क्राइम पेट्रोल

चोर 4 बाइक के साथ गिरफ्तार, गिरोह पर पहले कार्रवाई कर चुकी है पुलिस

रायगढ़। शहर में सक्रिय बाइक चोर गिरोह के एक और सदस्य की गिरफ्तारी से पुलिस ने चार और चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। साइबर सेल और चक्रधरनगर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पकड़े गए आरोपी दीपक बरेठ से चोरी की ये बाइकें एफसीआई गोदाम परिसर, काशीराम चौक से जब्त की गईं, जिनकी कुल कीमत लगभग ढाई लाख रुपये है। यह गिरोह रायगढ़ समेत कई जिलों में सक्रिय था और अब तक कुल 20 मोटरसाइकिलें बरामद कर ली गई हैं।
पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देश पर चल रही इस विशेष अभियान में 4 अप्रैल को ही पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों—अजय कुमार कोसले, विष्णु कोसले, मनोज देवांगन और हृदय देवांगन को गिरफ्तार कर 16 बाइकें बरामद की थीं। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया था कि वे शहर के पुसौर, खरसिया, जूटमिल, कोतवाली और चक्रधरनगर थाना क्षेत्रों से बाइक चोरी कर उन्हें सारंगढ़ और महासमुंद के खरीदारों को 10 से 12 हजार रुपये में बेचते थे।
इसी गिरोह से जुड़े दीपक बरेठ का नाम भी आरोपियों के कबूलनामे में सामने आया था, जो तब फरार था। 21 अप्रैल को मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने उसे कबीर चौक क्षेत्र से दबोचा। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह अजय और विष्णु के साथ बाइक चोरी करता था और चोरी की 4 बाइकें अब तक न बेच पाने के कारण एफसीआई गोदाम परिसर में छिपाकर रखी थीं। आरोपी का पुलिस रिमांड लेकर पुलिस ने विवेचना, बरामदगी कार्यवाही की। बरामद बाइकों में हीरो एचएफ डिलक्स, सीडी 100 एसएस, होंडा साइन जैसी गाड़ियां शामिल हैं, जिनकी कुल कीमत करीब 2,50,000 रुपये है। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि यह गिरोह संगठित रूप से चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था। इसी आधार पर आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 112(2) संगठित अपराध, 317(2) और 317(4) चोरी संपत्ति की खरीदी-बिक्री के तहत कार्रवाई की गई है।
आरोपी दीपक बरेठ पिता कंगालू बरेठ 32 साल कबीर चौक थाना जूटमिल रायगढ़, जो पूर्व में दुष्कर्म के मामले में लंबे समय तक जेल काट चुका है और जुआ एक्ट में भी कई बार पकड़ा जा चुका है, को थाना चक्रधरनगर के अपराध क्रमांक 61/2025 में न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। डीएसपी अनिल विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में इस कार्रवाई को थाना प्रभारी अमित शुक्ला, सहायक उप निरीक्षक नंदकुमार सारथी, श्याम देव साहू, साइबर सेल के राजेश पटेल, प्रशांत पंडा, महेश पंडा, पुष्पेंद्र जटवार, विकास प्रधान, विक्रम सिंह, सुरेश सिदार, प्रताप बेहरा और रविंद्र गुप्ता की सक्रिय टीम ने अंजाम दिया।
बरामद बाइक
(1) हीरो एचएफ डिलक्स मोटर सायकल जिसका चेचिस नंबर MBLHAR056H4M07227
(2) सीडी 100 एसएस मो० सा० चेचिस नंबर 01C14104203 इंजन नंबर 01C13E06795
(3) होण्डा साइन मो० सा० जिसका चेचिस नंबर ME4JC65CHKG029820
(4) हीरो एचएफ डिलक्स मोटर सायकल जिसका चेचिस नंबर MBLHAW024KGC09839 तथा इंजन नंबर HA11ENKGC09617
और भी

