकर स्वर्ण पदक जीत इतिहास रचा। जबकि पुरुष टीम कांस्य पदक जीतने में सफल रही। अरीबा खान, रायजा ढिल्लों और गनीमत सेखों की तिकड़ी ने फाइनल मुकाबले में 6 स्कोर पाकर शीर्ष पर रही।
और भी

नीरज चोपड़ा ने स्कूबा डाइविंग के दौरान पानी में भाला फेंकने का किया अभ्यास

झूठा सच @ रायपुर/नई दिल्ली:- टोक्यो ओलंपिक में भाला फेंक स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा इन दिनों मालदीव में छुट्टियां बिता के साथ भाला फेंकने का अभ्यास भी कर रहे है।
और भी

शौक और जुनून ने सचिन को बनाया कबड्डी का सफल खिलाड़ी

  • पटना पाइरेट्स ने 84 लाख में खरीदकर अपने दल में शामिल किया
झूठा सच @ रायपुर/नई दिल्ली:- खेलों के प्रति शौक और जुनून मिल जाएं तो सफलता तय है। राजस्थान के झुंझुनूं जिले के बड़बर गांव के रहने वाले कबड्डी खिलाड़ी सचिन तंवर की कहानी भी कुछ ऐसी है। उनका नाम देश के बेहतरीन कबड्डी खिलाड़ियों में शुमार किया जाता है। हालांकि, वह राजस्थान पुलिस में सब-इंस्पेक्टर हैं। बीते दिनों प्रो कबड्डी लीग के लिए खिलाड़ियों की नीलामी हुई जिसमें पटना पाइरेट्स ने उन्हें 84 लाख रुपये में खरीदकर अपने दल में शामिल किया। वह इस फ्रेंचाइजी में शामिल होने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। इतना ही नहीं वह देश के सबसे महंगे पांच कबड्डी खिलाड़ियों में शामिल हैं। उनका कबड्डी प्लेयर बनना आसान नहीं रहा। इसके लिए उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा। 
और भी

स्मृति मंधाना ने शतक जड़ रचा इतिहास

झूठा सच @ रायपुर/ऑस्ट्रेलिया :- भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे डे/नाइट टेस्ट में शतक लगाकर इतिहास रच दिया है। वह पिंक बॉल टेस्ट में शतक लगाने वाली भारत की पहली महिला क्रिकेटर हैं। 
और भी

भारत ने फिडे महिला विश्व शतरंज चैंपियनशिप में फ्रांस को हराया

झूठा सच @ नई दिल्ली:- भारत ने भक्ति कुलकर्णी और मैरी एन गोम्स की जीत की मदद से फ्रांस को 3-1 से हराकर फिडे महिला टीम शतरंज चैंपियनशिप के पूल ए में दूसरे स्थान पर रहकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

अब भारत का सामना कजाखस्तान से होगा। फ्रांस के खिलाफ मुकाबले में कुलकर्णी ने नताचा बेनमेसबाह को 51 चाल में जबकि महिला ग्रैंडमास्टर गोम्स ने सिलविया अलेक्सिवा को इतनी ही चाल में हराया।
और भी

भारत ने पक्का किया अपना पहला पदक

झूठा सच @ दोहा:- भारत ने एशियाई टेबल टेनिस चैंपियनशिप में ईरान को हराकर अपना पहला पदक पक्का कर लिया। शरत कमल की अगुवाई में भारत ने क्वार्टर फाइनल में ईरान को 3-1 से शिकस्त देकर सेमीफाइनल में पहुंचने के साथ पदक पक्का किया।
और भी