फटा-फट खबरें

CGPSC मुख्य परीक्षा-2020 का परिणाम हुआ जारी, देखें लिस्ट

झूठा सच @ रायपुर:-  26 नवम्बर 2020 को 21 सेवाओं हेतु कुल 175 पद पीएससी द्वारा विज्ञापित किए गए थे।राज्य सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा-2020 फरवरी में आयोजित की गई थी। जिसके परीक्षा परिणाम के आधार पर छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा कुल- 2763 अभ्यर्थियों का राज्य सेवा (मुख्य) परीक्षा-2020 हेतु प्रावधिक आधार पर चिन्हांकन किया गया था। राज्य सेवा (मुख्य) परीक्षा-2020 हेतु लिखित परीक्षा दिनांक 26 27 28 एवं 29 जुलाई 2021 को का आयोजन किया गया था। मुख्य परीक्षा परिणाम के आधार पर कुल 522 अभ्यर्थियों का प्रावधिक आधार पर साक्षात्कार हेतु चिन्हाकन किया गया हैं।चयनित अभ्यर्थियों का 21 अक्टूबर से लोक सेवा आयोग कार्यालय शंकर नगर में साक्षत्कार आयोजित किया गया हैं। 







और भी

जिला रोजगार कार्यालय में आज 200 पदों पर होगी भर्ती

झूठा सच @ रायपुर :- विशेष रोजगार कार्यालय रायपुर के माध्यम से आज को रायपुर के आई.टी.आई. माना में आई.टी.आई. प्रमाणपत्रधारी अभ्यर्थियों के लिये मेगा प्लेसमेंट केम्प एवं कैरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उप संचालक विशेष रोजगार कार्यालय रायपुर ने बताया कि सुजूकी मोटर गुजरात एवं रालाज व्हील्स रायपुर द्वारा इस प्लेसमेंट के जाध्यम से युवाओं को अवसर दिया जा रहा है। इस प्लेसमेंट केम्प में सुजूकी मोटर गुजरात द्वारा 200 पुरूष आवेदकों की भर्ती की जायेगी। 

इसका कार्य स्थल हंसलपुर गुजरात है। NCVT/SCVT प्रमाण-पत्र फिटर, डीजल मैकेनिकल, मोटर मेकेनिक, टर्नर, मशीनिस्ट, टूल एवं डाय मेकर, वेल्डर, इलेक्ट्रिशियन, प्लास्टिक, प्रोसेसिंग आपरेटर, COE आटोमोबाईल, ट्रेक्टर मैकेनिक, पेंटर जनरल के आवेदक भाग ले सकते है जिन्होंने वर्ष 2016 से 2021 तक आई.टी.आई प्रमाण-पत्र परीक्षा 60 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण की है, साथ ही 10वीं में 50 प्रतिशत न्यूनतम अंक होना अनिवार्य है। इन पदों के लिए आयु सीमा 18 से 23 वर्ष है। आवेदकों को सभी मूल अंकसूची , प्रमाण-पत्र दो सेट फोटोकॉपी के साथ एवं स्वयं की फोटो और आधार कार्ड सहित उपस्थिति अनिवार्य है। वेतन लगभग 20 हजार 100 रूपये प्रतिमाह दिया जाएगा। यह परीक्षा अभ्यर्थियों के लिये पूर्णतः निःशुल्क है।

रालाज व्हील्स रायपुर द्वारा मोटर डिजल मेकेनिक एवं आटो इलेक्ट्रिशियन ट्रेड के आई.टी.आई प्रमाण-पत्रधारियों का चयन किया जायेगा। इसकी कोई आयु सीमा नहीं है। समस्त मूल प्रमाण पत्र सहित आवेदक आई टी आई माना में सुबह 9.30 बजे उपस्थित होंगे। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए 91733-02477, 79908-75595, 99978-44111 पर संपर्क किया जा सकता है। इसी दिन पावर पाईन्ट प्रजेन्टेशन के माध्यम से कैरियर गाइडेन्स प्रोग्राम का बायोजन किया जाएगा। केम्पस में भाग लेने वाले सभी अभ्यर्थी कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए अपने साथ सेनेटाइजर व पानी की बोतल साथ लायें। बिना मास्क के प्रवेश नहीं दिया जायेगा। 