9 साल में कर ली 10 शादी, हत्याकांड से खुली ढुलू राम की पोल

जशपुरनगर। घर से कपड़ा और खाने का तेल चोरी कर भागने के संदेह में आरोपी पति ने पत्थर से वार कर पत्नी की हत्या कर दी। महिला आरोपी की दसवीं पत्नी थी। इससे पहले एक पत्नी की बीमारी से मौत हो चुकी है, जबकि दूसरी पत्नी आरोपी के शराब के नशे और मारपीट किये जाने से डर कर भाग चुकी है।
मामला जिले के बगीचा थाना क्षेत्र के सुलेशा गांव का है। थाना प्रभारी संत लाल आयाम ने बताया कि 20 अप्रैल को पुलिस को सुलेशा के कोटवार सर्वनाथ राम से सूचना मिली थी कि गांव के रोपाक्यारी नदी के किनारे के जंगल में एक महिला की सड़ी हुई लाश मिली है। सूचना पर बगीचा पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। महिला की पहचान बसंती बाई के रूप में हई। शार्ट पीएम रिपोर्ट में मृतिका के सिर में गहरे चोट के निशान पाएं जाने पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरूद्व बीएनएस की धार 103 (2) के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच शुरू की।
जांच के दौरान पुलिस को आरोपी पति के कई विवाह करने और पत्नी बसंती के साथ विवाद की बात पता चली। संदेह के आधार पर पुलिस ने आरोपी पति ढुलु राम (45) को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
शक था पत्नी छोड़कर भाग रही है…
कुछ देर मामले को घुमाते रहने के बाद आरोपी ढुलू राम ने पत्नी की हत्या का अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि 17 अप्रैल को वह पत्नी बसंती बाई के साथ गांव में अपने भतीजे के वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गया हुआ था।
यहां से घर लौटा तो पता चला कि शादी घर से उससे पहले आ कर पत्नी कपड़ा, चावल और खाने का तेल लेकर घर से निकली है। पत्नी के घर छोड़ कर भागने की आशंका पर आरोपी पत्नी का पीछा करते हुए रोपाक्यारी नदी के किनारे के जंगल में पहुंच गया।
यहां घर छोड़ने को लेकर आरोपी और बसंती बाई के बीच विवाद हुआ। गुस्से में आकर आरोपी ने पास में पड़े पत्थर के टुकड़े से बसंती पर वार कर दिया। सिर में आए गंभीर चोट की वजह से बसंती की मौके पर ही मौत हो गई। शव को जंगल में पत्ते से ढंक कर आरोपित चुपचाप घर आ गया।
9 साल में 10 शादी
आरोपी ढुलू राम का कहना है कि उसने नौ साल के भीतर 10 शादियां की हैं। उसकी पहली पत्नी का निधन लगभग दो साल पूर्व हुआ है। बसंती उसकी 10 वीं पत्नी थी और उसने लगभग तीन साल पूर्व बसंती से विवाह किया था।
एक पत्नी के रहते हुए इतने सारी महिलाओं से विवाह रचाने के संबंध में पूछे जाने पर आरोपी ढुलू राम का कहना है कि महिला से उसका संपर्क होता गया और वह एक के बाद एक विवाह करता गया। किसी महिला से तीन माह तो किसी के साथ छह माह रह कर उन्हें छोड़ दिया करता था।

 

