खेल

टोक्यो पैरालंपिक खेलों के लिए 54 सदस्यीय भारतीय दल को वर्चुअल विदाई दी

केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग ने गुरुवार देर शाम टोक्यो पैरालंपिक खेलों के लिए 54 सदस्यीय भारतीय दल को वर्चुअल विदाई दी। ठाकुर द्वारा एक वीडियो संदेश के माध्यम से एथलीटों को संबोधित किया गया और शुभकामनाएं भेजी गईं।ठाकुर ने अपने संदेश में किहा, भारत टोक्यो में पैरालंपिक खेलों के लिए अपना सबसे बड़ा दल भेज रहा है - नौ खेलों में 54 पैरा-खिलाड़ी। हमारे पैरा-एथलीटों का जुनून उनकी असाधारण मानवीय भावना को दर्शाता है। याद रखें कि जब आप भारत के लिए खेलते हैं तो आपके महसूस होगा कि 130 करोड़ भारतीय आपकी जय-जयकार कर रहे हैं! 

पर्यटन मंत्री, जीके रेड्डी ने कहा, पूरे देश का आशीर्वाद एथलीटों के साथ है और राष्ट्रीय ध्वज फिर से टोक्यो में फहराना चाहिए। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करना और देश को गौरवान्वित करना हर खिलाड़ी का सपना होता है और हम ²ढ़ता से मानते हैं कि पैरालंपिक एथलीट इस सपने को पूरा करेंगे। केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि सरकार ने हमेशा खिलाड़ियों का समर्थन किया है और कहा कि 2014 में लक्ष्य ओलंपिक पोडियम योजना (टॉप्स) की कल्पना करने में प्रधान मंत्री के ²ष्टिकोण की सराहना की जानी चाहिए।पैरालंपिक कमेटी ऑफ इंडिया (पीसीआई) की अध्यक्ष दीपा मलिक ने कहा, सभी ने बहुत मेहनत की है। हमें पूरा विश्वास है कि हम बहुत सारी खुशी, बहुत सारी महिमा लाने जा रहे हैं। तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, तैराकी और भारोत्तोलन सहित नौ खेलों में कुल 54 एथलीट टोक्यो में प्रतिस्पर्धा करेंगे।
और भी

लार्ड्स और केएल राहुल ने भारतीय दिग्गजों की लिस्ट में बनाई जगह

इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारतीय ओपनर के एल राहुल ने शानदार पारी खेली। नॉटिंघम में शतक जमाने से चूके इस बल्लेबाज ने इंग्लैंड के ऐतिहासिक मैदान पर शतक जमाने के साथ भारतीय दिग्गजों की लिस्ट में जगह बनाई। इससे पहले भारत की तरफ से सिर्फ दो ओपनर ने ही इस मैदान पर शतक बनाया था। राहुल इस मैदान पर शतक माने वाले भारत के तीसरे ओपनर बने।लार्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। रोहित शर्मा और केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 126 रन की साझेदारी कर टीम को दमदार शुरुआत दिलाई। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन 127 रन पर नाबाद खेली। जबकि रोहित 83 रन की पारी खेलकर वापस लौटे। कप्तान विराट कोहली ने 42 रन बनाए तो चेतेश्वर पुजारा महज 9 रन ही बना पाए।  

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में शतक बनाने से चूके राहुल ने यहां अपनी धैर्य बनाए रखा और सेंचुरी पूरी की। 137 गेंद पर 2 चौके और 1 छक्के की मदद से पचास रन पूरा करने वाले राहुल ने 212वीं गेंद पर शतक पूरा किया। इस दौरान 9 चौके लगाए जबकि एक छक्का देखने को मिला।भारत की तरफ लार्ड्स में शतक बनाने वाले राहुल कुल 10वें बल्लेबाज बने। वीनू मांकड ने इस मैदान पर 1952 में शतक बनाकर भारतीय का खाता खोला था। वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने थे। बतौर ओपनर भी ऐसा करने वाले पहले भारतीय थे। इसके बाद 1990 में वर्तमान भारतीय कोच रवि शास्त्री ने शतक बनाया था। राहुल इस लिस्ट में शामिल होने वाले महज तीसरे ही भारतीय ओपनर हैं।
और भी