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायपुर द्वारा 11 अक्टूबर सोमवार को जिला रोजगार कार्यालय रायपुर में निजी क्षेत्र के नियोजक नई दुनिया, दैनिक समाचार पत्र के लिए प्लेसमेंट कैंम्प आयोजित किया जा रहा है। उप संचालक जिला रोजगार एवं स्वरोजगार कार्यालय, रायपुर ने बताया कि इस प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से टीम लीडर, कम्प्यूटर ऑपरेटर एवं सर्वेयर के कुल 12 पदों पर स्नातक कम्प्यूटर में दक्ष एवं 12वी उत्तीर्ण योग्य आवेदकों को 10 हजार रूपये से 13 हजार रूपये प्रतिमाह वेतनमान पर भर्ती की जायेगी। इन पदों पर भर्ती हेतु योग्य एवं इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि पर अपनी शैक्षणिक, तकनीकी शिक्षा तथा अनुभव प्रमाण पत्र की छायाप्रतियां के साथ सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक अपनी उपस्थिति दे सकते हैं। आवेदक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित होंगे।
और भी

प्री.मेडिकल एवं प्री.इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी हेतु प्राक्चयन परीक्षा 17 अक्टूबर को

झूठा सच @ रायपुर / रायगढ़ : - प्री.मेडिकल एवं प्री.इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी हेतु अभ्यर्थियों के चयन के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। जिसके तहत जिला स्तर पर अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र प्राप्त हुए है। जिला स्तर पर आवेदन पत्रों के परीक्षण उपरांत पात्र पाए गए अभ्यर्थियों का प्राक्चयन परीक्षा 17 अक्टूबर 2021 को दोपहर 12 से 2 बजे तक प्रयास कन्या आवासीय विद्यालय, पहाड़ी चौक, तिलक नगर, गुढिय़ारी रायपुर में किया जाएगा। पात्र अभ्यर्थी विभागीय वेबसाईट www.tribal.cg.gov.in से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर अपना रोल नंबर, स्वयं सत्यापित फोटो तथा संपूर्ण विवरण भरकर परीक्षा केन्द्र पर लेकर आवे  | 


और भी

रायपुर में कल 200 पदों पर होगी भर्ती,जल्द करें आवेदन

झूठा सच @ रायपुर :-  उप संचालक विशेष रोजगार कार्यालय रायपुर ने बताया कि सुजूकी मोटर गुजरात एवं रालाज व्हील्स रायपुर में प्लेसमेंट का अवसर आई.टी.आई. प्रमाण पत्रधारी अभ्यर्थियों के लिये मेगा प्लेसमेंट केम्प एवं कैरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम 8 अक्टूबर को आई. टी.आई. माना रायपुर में आयोजित किया जाएगा।