और भी

जंगल में बड़े पैमाने पर बनाई जा रही थी महुआ शराब, पुलिस की रेड

रायगढ़। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के दिशा-निर्देशन में चक्रधरनगर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए ग्राम भगोरा के सपनई नाला जंगल में संचालित अवैध महुआ शराब निर्माण ठिकाने पर छापा मारकर भारी मात्रा में शराब जब्त की और एक आरोपी को गिरफ्तार किया।
थाना प्रभारी निरीक्षक अमित शुक्ला को सूचना मिली थी कि जंगल क्षेत्र में बड़े पैमाने पर महुआ शराब बनाई जा रही है। सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए थाना प्रभारी ने टीम के साथ जंगल का घेराव कर रेड की योजना बनाई। मौके पर दबिश के दौरान एक युवक प्लास्टिक ड्रम और जरिकेन के साथ पकड़ा गया। पूछताछ में उसने अपना नाम कैलाश राठिया (26 वर्ष), निवासी ग्राम भगोरा बताया।
पुलिस ने उसके कब्जे से दो 50-50 लीटर के ड्रम, चार 25-25 लीटर की प्लास्टिक जरिकेन/डिब्बा और एक 20 लीटर की प्लास्टिक जरिकेन में भरी हुई कुल 220 लीटर महुआ शराब बरामद की, जिसकी बाजार कीमत लगभग 44,000 रुपये है । आरोपी शराब निर्माण के बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका, जिसके बाद गवाहों के समक्ष पंचनामा तैयार कर शराब को जब्त किया गया और आरोपी के खिलाफ थाना चक्रधरनगर में आबकारी एक्ट की धारा 34(2), 59(क) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
और भी

14 लोग नशा परोसने के आरोप में गिरफ्तार, पुलिस की कार्रवाई

रायगढ़। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन और नगर पुलिस अधीक्षक आकाश शुक्ला के नेतृत्व में रायगढ़ में मादक पदार्थों के अवैध व्यापार में लिप्त लोगों पर कल शाम तगड़ी कार्रवाई की गई। पुलिस को मिली गोपनीय जानकारी के आधार पर शहर के अलग-अलग इलाकों में दबिश दी गई, जहां से मादक पदार्थ की खरीदी-बिक्री में लिप्त 14 व्यक्तियों को पकड़ा गया। सभी पर कानूनी एवं प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर उन्हें जेल भेजा गया है। इसके अतिरिक्त कुछ अन्य व्यक्तियों पर भी प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्यवाही किया गया है।
पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के दिशा निर्देशन पर बीट आरक्षक अपने बीट पर अवैध गतिविधियों की सूचनाएं एकत्र की जा रही है जिस पर कल शाम सीएसपी आकाश शुक्ला के नेतृत्व में योजनाबद्ध तरीके से कार्यवाही की गई। नगर पुलिस अधीक्षक आकाश शुक्ला ने अनावेदकों को स्पष्ट रूप से चेतावनी दी कि यदि कोई भी व्यक्ति अवैध गतिविधियों में लिप्त पाया गया, तो उसके खिलाफ आगे भी कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
ये हैं वो चेहरे जो अब सलाखों के पीछे हैं-
कोतवाली क्षेत्र-
1. बैजनाथ सारथी (55 साल) जोगीडिपा रायगढ़,
2. मुन्ना सोनी (55 साल) लक्ष्मीपुर रायगढ़
3. विकास बैरागी (22 साल) लक्ष्मीपुर पता छातामुडा चौक जूटमिल,
4. गणेश सिदार (19 साल) लक्ष्मीपुर, पता छातामुडा चौक
5. मोहित निषाद (24 साल) लक्ष्मीपुर, पता छातामुडा चौक
6. धनेश्वर प्रसाद कुर्रे (34 साल) इंदिरानगर पूछापारा
7. मोहम्मद करीम (40 साल) इंदिरा नगर थाना कोतवाली
चक्रधरनगर क्षेत्र-
1. रमेश दास महंत (50) अंबेडकर आवास थाना चक्रधरनगर।
जूटमिल क्षेत्र-
1. मारकंडेय यादव (21 साल) राजीव गांधी नगर
2. भानु वर्मा (60 साल) कयाघाट मुक्तिधाम
3. अजय भट्ट (47 साल) सोनूमुडा देवार पारा,
4. संजय भट्ट (24 साल) निगम कॉलोनी जूटमिल,
5. बबलू साहू (36 साल) एफसीआई गोदाम के पास जूटमिल,
6. अजय यादव (24 साल) बाजीनपाली थाना जूटमिल
और भी