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने ‘फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0’ लॉन्च की

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में शुक्रवार को ‘फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0’ के राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम की शुरुआत की। 

यह दौड़ 15 अगस्त से शुरू होकर दो अक्टूबर तक चलेगी। ठाकुर ने यहां मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में कार्यक्रम को हरी झंडी दिखायी। यहां जारी विज्ञप्ति में ठाकुर ने कहा, ‘‘ इस दौड़ का आयोजन देश भर में 75 प्रतिष्ठित स्थानों पर किया जायेगा जो इसे आगे देश के लगभग 750 जिलों के 75 गांवों में ले जाएगा। इसके साथ ही हमारा लक्ष्य देश भर के 7.50 करोड़ से अधिक युवाओं और नागरिकों तक पहुंचना है।’’ यह कार्यक्रम देश भर में 75 स्थानों पर भी आयोजित किया जाएगा, जिसमें पोर्ट ब्लेयर में सेलुलर जेल, लाहौल स्पीति में काजा पोस्ट, मुंबई का ‘गेटवे ऑफ इंडिया’ और पंजाब में अटारी बॉर्डर जैसे प्रतिष्ठित स्थान शामिल है।
 
और भी

3 वनडे और तीन टी20 मैचों के लिए दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी करेगा श्रीलंका

भारत और श्रीलंका के बीच हाल ही में हुई लिमिटेड ओवरों की सीरीज से श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) को बड़ी रकम मिली है। कुणाल पांड्या के कोरोना की चपेट में आने के बाद भी टी20 मैचों के साथ दौरा पूरा हुआ। भारत ने वनडे सीरी 2-1 से जीती जबकि श्रीलंका ने समान अंतर से टी20 सीरीज जीती।इसके सचिव मोहन डी सिल्वा ने कहा कि तीन वनडे और इतने ही टी20 मैच खेलने से एसएलसी को 1.45 करोड़ डॉलर (107 करोड़ रुपये) का राजस्व प्राप्त हुआ है।  

डेली एफटी द्वारा डी सिल्वा के हवाले से कहा है, एफटीपी (भविष्य के दौरे कार्यक्रम) के अनुसार यह दौरा केवल तीन वनडे मैचों के लिए था, लेकिन हमारे अध्यक्ष शम्मी सिल्वा बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) को हमें अतिरिक्त तीन टी20 देने के लिए मनाने में कामयाब रहे, जिसके परिणामस्वरूप हमें फायदा हुआ।यह भारतीय क्रिकेट बोर्ड के साथ हमारे संबंधों के कारण संभव हुआ। हमें प्रसारण और अन्य अधिकारों जैसे मैदान, आदि से 1.45 करोड़ डॉलर मिले।डी सिल्वा ने कोविड -19 मामले के बावजूद दौरे को पूरा करने के लिए बीसीसीआई और भारतीय टीम को भी धन्यवाद दिया। श्रीलंका अब तीन वनडे और तीन टी20 मैचों के लिए 2-14 सितंबर तक दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी करेगा।
 
और भी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरे मैच लंदन के लार्ड्स क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम ने पहले दिन पहली पारी में बगैर विकेट के 44 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा और केएल राहुल क्रीज पर।टॉस  हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने सधी शुरुआत की। ओपनर रोहित शर्मा और केएल राहुल ने 14 ओवर में 22 रन जोड़ा। इसके बाद रोहित शर्मा ने अक्रामक रुख अपनाया और टीम का स्कोर 17 ओवर में 44 रन हो गया। 

और भी

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का लिया फैसला

Ind vs Eng :- भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला लॉर्ड्स में अब से कुछ देर में शुरू होगा. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. भारतीय टीम में एक बदलाव किया गया है. घायल शार्दुल ठाकुर की जगह ईशांत शर्मा को अंतिम ग्यारह में शामिल किया गया है | 