इस प्लेसमेंट केम्प में सुजूकी मोटर गुजरात द्वारा 200 केवलपुरूष आवेदकों की भर्ती की जायेगी। इसका कार्य स्थल हंसलपुर गुजरात है। आई.टी.आई. प्रमाण-पत्र फिटर, डीजल मैकेनिकल, मोटर मेकेनिक, टर्नर, मशीनिस्ट, टूल एवं डाय मेकर, वेल्डर, इलेक्ट्रिशियन, प्लास्टिक, प्रोसेसिंग आपरेटर, ब्व्म् आटोमोबाईल, ट्रेक्टर मैकेनिक, पेंटर जनरल के आवेदक भाग ले सकते है जिन्होंने वर्ष 2016 से 2021 तक आई.टी.आई प्रमाण-पत्र परीक्षा 60 प्रतिशत अंको के साथ उत्तीर्ण की है, साथ ही 10वीं में 50 प्रतिशत न्यूनतम अंक होना अनिवार्य है। इन पदों के लिए आयु सीमा 18 से 23 वर्ष है। आवेदकों को सभी मूल अंकसूची , प्रमाण-पत्र दो सेट फोटोकॉपी के साथ एवं स्वयं की फोटो व आधार कार्ड सहित उपस्थिति अनिवार्य है। वेतन लगभग 20 हजार 100 रूपये प्रतिमाह दिया जाएगा। यह परीक्षा अभ्यर्थियों के लिये पूर्णतः निःशुल्क है। केम्पस में भाग लेने वाले सभी अभ्यर्थी कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए अपने साथ सेनेटाइजर व पानी की बोतल साथ लायें। बिना मास्क के प्रवेश नहीं दिया जायेगा।

रालाज व्हील्स रायपुर द्वारा मोटर डिजल मेकेनिक एवं आटो इलेक्ट्रिशियन ट्रेड के आई.टी.आई प्रमाण-पत्र धारियों का चयन किया जायेगा। इसकी कोई आयु सीमा नहीं है। समस्त मूल प्रमाण पत्र सहित आवेदक आई टी आई माना में सुबह 9.30 बजे उपस्थित होंगे। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए संपर्क 91733-02477, 79908-75595, 99978-44111 कर सकते है। इसी दिन पावर पाईन्ट प्रजेन्टेशन के माध्यम से कैरियर गाइडेन्स प्रोग्राम भी आयोजित किया जाएगा।
और भी

प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन कल, विभिन्न पदों पर की जाएगी भर्ती

झूठा सच @ रायपुर /बिलासपुर:-  जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मागदर्शन केन्द्र कोनी बिलासपुर में 8 अक्टूबर 2021 को प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक निःशुल्क प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया है, जिसमें निजी प्रतिष्ठान मेसर्स एरिना एनिमेशन काशी चैम्बर सीएमडी चैक बिलासपुर द्वारा पुरूष अभ्यार्थियों के लिए मार्केटिंग एक्सयूटिव के 5 पद जिसके लिए योग्यता स्नातक केवल महिला अभ्यार्थियों के लिए टेलीकालर के 3 पद योग्यता स्नातक तथा पुरूष अभ्यार्थियों के लिए हार्डवेयर इंजीनियर 2 पद योग्यता बारहवीं या स्नातक की भर्ती की जाएगी।ऐसे इच्छुक आवेदक जो उक्त योग्यता रखते हों वे दो पासपोर्ट साईज फोटो एवं समस्त शैक्षणिक योग्यता संबंधी अंकसूची, प्रमाण पत्र की छायाप्रति के साथ उपस्थित होकर प्लेसमेंट कैंप का लाभ उठा सकते है।

और भी

NEET-PG सुपर स्पेशियलिटी परीक्षा पुराने पैटर्न पर ही होगी

झूठा सच @ रायपुर /नई दिल्ली:-  NEET-PG सुपर स्पेशियलिटी परीक्षा 2021 को लेकर सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद केंद्र सरकार झुक गई है. केंद्र ने कहा है कि परीक्षा इस बार पुराने पैटर्न पर ही होगी. केंद्र ने बुधवार को अदालत को बताया कि ये परीक्षा पुराने प्रश्न पैटर्न के अनुसार होगी और नया पैटर्न अगले सत्र 2022-2023 से लागू होगा. सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र के प्रस्ताव पर संतुष्टि जताई है लेकिन अदालत ने कहा कि अभी पैटर्न की वैधता को तय करने की जरूरत नहीं है. यह मामला अदालत में खुला रहेगा.