शादी के एक दिन पहले दूल्हे के पिता की हत्या

दुर्ग। जिले में बेटे की शादी के एक दिन पहले पिता की हत्या कर दी गई। रामपुर चोरहा गांव में शुक्रवार रात घर के बाहर गली में भागवत मारकंडे (55) का शव मिला। मृतक के गले में धारदार हथियार से कटने के निशान मिले है वहीं रीढ़ की हड्डी और शरीर के कई भाग में चोट है।
मामला कुम्हारी थाना क्षेत्र का है। शनिवार को भागवत के बेटे का बारात निकलने वाली थी। घर में शादी की सजावट थी जश्न का माहौल था लेकिन इस घटना के बाद खुशियां गम में बदल गई। पुलिस ने पुराने रंजिश में हत्या की आशंका जताई है।
परिजनों का कहना है कि भागवत के गले में किसी चाकू जैसे तेज धार हथियार से मारा गया है, ज्यादा खून बहने से उनकी मौत हुई है। पुलिस ने कुछ संदेहियों को भी हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ चल रही है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि भागवत दास मारकंडे के घर में शादी का उत्सव था। 19 अप्रैल को उसके बेटे की बारात थी। इसके चलते देर रात तक उनके घर में चहल पहल थी। परिवार के सभी लोग खाना खाकर अपने घरों में सोने चले गए। इसके बाद यह घटना घटी।
और भी

एक्टिवा से रेकी फिर गुढ़ियारी और खमतराई में चोरी, शातिर गिरफ्तार

रायपुर। गुढ़ियारी और खमतराई क्षेत्र में चोरी की आधा दर्जन घटनाओं को अंजाम देने वाला आरोपी जागेश उर्फ जग्गू चौहान गिरफ्तार हो गया है। तामेश्वर साहू ने थाना गुढ़ियारी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह शनि मंदिर के पास गुढ़ियारी में रहता है। प्रार्थी 02.04.2025 को अपने पारिवारिक कार्यक्रम से कबीरधाम गया था। इसी दौरान कोई अज्ञात चोर प्रार्थी के सूने मकान का ताला तोड़कर कमरे अंदर प्रवेश कर आलमारी में रखें सोने, चांदी के जेवरात, नगदी रकम, कमरे में रखें एल.ई.डी.टी.व्ही., गैस सिलेण्डर व दस्तावेज चोरी कर ले गया, कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना गुढियारी में अपराध क्रमांक 192/25 धारा 305(ए), 331(4) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना गुढियारी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण कर घटना के संबंध में प्रार्थी सहित आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ करते हुए अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल तथा उसके आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करते हुए प्रकरण में मुखबीर लगाने के साथ ही तरीका वारदात के आधार पर चोरी के प्रकरणों में हाल ही में जेल से रिहा हुए अपराधियों के संबंध में भी जानकारी एकत्र किया जा रहा था। तकनीकी साक्ष्यों का भी विश्लेषण कर अज्ञात आरोपी को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान टीम के सदस्यों को खमतराई निवासी जागेश उर्फ जग्गू चौहान जो पूर्व में भी हत्या के प्रयास के मामले में जेल निरूद्ध रह चुका है, के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई कि दिनांक घटना को उसे घटना स्थल के आसपास देर रात्रि संदिग्ध अवस्था में देखा गया था। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा जागेश उर्फ जग्गू चौहान की पतासाजी कर उसे पकड़ा गया। प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर चोरी की उक्त घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा चोरी की उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया। चोरी की अन्य घटनाओं के संबंध में पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने दोपहिया वाहन में घुम-घुम कर सूने मकानों की रेकी कर थाना खमतराई क्षेत्र के अलग - अलग स्थानों में स्थित 05 सूने मकानों का भी ताला तोड़कर चोरी करना बताया गया है।
आरोपी जागेश उर्फ जग्गू चौहान को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से सोने एवं चांदी के जेवरात, 08 नग गैस सिलेण्डर, 01 नग एल.ई.डी.टी.व्ही., 01 टीना खाने का तेल, 02 नग मोबाईल फोन, नगदी रकम 900 तथा घटना में प्रयुक्त एक्टिवा वाहन जुमला कीमती लगभग 5,50,000/-रूपये को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया। आरोपी जागेश उर्फ जग्गू चौहान वर्ष 2019 में थाना खमतराई से हत्या के प्रयास के मामले में जेल निरूद्ध रह चुका है।
और भी