 
और भी

पाकिस्तान के शीर्ष क्रिकेटरों ने PCB से की मैच फीस बढ़ाने की मांग

कराची:- कप्तान बाबर आजम, विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान, आलराउंडर हसन अली और तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने अपने क्रिकेट बोर्ड से मैच फीस बढ़ाने की अपील की है। वेबसाइट 'क्रिकेट पाकिस्तान' में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार इन चारों खिलाड़ियों ने बोर्ड के एक सीनियर अधिकारी से कहा कि उनकी मैच फीस में संशोधन किया किया जाना चाहिए। इन चारों को हाल में अनुबंध में 'ए' ग्रेड में रखा गया था।


रिपोर्ट के अनुसार ये खिलाड़ी इस बात से नाखुश हैं कि नये केंद्रीय अनुबंध में उनकी टेस्ट, वनडे और टी20 की मैच फीस नहीं बढ़ायी गयी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने 2021-22 के सत्र के लिये जुलाई में प्रदर्शन के आधार पर अलग अलग वर्गों में 20 खिलाड़ियों को केंद्रीय अनुबंध सौंपा था। इसमें हालांकि सभी वर्गों के लिये मैच फीस समान रखी गयी थी।
 

 

और भी

एथलेटिक फेडरेशन का नीरज चोपड़ा को तोहफा, अब देश भर में 7 अगस्त को मनाया जायेगा भाला फेंक राज्य प्रतियोगिताएं

ओलंपिक स्वर्ण, एशियाई खेल स्वर्ण, राष्ट्रमंडल खेल स्वर्ण, अब इसके आगे क्या बाकी रह जाता है। नीरज चोपड़ा ने इसका भी जवाब दे दिया है। साथ में बैठी देश की एकमात्र विश्व चैंपियनशिप की पदक विजेता अंजू बॉबी जॉर्ज को देखकर वह कहते हैं, मैम की तरह विश्व चैंपियनशिप का पदक जीतना बाकी है। नीरज साफ करते हैं कि विश्व चैंपियनशिप ओलंपिक से भी कठिन है, इसलिए अगला लक्ष्य यही है। हालांकि उनके एजेंडे में सबसे पहले अगले वर्ष होने वाले राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों के अपने खिताब को बचाना प्रमुख है।

 
सिर्फ नीरज के लिए नहीं सात अगस्त का दिन हर देशवासी के लिए खास हो गया है। आखिर इस दिन नीरज ने देश को एथलेटिक्स में पहला ओलंपिक स्वर्ण जो दिलाया, लेकिन एथलेटिक फेडरेशन ऑफ इंडिया ने सात अगस्त को पूरी तरह नीरज चोपड़ा को समर्पित कर दिया है। एएफआई प्लानिंग कमीशन के चेयरमैन डॉ. ललित भनोट ने सात अगस्त को भाला फेंक दिवस के रूप में मनाने का फैसला लिया है। एएफआई इस दिन पूरे देश में भाला फेंक की राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं कराएगा। बाद में इन्हें जिला स्तर तक बढ़ाया जाएगा। नीरज ने इस घोषणा पर कहा कि सुनकर अच्छा लग रहा है कि एएफआई ने उनके लिए यह दिन ऐतिहासिक बना दिया है। नीरज खुद को भाग्यशाली मानते हैं जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चमक पाए, लेकिन भाला फेंक के इस तरह के कंपटीशन आयोजित होने से देश को अनगिनत थ्रोअर मिलेंगे और उन्हें अच्छे भाले भी फेंकने के लिए मिल पाएंगे।