बता दें कि मंगलवार को हुई सुनवाई के दौरान आखिरी मौके पर बदलाव पर फिर सुप्रीम कोर्ट नाराज हुआ था. कोर्ट ने केंद्र सरकार के परीक्षा दो महीने टालने के नए प्रस्ताव को सुप्रीम कोर्ट ने नामंजूर कर दिया था. कोर्ट ने केंद्र सरकार को बुधवार को फिर से विचार कर आने को कहा था. कोर्ट ने दो टूक कहा था कि या तो सरकार खुद पुराने पैटर्न पर परीक्षा कराए वरना कानून के हाथ लंबे हैं.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि 'आखिरी वक्त में परीक्षा पैटर्न में बदलाव तार्किक होना चाहिए. सरकार के कदम से संदेश मिल रहा है कि मेडिकल पेशा एक बिजनेस बन गया है. मेडिकल शिक्षा एक बिजनेस बन गई है. हम भविष्य के लिए योजना नहीं बनाते, यही समस्या है. आखिरी वक्त में पैटर्न बदलने की जरूरत क्या है? सरकार नया पैटर्न ला सकती है ये उसके डोमैन में है लेकिन ये अगले साल ये लागू हो.'

मंगलवार को जब केंद्र की ओर से उपस्थित एएसजी ऐश्वर्या भाटी ने कहा कि केवल 41 छात्रों ने याचिका दायर की है जबकि पांच हजार छात्र परीक्षा में बैठते हैं, तो इस पर जस्टिस बी.वी. नागरत्ना ने कहा कि अदालत का दरवाजा खटखटाने वाले लोगों की संख्या कोई मायने नहीं रखती. जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ ने कहा कि इन 41 के पास कोई विकल्प नहीं है. यह उनके जीवन और करियर का मामला है. उन्हें भी अंततः परीक्षा में शामिल होना होगा.

इससे पहले नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन ने सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि परीक्षा पैटर्न को छात्रों के लिए अधिक लचीलापन लाने और यह सुनिश्चित करने के लिए बदला गया था कि ये टेस्ट उन पाठ्यक्रमों के आधार पर किया जाए जिन्हें वे पहले से जानते हैं. NBA ने कहा कि संशोधित पैटर्न यह भी सुनिश्चित करेगा कि सुपर स्पेशियलिटी सीटें खाली न रहें. हालांकि कोर्ट ने इस साल ये बदलाव लागू करने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया | 
और भी

छत्तीसगढ़ में शिक्षकों के कई पदों पर निकली भर्ती , जल्द करें आवेदन

झूठा सच @ रायपुर / कवर्धा:-  शिक्षा क्षेत्र में अपना करियर बनाने की सोच रहे युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर आया है। दरअसल स्नातक पास युवाओं के लिए कवर्धा जिले में शिक्षक सहित अन्य पदों पर बंपर भर्ती निकली है। रिक्त पदों पर आवेदन के लिए आवेदकों को ऑफलाइन आवेदन करना होगा, जिसकी अंतिम तिथि 12 अक्टूबर शाम 5 बजे तक का समय दिया गया है।

 

और भी

प्लेसमेंट कैंप में 14 छात्रों का हुआ चयन

 झूठा सच @ रायपुर /कांकेर :- शासकीय पाॅलीटेक्निक काॅलेज कांकेर के छात्र-छात्राओं को सत्र 2020-21 एवं 2021-22 में विभिन्न कंपनियों में प्लेसमेंट प्राप्त हुआ था। सत्र 2020-21 में संस्था में अध्ययनरत छात्र छात्राओं में 05 छात्रों का ज्मददमबव प्दकपं च्अजण् स्जकण् में चयन हुआ तथा त्पेींइी इनपसकमत रायपुर हेतु 02 छात्र चयनित हुए। इसी प्रकार सत्र 2021-22 में संस्था के मेकेनिकल इंजिनियरिंग ब्रांच से उत्तीर्ण 07 छात्रों का चयन शिवालिक इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड दुर्ग में ब्छब् आपरेटर के रूप में हुआ है तथा एक छात्र का चयन बजाज ऑटो लिमिटेड में हुआ। संस्था में वर्तमान में मेकेनिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग एवं इलेक्ट्रानिक्स टेलीक्म्युनिकेशन इंजीनियरिंग में डिप्लोमा इंजीनियरिंग कोर्स संचालित किये जा रहे हैं। जिनमें प्रत्येक वर्ष छात्र-छात्राओं का चयन विभिन्न उद्योगों में डिप्लोमा इंजीनियर के रूप किया जाता है।