आरंग में गांजा छुपाकर रायपुर शहर में सप्लाई, 3 युवक गिरफ्तार

आरंग. किराये के मकान में दबिश देकर पुलिस ने तीन गांजा तस्करों को दबोचा. आरोपियों के कब्जे से 30 किलों अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया है. कार्रवाई में गिरफ्तार मुख्य आरोपी पहले भी गांजा तस्करी में पहले भी पकड़ा जा चुका है.
थाना प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने बैहार में संतोष साहू के मकान में दबिश दी, उसने अपना मकान किराए से दे रखा था. तलाशी के दौरान आरोपी तुषार देवांगन, बलराम साहू और मोहन साहू मकान में मौजूद थे. इस दौरान पुलिस को स्टील में एक बड़े पेटी में से 30 पैकेट में 30 किलो गांजा मिला. साथ ही 1 इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन भी बरामद किया गया.
जानकारी के अनुसार, आरोपी आरंग से रायपुर सहित आसपास के अन्य जिलों में गांजे की तस्करी करता है. फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों को NDPS एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है.
और भी

ट्रेनी IPS ने गांजा तस्करों को पकड़ा, दो महिलाएं और एक पुरुष गिरफ्तार

दुर्ग। जिले की नेवई पुलिस ने अवैध रूप से गांजा बेचने वालों के एक साथ कई कार्रवाई की है। पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों पर छापेमारी करके 2.85 लाख रुपए का गांजा और गाड़ियां जब्त की है।
थाना प्रभारी (प्रशिक्षु आईपीएस) राहुल बंसल ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 16 अप्रैल 2025 को उन्हें सूचना मिली थी कि कुछ लोग अवैध रूप से गांजा की सप्लाई करते हैं। इसके बाद उन्होंने एएसआई राजेश देवांगन को आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस की कार्रवाई के लिए निर्देशित किया।
राजेश देवांगन शाम 6.10 बजे अपनी टीम के साथ नेवई डैम इमली झाड़ के पास पहुंचे। उनकी टीम वहां दो घंटे तक आरोपी का इंतजार करती रही। इसी दौरान शाम 7:42 बजे उन्होंने देखा कि आरोपी राज कुमार ठाकुर (53 साल) निवासी तिरंगा चौक बीआरपी कालोनी स्टेशन मरोदा थाना नेवई और मुकेश मोदी (45 साल) निवासी मकान नंबर 25/2 मैत्री नगर रिसाली थाना नेवई वहां गांजा के साथ पहुंचे। पुलिस की टीम ने तुरंत छापेमारी करके उन्हें पकड़ा। तलाशी लने पर राजकुमार ठाकुर के कब्जे से एक नीले रंगी की स्कूटी CG 07 CG 4499 (विकलांग वाहन) में हरे पीले रंग के थैला के अंदर 2.172 किग्रा गांजा मिला। जब्त गांजा की कीमती 20 हजार रुपये है। इसके साथ ही उसके पास से गांजा की बिक्री रकम 13,500 रुपए जब्त किया गया। खुर्सीपार पुलिस ने भी गांजा के खिलाफ कार्रवाई करते हुए श्रीराम जानकी मंदिर बालाजी नगर खुर्सीपार से दो महिलाओं सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम नाज परबीन, एम ईश्वरी और अब्बास खान है। इनके पास से 3 किलो 61 ग्राम गांजा जब्त किया गया है। इसकी बाजारी कीमत 1 लाख 60980 रुपए बताई जा रही है। इसके साथ आरोपियों के पास से गांजा बिक्री की रकम 1480 रुपए और 5 मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है। तीनो आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
और भी

भालू के साथ क्रूरता करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, तोड़ा था मुंह और पंजा