नीरज खुलासा करते हैं कि ओलंपिक स्वर्ण जीतने के बाद काफी समय तक उन्हें विश्वास ही नहीं हो रहा था कि वह यह पदक जीत चुके हैं। सब कुछ सपने की तरह लग रहा था, लेकिन हाथ में स्वर्ण पदक देख लेता था तो विश्वास हो जाता है, हां जीता हूं। एथलेटिक्स के चीफ कोच राधाकृष्णन खुलासा करते हैं कि इस बार जिस तरह से विदाई समारोह आयोजित किए जा रहे थे। अलग माहौल लग रहा था। उन्हें तभी लगा कि इस बार ओलंपिक में कुछ खास होगा। एथलेटिक्स में कभी पदक नहीं आते हैं तो कोई चीफ कोच अपने साथ तिरंगा झंडा लेकर नहीं जाता है, लेकिन वह इस बार अपने साथ चार तिरंगे लेकर गए। उन्हें लग रहा था कि इस बार एथलेटिक्स में तीन तिरंगों की जरूरत पड़ सकती है, लेकिन उन्होंने एक और अतिरिक्त झंडा रख लिया। नीरज ने इनका मान रख लिया। नीरज के मुताबिक जब वह 2014 में राष्ट्रीय खेल में पांचवें स्थान पर रहे तब उन्हें राष्ट्रीय शिविर में शामिल कर लिया गया। यहां आकर लगा कि जिंदगी बदल गई है। पहले वह खुद खाना बनाते थे। भाला भी स्तरीय नहीं था, लेकिन शिविर में अच्छा खाना और भाला मिला तो वहीं से बुलंदियों का सफर शुरू हो गया।
और भी

न्यूजीलैंड ने आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम का किया ऐलान

नई दिल्ली:-  मेगा टूर्नामेंट यूएई और ओमान  में अक्टूबर-नवंबर में आयोजित किया जाएगा जिसकी मेजबान बीसीसीआई होगी.न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम  ने आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021  के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया.स्टार क्रिकेटर केन विलियमसन न्यूजीलैंड टीम की कप्तानी करेंगे. इसके अलावा काइल जेमीसन , डेवोन कॉन्वे , मार्टिन गप्टिल  को भी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए कीवी टीम में जगह दी गई है. वहीं टिम शिफर्ट  विकेटकीपर-बल्लेबाज का रोल अदा करेंगे.

यही 15 खिलाड़ी पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज में भी हिस्सा लेंगे. लेकिन चौंकाने वाली बात ये है कि न्यूजीलैंड  की टी-20 टीम में दिग्गज बल्लेबाज रॉस टेलर  को जगह नहीं मिली है. इसके अलावा ऑलराउंडर कोलिन डि ग्रैंडहोम  भी बदकिस्मत रहे टी-20 वर्ल्ड कप के लिए न्यूजीलैंड की पूरी टीम: केन विलियमसन (कप्तान), टॉड एस्ले, ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे, लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गप्टिल, काइल जेमीसन, डेरिल मिशेल, जिम्मी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सैंटनर, टिम शिफर्ट (विकेटकीपर), ईश सोढ़ी, टिम साउदी.
 
और भी

VIDEO : गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा का एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत

गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा का एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत. सेल्फी लेने लोगों की भीड़ उमड़ी पड़ी है. दिल्ली एयरपोर्ट से टोक्यो के सितारे अशोका होटल जाएंगे. अशोका होटल में सभी पदकवीरों और अन्य खिलाड़ियों का स्वागत खेल मंत्रालय, स्पोर्ट्स अथॉरिटी द्वारा किया जा रहा है. भारत ने इस बार तीनों श्रेणी में ही मेडल जीते हैं, ऐसे में स्वागत भी भव्य हो रहा है. वहीं, हरियाणा के खेल मंत्री कई गाड़ियों के लाव लश्कर के साथ अशोक होटल पहुंचे हैं.
 
 
और भी

हॉकी को आधिकारिक रूप से राष्ट्रीय खेल घोषित करने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में अर्ज़ी दाखिल

हॉकी को आधिकारिक रूप से राष्ट्रीय खेल घोषित करने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में अर्ज़ी दाखिल हुई है. वकील विशाल तिवारी ने सुप्रीम कोर्ट में अर्ज़ी दाखिल की है. याचिका में आधिकारिक रूप से हॉकी को राष्ट्रीय खेल घोषित करने के लिए केंद्र सरकार को निर्देश देने की मांग की है.याचिका में कहा कि हॉकी को राष्ट्रीय खेल के रूप में जाना जाता है, लेकिन अभी तक सरकार ने हॉकी को आधिकारिक रूप से सरकार राष्ट्रीय खेल नहीं घोषित किया है. हॉकी भारत का असली गौरव है जिसने अब अपनी लोकप्रियता खो दी है. सरकार की तरफ से हॉकी को सपोर्ट नहीं प्राप्त हुआ 