और भी

300 पदों पर 7 अक्टूबर होगी भर्ती

झूठा सच @ रायपुर/ जगदलपुर :- जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में जिले के सभी जनपद पंचायत में एसआईएस इंडिया लिमिटेड के सुरक्षा जवान और सुरक्षा सुपरवाईजर के 300 पदों की भर्ती के लिए प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। 7 अक्टूबर का जनपद पंचायत बकावण्ड, 8 अक्टूबर को जनपद पंचायत बस्तर, 9 अक्टूबर को जनपद पंचायत लोहण्डीगुड़ा, 11 अक्टूबर को जनपद पंचायत तोकापाल, 12 अक्टूबर को बास्तानार, 13 अक्टूबर को दरभा और 14 अक्टूबर को लाईवलीहुड कॉलेज आड़ावाल जगदलपुर में आयोजित किया जाएगा। सुरक्षा जवान हेतु योग्यता 10वीं पास, सुरक्षा सुपरवाईजर हेतु 12वीं पास, शारीरिक ऊंचाई 168. सेंटीमीटर एनसीसी ''सी'' सर्टिफिकेट योग्यताधारी आवेदक को प्राथमिकता दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र आड़ावाल जगदलपुर में सम्पर्क किया जा सकता है। 

जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि निजी क्षेत्र में नियोजन हेतु जिला रोजगार कार्यालय बलौदाबाजार द्वारा 5 अक्टूबर को सुबह 11 से 3 बजे तक कार्यालय परिसर में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। प्लेसमेन्ट कैम्प में नियोजक अलर्ट सेक्युरिटी रायपुर द्वारा मार्केटिंग के 10 पद, सुपरवाईजर के 10 पद, सहायक सुपरवाईजर के 10 पद, सेक्युरिटी गार्ड के 50 पद, कारपेंटर के 12 पद, सहायक कारपेंटर के 10 पद एवं एजेंट के 10 पद होंगे। योग्यता 8 पास से स्नातकोत्तर उत्तीर्ण एवं उम्र 18 से 50 वर्ष तक, वेतन 6 से 12 हजार तक देय होगा। कार्यक्षेत्र रायपुर, दुग, कोरबा, बिलासपुर एवं रायगढ़, होगा। इच्छुक आवेदक समस्त प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज फोटो सहित कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए मास्क एवं सेनेटाइजर के साथ उपस्थित हो सकते है। अधिक जानकारी हेतु जिला रोजगार कार्यालय के दूरभाष न. 07727-222143 पर सम्पर्क कर सकते है। 

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र द्वारा 6 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे से शाम 4 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। इस प्लेसमेंट कैम्प में श्री हरि ट्रेक्टर्स के 9 पदों हेतु साक्षात्कार लिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र आड़ावाल जगदलपुर में सम्पर्क किया जा सकता है। निजी क्षेत्र के नियोजग श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस कम्पनी लिमिडेट सुकमा में रिक्त 6 पदों के लिए 6 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र कलेक्टोरेट परिसर सुकमा में प्लेसमेण्ट कैम्प आयोजित कर युवाओं का चयन किया जाएगा। जिसमें Assistant Executive के 2 पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता स्नातक व कम्प्यूटर उत्तीर्ण तथा Relationship Executive के 4 पदों के लिए स्नातक उत्तीर्ण रखी गई है। इच्छुक युवक युवतियां अपने समस्त शैक्षणिक योग्यता, निवास, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड आदि मूल दस्तावेज व उनकी छायाप्रति एवं पासपोर्ट साईज फाटोग्राफ सहित प्लेसमेण्ट कैम्प में उपस्थित होकर रोजगार का अवसर प्राप्त कर सकते हैं।
और भी

UPTET 2021 नोटिफिकेशन आज होगा जारी

झूठा सच @ रायपुर :- परीक्षा नियामक प्राधिकरण उत्तर प्रदेश, आज UPTET 2021 का नोटिफिकेशन जारी करने जा रहा है. परीक्षा में शामिल होने के इच्‍छुक उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर विजिट कर नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकेंगे. जो कैंडिडेट UPTET 2021 में उपस्थित होना चाहते हैं, वे 07 अक्टूबर से 25 अक्टूबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. परीक्षा में क्‍वालिफाई हुए कैंडिडेट उत्‍तर प्रदेश में प्राथमिक और जूनियर स्‍तर के स्‍कूलों में शिक्षक पदों पर भर्ती के पात्र होंगे.

UPTET 2021: ये हैं जरूरी डेट्स
आवेदन शुरू होने की डेट - 07 अक्टूबर 2021
आवेदन की लास्‍ट डेट - 25 अक्टूबर 2021
एग्‍जाम फीस जमा करने की लास्‍ट डेट - 26 अक्टूबर 2021
पूरी फॉर्म जमा करने की लास्‍ट डेट - 27 अक्टूबर 2021
परीक्षा की तिथि - 28 नवंबर 2021
एडमिट कार्ड जारी होने की डेट - 17 नवंबर 2021
आंसर की जारी होने की डेट - 02 दिसंबर 2021
रिजल्‍ट जारी होने की डेट - 28 दिसंबर 2021

एग्‍जाम में पेपर 1 और पेपर 2 दो पेपर होंगे. पेपर 1 प्राइमरी क्लास (कक्षा 1 से कक्षा 5) के लिए और पेपर 2 जूनियर क्लास (कक्षा 6 से 8) के लिए होगा. रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग राज्य के विभिन्न स्कूलों में शिक्षक के लगभग 68,000 रिक्त पदों को भरेगा. इस परीक्षा के माध्यम से उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी. उम्‍मीदवार सभी जरूरी जानकारियां जारी नोटिफिकेशन में चेक कर सकेंगे. नोटिफिकेशन जल्‍द पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें | 
 
और भी

CGPSC का सहायक संचालक जनसम्पर्क परीक्षा की चयन सूची जारी...

झूठा सच @ रायपुर :-  सीजीपीएससी की सहायक संचालक जनसम्पर्क परीक्षा के इंटरव्यू में मनोज कुमार सिंह ने टॉप किया है। सीजीपीएससी ने तीन पदों के लिए यह परीक्षा आयोजित की थी, जिसमें इंटरव्यू के लिए 9 लोगों का चयन किया गया है। इस इंटरव्यू में मनोज कुमार सिंह ने टॉप किया है।

और भी

छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल द्वारा वर्चुअल स्कूल की स्थापना

  •  वर्चुअल स्कूल में कक्षा 9वीं से 12वीं तक विद्यार्थी ले सकेंगे प्रवेश

झूठा सच @ रायपुर / बलरामपुर:- जिला शिक्षा अधिकारी बलरामपुर ने बताया कि विद्यार्थियों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करने के लिए छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल के अंतर्गत वर्चुअल स्कूल की स्थापना की गई है। छत्तीसगढ़ में वर्चुअल स्कूल का संचालन छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल के द्वारा किया जायेगा। इस वर्चुअल स्कूल में कक्षा 9वीं से कक्षा 12वीं तक के विद्यार्थी प्रवेश ले सकेंगे। कक्षा 10वीं एवं 12वीं में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को अंकसूची एवं प्रमाणपत्र जारी किये जायेंगे। इस संबंध में अधिक जानकारी हेतु छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल की वेबसाईट का अवलोकन किया जा सकता है।