इसी के साथ याचिका में केंद्र सरकार खेल प्राधिकरण को ओलंपिक में खेले जाने वाले खेलों को स्कूल, कॉलेज स्तर पर प्रमोट करने की मांग की है. याचिका में ओलंपिक में खेले जाने वाले खेलों के लिए फंड, फैसिलिटी और इंफ्रास्ट्रक्चर मुहैया कराने की भी मांग की गई है.भारत का कोई राष्ट्रीय खेल नहींभारत के राष्ट्रीय खेल को लेकर कई बार सवाल उठ चुके हैं, लेकिन सरकार भी बता चुकी है कि भारत का कोई राष्ट्रीय खेल है ही नहीं. इसी साल मार्च में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के एक लॉ स्टूडेंट ने RTI के माध्यम से खेल मंत्रालय से जवाब मांगा था कि 'भारत सरकार ने किस खेल को राष्ट्रीय खेल के रूप में मान्यता दी है? इस सवाल के जवाब में खेल मंत्रालय ने बताया कि भारत ने किसी भी खेल को राष्ट्रीय खेल के रूप में मान्यता नहीं दी है. जवाब में यह भी लिखा कि सभी खेलों को प्रोत्साहित करना देश का उद्देश्य है. 
गोरखपुर निवासी लॉ स्टूडेंट शिवम कुमार गुप्ता के RTI का जवाब देते हुए खेल मंत्रालय ने एक लेटर जारी कर बताया कि भारत सरकार ने किसी भी खेल को राष्ट्रीय खेल के रूप में घोषित नहीं किया है. क्योंकि सरकार का उद्देश्य सभी लोकप्रिय खेलों को प्रोत्साहित करना है. काफी साल पहले ऐश्वर्य पराशर ने भी आरटीआई के माध्यम से यही सवाल पूछा था, तब जवाब मिला था कि हॉकी सामान्य खेलों में एक राष्ट्रीय खेल के रूप में जाना जाता है. हॉकी को प्राथमिकता दी गई है लेकिन यह राष्ट्रीय खेल नहीं है.

 

और भी

श्रीधरन शरत का भारतीय क्रिकेट बोर्ड की राष्ट्रीय जूनियर चयनसमिति का अध्यक्ष बनना तय

तमिलनाडु के पूर्व कप्तान और लंबे समय तक घरेलू क्रिकेट में खेलने वाले श्रीधरन शरत का भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की जूनियर राष्ट्रीय चयनसमिति का अध्यक्ष बनना तय है जिसे कि अगले साल होने वाले अंडर-19 विश्व कप के लिये टीम का चयन करना है।बीसीसीआई में जिन कुछ नामों पर सहमति बनी है उनमें पंजाब के पूर्व बल्लेबाजी ऑलराउंडर कृष्ण मोहन भी शामिल हैं जिन्होंने 1987 से 1995 के बीच 45 प्रथम श्रेणी मैच खेले। मोहन उत्तर क्षेत्र से उम्मीद्वार हैं। मध्यप्रदेश के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हरविंदर सिंह सोढ़ी मध्य क्षेत्र से मुख्य दावेदार हैं। उन्होंने 76 प्रथम श्रेणी मैचों में 2000 से अधिक रन बनाये और 174 विकेट लिये। वह बीसीसीआई के मैच रेफरी भी हैं।