और भी

सीजी पीएससी के इंटरव्यू के बाद 11 का चयन

झूठा सच @ रायपुर:-  छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग ने शुक्रवार को नतीजे जारी किए हैं। मेरिट सहित पूरक लिस्ट विभाग की वेबसाइट पर देखी जा सकती है।सीजी पीएससी ने विश्वविद्यालयों के लिए रजिस्ट्रार, डिप्टी रजिस्ट्रार और असिस्टेंट रजिस्ट्रार के 15 पदों के लिए लिखित परीक्षा ली। इंटरव्यू के बाद 15 पदों के लिए 11 अभ्यर्थी ही योग्य मिले।
और भी

31 अक्टूबर तक बना सकते हैं आयुष्मान कार्ड

झूठा सच @ रायपुर/जगदलपुर:-  आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और डॉ़ खुबचंद स्वास्थ्य सहायता योजनांतर्गत अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभ देने के उद्देश्य से केन्द्र सरकार एंव राज्य सरकार के द्वारा आपके द्वार आयुष्मान अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत समस्त च्वाइस सेंटरों में निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे अभियान की तिथि 30 सितम्बर तक थी जिसे बढ़ाकर 31 अक्टूबर तक कर दिया गया है। ऐसे हितग्राही जिन्होंने अभी तक आयुष्मान कार्ड नहीं बनवाया है। वे अपना राशनकार्ड, आधारकार्ड एवं मोबाईल नंबर के साथ जा कर अपने क्षेत्र के च्वॉईस सेंटरों में आयुष्मान कार्ड बनवाएं एवं योजना का लाभ पाएं। इससे हितग्राही आपातकालीन एवं आवश्यकता के आधार परपंजीकृत शासकीय अथवा निजी चिकित्सालय में भर्ती होकर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।

जिन पात्र हितग्राहियों ने पूर्व में विभिन्न च्वॉईस सेंटरों में अपना पंजीयन कराया है, वे उसी च्वॉईस सेंटर से अपना राशनकार्ड, आधारकार्ड एवं च्वॉईस सेंटर द्वारा हितग्राही को भेजे गये मैसेज दिखाकर निःशुल्क प्लास्टिक (पी.वी.सी) आयुष्मान कार्ड प्राप्त करें। जिला नोडल अधिकारी डॉ. सी. मैत्री ने बचे हुए हितग्राहियो से अपील है वे अपने संबंधित क्षेत्र के च्वॉईस सेंटरो ंमें जाकर आयुष्मान कार्ड 31 अक्टूबर 2021 तक जरूर बनवाये। जिसके अंतर्गत पात्रतानुसार प्राथमिकता एवं अंत्योदय वाले राशनकार्डधारी परिवारो को प्रतिवर्ष 5 लाख रूपये तक चिकित्सा सहायता एवं अन्य राशनकार्डधारी परिवारोें को 50 हजार तक की चिकित्सा सहायता राज्य के किसी भी पंजीकृत निजी एवं शासकीय चिकित्सालय में प्रदान की जाती है।
 
और भी

पीएससी ने विश्वविद्यालयों के रजिस्ट्रार, डिप्टी रजिस्ट्रार, असिस्टेंट रजिस्ट्रार का रिजल्ट किया जारी

झूठा सच @ रायपुर :-  छत्तीसगढ़ पीएससी ने हायर एजुकेशन यानी विश्वविद्यालयों के लिए रजिस्ट्रार, डिप्टी रजिस्ट्रार और असिस्टेंट रजिस्ट्रार का रिजल्ट जारी कर दिया है। 15 पदों के लिए पीएससी ने लिखित परीक्षा के बाद इंटरव्यू लिया है। इसमें 11 अभ्यर्थी ही इस पद के उपयुक्त मिले। पीएससी ने मेरिट लिस्ट के साथ ही पूरक लिस्ट भी जारी की है।