पूर्वी क्षेत्र से बंगाल के तेज गेंदबाज राणादेव बोस अपने पूर्व साथी शुभमय दास को चयनकर्ता बनने की दौड़ में पीछे छोड़ सकते हैं। बोस ने 91 प्रथम श्रेणी मैचों में 317 विकेट लिये हैं। आधिकारिक घोषणा उचित समय पर की जाएगी लेकिन बायें हाथ के बल्लेबाज शरत का आशीष कपूर की जगह अध्यक्ष बनना तय है। कपूर का कार्यकाल इस वर्ष समाप्त हो गया था। शरत असम की तरफ से भी खेले हैं।वह 100 रणजी मैच खेलने वाले तमिलनाडु के पहले क्रिकेटर बने थे। उन्होंने अपने 15 साल के करियर में 139 प्रथम श्रेणी मैचों में 27 शतकों की मदद से 8700 रन बनाये। माना जाता है कि राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण और सौरव गांगुली के जमाने में खेलने के कारण उन्हें कभी टेस्ट टीम में जगह बनाने का मौका नहीं मिला।

बीसीसीआई सूत्रों ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा, ''श्रीधरन शरत का नाम तय किया गया है। वह घरेलू क्रिकेट का बड़ा नाम है और मानदंडों के अनुसार वह संभवत: चयन समिति का अध्यक्ष पद भी संभालेंगे। सोढ़ी, मोहन और बोस के नामों को भी अपने अपने क्षेत्रों से चुना गया है। ''
कपूर (दक्षिण क्षेत्र) की अगुवाई वाली पिछली चयनसमिति में देवाशीष मोहंती (पूर्व, अब सीनियर चयनकर्ता), ज्ञानेंद्र पांडेय (मध्य), राकेश पारिख (पश्चिम) और अमित शर्मा (उत्तर) शामिल थे।
और भी

मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में देश के ओलंपिक पदक विजेताओं को करेगा सम्मानित

भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) सोमवार शाम मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में देश के ओलंपिक पदक विजेताओं को सम्मानित करेगा। भारत ने सात पदक जीतकर पदकों के लहाज से ओलंपिक में अब तक की सबसे बड़ी सफलता हासिल की है।इसमें भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा द्वारा एथलेटिक्स में पहला स्वर्ण शामिल है। भारत के लिए पिछली सबसे बड़ी संख्या लंदन 2012 ओलंपिक खेलों में छह पदकों के साथ थी।


ध्यानचंद स्टेडियम के प्रशासक चंद्र भूषण प्रसाद ने सुरक्षा के लिए अनुरोध करते हुए पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना को एक पत्र में कहा, ओलंपिक पदक विजेता 09.08.2021 को नई दिल्ली पहुंचेंगे और उन्हें मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में एक आयोजित एक समारोह में सम्मानित किया जाएगा। सम्मान समारोह शाम 6.30 बजे आयोजित किया जाएगा।

स्वर्ण पदक विजेता चोपड़ा के अलावा भारोत्तोलक मीराबाई चानू (रजत), पहलवान रवि दहिया (रजत), बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु (कांस्य), पहलवान बजरंग पुनिया (कांस्य), मुक्केबाज लवलीना बोरगोबेन (कांस्य) और भारतीय पुरुष हॉकी टीम (कांस्य) को सम्मानित किया जाएगा।
और भी

इंग्लैंड ने आज दूसरी पारी में 303 रन पर आउट, भारत के सामने 209 रन का लक्ष्य

इंग्लैंड ने आज यहां अपनी दूसरी पारी में 303 रन बनाकर भारत के सामने पहला टेस्ट क्रिकेट मैच जीतने के लिये 209 रन का लक्ष्य रखा | इंग्लैंड की तरफ से कप्तान जो रूट ने सर्वाधिक 109 रन बनाये जबकि भारत के लिये जसप्रीत बुमराह ने 64 रन देकर पांच तथा मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर ने दो-दो विकेट लिये। मोहम्मद शमी को एक विकेट मिला।

 

और भी

भाला फेंक के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा के लिये स्वर्ण पदक जीतने पर 10 करोड़ रुपये की घोषणा

भारत को एथलेटिक्स में पहला स्वर्ण पदक दिलाने वाले भाला फेंक के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा को उनकी इस उपलब्धि के लिये शनिवार को कुल मिलाकर 10 करोड़ रुपये के नकद पुरस्कारों की घोषणा की गयी। चोपड़ा के भारत के ओलंपिक इतिहास में व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीतने वाला दूसरा खिलाड़ी बनने के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने उनके लिये छह करोड़ रुपये जबकि पंजाब के मुख्ममंत्री अमरिंदर सिंह ने दो करोड़ रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) और इंडियन प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स ने भी चोपड़ा को एक-एक करोड़ रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की।
खट्टर ने इसके साथ ही घोषणा की चोपड़ा को पंचकुला में एथलेटिक्स के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का प्रमुख बनाया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘हमारी खेल नीति के तहत नीरज को छह करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार, क्लास वन की नौकरी और सस्ती दरों पर प्लॉट दिया जाएगा। चोपड़ा हरियाणा के पानीपत जिले के खांद्रा गांव के रहने वाले हैं। हरियाणा के पहलवान रवि दहिया ने रजत और बजरंग पूनिया ने कांस्य पदक जीता।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचकुला में 13 अगस्त को बड़ा सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा जिसमें तोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले राज्य के खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा। अमरिंदर सिंह ने भी चोपड़ा की उपलब्धि की सराहना की और आधिकारिक बयान जारी करके उनके लिये दो करोड़ रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की।
और भी

टोक्यो ओलंपिक : भारत की 4x400 मीटर पुरुष रिले टीम ने बनाया एशियाई रिकॉर्ड

टोक्यो ओलंपिक :- भारतीय पुरुष चार गुणा 400 मीटर रिले टीम ने नया एशिया रिकॉर्ड बनाया लेकिन वे शुक्रवार को टोक्यो ओलंपिक में इस इवेंट के फाइनल के लिए क्वॉलीफाई नहीं कर सके। भारतीय टीम में मुहम्मद अनस, नोआह निर्मल टॉम, अरोकिया राजीव और अमोज जैकोब थे जिन्होंने यहां टोक्यो स्टेडियम में सेकेंड हीट में 3:00.25 का समय लेकर चौथा स्थान हासिल किया।इटली (2:58.91) और नीदरलैंड (2:59.06) जो पहले हीट में दौड़े थे, इन्हें सबसे तेज हारने वाले का स्लॉट मिला।

पोलैंड 2:58.55 का समय लेकर सेकेंड हीट का विजेता बना जबकि जमैका 2:59.29 के समय के साथ दूसरे और बेल्जियम 2:59.37 का समय लेकर तीसरे स्थान पर रहा।अनस ने पहले लेग में 45.67 का समय लिया और दक्षिण अफ्रीका तथा कोलंबिया से आगे रहे। नोआह ने दूसरे लेग में 45.06 जबकि राजीव ने तीसरे लेग में 44.84 का समय लिया।जैकोब ने चौथे और और आखिरी लेग में पुरजोर कोशिश की और छठे स्थान से चौथे स्थान पर खत्म किया लेकिन फाइनल में पहुंचने से चूक गए।
ओवरऑल भारत आठ फाइनलिस्टों के बाद नौंवें स्थान पर रहा।भारतीय टीम ने 2018 एशियाई खेलों में कतर द्वारा सेट किए 3:00.56 समय को तोड़ा। कतर ने एशियाई खेलों में इस समय के साथ स्वर्ण पदक जीता था।
और भी

बजरंग पुनिया ने जीता कुश्ती में कांस्य पदक

बजरंग पुनिया ने कांस्य पदक का मैच जीत लिया है. उन्होंने कजाकिस्तान के रेसलर Daulet Niyazbekov को 8-0 से शिकस्त दी है. बजरंग की जीत के साथ भारत ने ओलंपिक में अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की बराबरी कर ली है. टोक्यो ओलंपिक में भारत 6 मेडल जीत चुका है. भारत ने लंदन ओलंपिक-2012 में भी 6 मेडल अपने नाम किया था.