और भी

अतिथि शिक्षक के पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन

 झूठा सच @ रायपुर/ रायगढ़:-  जिले में संचालित बालक एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय छोटे मुड़पार खरसिया, संयुक्त एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय बायसी धरमजयगढ़ एवं कन्या एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय छर्राटांगर घरघोड़ा में शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए मानदेय पर अतिथि शिक्षक पीजीटी/टीजीटी पदों पर भर्ती हेतु 8 अक्टूबर 2021 सायं 5 बजे तक आवेदन आमंत्रित किया गया है।बालक एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय छोटे मुड़पार खरसिया में पीजीटी-भौतिक एवं टीजीटी-अंग्रेजी एक-एक पद रिक्त है।

इसी तरह संयुक्त एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय बायसी धरमजयगढ़ में टीजीटी-गणित, टीजीटी-अंग्रेजी एवं टीजीजी-विज्ञान एक-एक पद तथा कन्या एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय छर्राटांगर घरघोड़ा में टीजीटी-गणित, टीजीटी-अंग्रेजी, टीजीटी-विज्ञान एवं टीजीटी-हिन्दी में एक-एक पद रिक्त है। पीजीटी के लिए 250 रुपये एवं टीजीटी के लिए 200 रुपये मानदेय निर्धारित है। आवेदन पत्र का प्रारूप जिले के वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए सहायक आयुक्त कार्यालय में कार्यालयीन दिवस एवं समय पर संपर्क कर सकते है।


 



 
और भी

स्वास्थ्य विभाग में 1715 पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन

झूठा सच @ रायपुर :- छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य विभाग 1715 पदों पर भर्ती करेगा। इस दौरान एसआर, जेआर और डिमॉस्ट्रेटर के 1096 पदों पर भर्ती होगी । साथ ही नर्सिंग और फिजियोथेरेपिस्ट पर भी नियुक्तियां की जाएगी।मेडिकल कॉलेजों के लिए CGPSC भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगा, स्वास्थ्य विभाग खाली पड़े 443 डाक्टरों के पद भी भरेगा। इस भर्ती के प्रदेश के कई युवाओं को मौका मिलेगा।

और भी

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने प्री-बीएड व डीएलएड परीक्षा के परिणाम किए घोषित

 सच झूठा @ रायपुर :-  छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने प्री-बीएड व डीएलएड परीक्षा के परिणाम सोमवार को घोषित कर दिए हैं। इसके साथ ही दोनों ही परीक्षा में टाप-10 की सूची जारी कर दी गई है। बीएड में बालोद के शुभम ने 79.381 अंक के साथ पहला स्थान व आशीष ने 77.320 अंक के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया है। वहीं डीएलएड में सुपेला, दुर्ग के हिमांशु अग्रवाल ने 77.551 अंक के लाकर बाजी मारी है। शुभम भारद्वाज ने 75.510 अंक के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया है। अधिकारियों ने बताया कि राज्य में करीब 20,860 बीएड और डीएलएड की सीटों में प्रवेश के लिए करीब 1.4 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। परीक्षा के लिए राजधानी में 42 समेत राज्य में कुल 432 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। व्यापमं द्वारा परिणाम घोषत होने के बाद अब दाखिले की प्रक्रिया शुरू होगी।

बता दें कि कोरोनाकाल में बीएड व डीएलएड में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा कोरोना की वजह से 2020 में नहीं हुई थी। दाखिला मेरिट के आधार पर ही प्रवेश दिया गया था। लेकिन 2021 यानी इस वर्ष परीक्षा आयोजित की गई है। व्यापमं के अधिकारियों ने बताया इस वर्ष पहले की तुलना में आदवेन 20 फीसद कम हुए थे। बीएड के लिए 76 हजार और डीएलएड में दाखिले को प्री-परीक्षा के लिए 28 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।
प्री बीएड व डीएड की परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। अब काउंसलिंग के माध्यम से दाखिले की प्रक्रिया शुरू होगी। - डा. प्रदीप चौबे, सलाहकार, व्यापमं | 
और भी