जानते हैं बजरंग के बारे में सब कुछ-
नाम- बजरंग पूनिया
जन्म - हरियाणा, झज्जर
उम्र - 27
खेल - कुश्ती
वर्ल्ड रैंकिंग - 1
पहला ओलंपिक खेल - टोक्यो ओलंपिक-2020
प्रमुख उपलब्धियां
- रजत - विश्व कुश्ती चैंपियनशिप, नूर-सुल्तान, 2019 (65 किग्रा)
- रजत - विश्व कुश्ती चैंपियनशिप, बुडापेस्ट, 2018 (65 किग्रा)
- कांस्य - विश्व कुश्ती चैंपियनशिप, हंगरी, 2013 (60 किग्रा)
- रजत - एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप, अल्माटी, 2021 (65 किग्रा)
- रजत - एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप, नई दिल्ली, 2020 (65 किग्रा)
- स्वर्ण - एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप, शीआन, 2019 (65 किग्रा)
- कांस्य - एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप, बिश्केक, 2018 (65 किग्रा)
- स्वर्ण - एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप, नई दिल्ली, 2017 (65 किग्रा)
- रजत - एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप, अस्ताना, 2014 (61 किग्रा)
- कांस्य - एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप, नई दिल्ली, 2013 (60 किग्रा)
- स्वर्ण - कॉमनवेल्थ गेम्स गोल्ड कोस्ट, 2018 (65 किग्रा)
- रजत - कॉमनवेल्थ गेम्स ग्लासगो, 2014 (61 KG)
- स्वर्ण - एशियन गेम्स, जकार्ता, 2018 (65 किग्रा)
- रजत - एशियन गेम्स, इंचियोन, 2014 (61 KG)
और भी

बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया पर दर्ज की ऐतिहासिक जीत

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट को टी20 क्रिकेट में अब तक की अपनी सबसे शर्मनाक हार मिली है। 5 मैचों की सीरीज में लगातार तीसरे मुकाबले में बांग्लादेश की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को मात देते हुए 3-0 की अजेय बढ़त हासिल की। पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 127 रन बनाए थे। जवाब में 4 विकेट पर ऑस्ट्रेलिया की टीम 117 रन ही बना पाई। 10 रन से मुकाबले अपने नाम करने के साथ ही बांग्लादेश ने इतिहास रच दिया।

बांग्लादेश की धरती पर ऑस्ट्रेलिया की टीम को अपने क्रिकेट इतिहास की सबसे शर्मनाक हार झेलनी पड़ी है। इस सीरीज में उतरने से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बांग्लादेश ने एक भी टी20 मैच नहीं जीता था। सीरीज में लगातार तीन टी20 मैच जीतकर मेजबान टीम ने ना सिर्फ सीरीज जीती बल्कि पहली बार किसी भी फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया को हराने में कामयाबी पाई। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ भी हार का सामना करना पड़ा था।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने कप्तान महमुदुल्लाह के 52 रन की बदौलत 9 विकेट पर 127 रन का स्कोर खड़ा किया। कप्तान के अलावा कोई और बल्लेबाज रन बनाने में कामयाब नहीं हो पाया। शाकिब अल हसन ने 26 जबकि अफीफ हुसैन ने 19 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पहला मैच खेलने उतरे नाथन एलिस ने हैट्रिक लेकर डेब्यू को यादगार बनाया। जोस हेजलवुड और एडम जंपा को 2-2 विकेट मिले।

छोटे से स्कोर का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम एक बार फिर से लड़खड़ाई और 117 रन के स्कोर तक ही पहुंच पाई। मिशेल मार्श ने एक बार फिर टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। 47 गेंद पर उन्होंने 51 रन बनाए। बांग्लादेश की तरफ से शोरिफुल इस्लाम ने दो जबकि नसुम अहमद और शाकिल ने एक-एक विकेट चटकाए 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में पहला मैच 23 रन से जीतकर बांग्लादेश ने टी20 में टीम के खिलाफ पहली जीत हासिल की थी। दूसरे मुकाबले में 121 रन का पीछा करते हुए 5 विकेट से जीत हासिल कर बांग्लादेश ने 2-0 की बढ़त हासिल की थी। अब 10 रन से तीसरा मैच जीतने के साथ ही पांच मैचों की सीरीज पर कब्जा कर लिया है
और भी