जगदलपुर। भालू से क्रूरता के इंटरनेट मीडिया में प्रसारित वीडियो के आधार पर वन विभाग ने चार दिन के भीतर सुकमा जिले के किस्टाराम थाना क्षेत्र के डब्बामरका पंचायत के आश्रित गांव पुट्टपाइ से आरोपित वंडो भीमा पिता पाण्डू व चंडो देवा पिता देवा को गिरफ्तार कर लिया है।
वन विभाग के अनुसार, 11 अप्रैल को प्रसारित वीडियो की सूचना मिलने के बाद से वनमंत्री केदार कश्यप ने प्रधान मुख्य वन संरक्षक को इस पर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। वन विभाग ने इस मामले में बिलासपुर न्यायालय में जनहित याचिका भी दाखिल की है।
मुख्य वन संरक्षक रमेश चंद्र दुग्गा ने बताया कि वन मंत्री के निर्देश अनुसार, प्रकरण की त्वरित जांच कमेटी गठित कर आरोपितों की खोबबीन शुरु की गई। वीडियो देखने के बाद यह स्पष्ट हो गया था कि यह सुकमा वन क्षेत्र के किसी गांव का है।
वीडियो में कुछ ग्रामीणों को भालू को पकड़कर उसके मुंह और पंजे तोड़ते, सिर पर वार करते और उसे मारते हुए दिखाया गया था। देखते ही देखते इस घटना का वीडियो वायरल हो गया था और शासन-प्रशासन आरोपियों की गिरफ्तारी करने के लिए मुस्तैद हो गया था।
इसके बाद वन विभाग के रेंजर, परिसर रक्षकों के साथ सुरक्षा बल की भी सहायता से क्षेत्र के गांवों और वनक्षेत्रों में पतासाजी की गई। आवसीय स्कूलों, पोर्टा केबिनों में अध्ययनरत छात्रों, शिक्षक व पढ़ने-वाले छात्रों से भी पता किया गया।
विभिन्न स्थलों और स्रोतों से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर किस्टाराम क्षेत्र में यह घटना संभावित पाया गया। संबंधित गांव पुट्टपाई के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने से सुरक्षा बलों की सहायता से रविवार को गांव पहुंचे, तो दोनों आरोपित गांव में नहीं मिले।
इसके बाद सीमावर्ती राज्य तेलंगाना से पुलिस, वन व सुरक्षा बलों की सहायता से भी आरोपितों को ढूंढने का प्रयास किया गया। सोमवार को दोबारा से उनके गांव में होने की सूचना के बाद सुरक्षा बल और वन विभाग की टीम को गांव भेजकर आरोपितों को पकड़ा है।
और भी

महिला का जबरन अश्लील वीडियो बनाया, 3 नाबालिग समेत 8 हिरासत में, 1 फरार

बिलाईगढ़। भटगांव थाना क्षेत्र से एक बेहद गंभीर और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला को जबरन अश्लील हरकतें करने के लिए मजबूर किया गया और उसका वीडियो बनाया गया। विरोध करने पर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट भी की।
पीड़िता ने घटना के तुरंत बाद भटगांव थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 8 आरोपियों को हिरासत में लिया, जबकि एक आरोपी मौके से फरार है।
हिरासत में लिए गए आरोपियों में तीन अपचारी बालक भी शामिल हैं। पुलिस ने मामले में प्रयुक्त मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों के खिलाफ मारपीट, धमकी और जबरन अश्लील वीडियो बनाने जैसी गंभीर धाराओं में कार्रवाई कर रही है। फरार आरोपी की तलाश जारी है।
और भी

श्रद्धालु बनकर पुलिस जवानों ने मारी रेड, महुआ शराब जब्त

बिलासपुर। जिले में अवैध शराब बिक्री के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बिलासपुर पुलिस ने बेलगहना, कोटा व रतनपुर थाना क्षेत्रों में बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 606 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की है, जिसकी अनुमानित कीमत 1 लाख 21 हजार 170 रुपये आंकी गई है। इस दौरान कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत कार्यवाही की गई है।
बेलगहना पुलिस ने मरहीमाता स्थित दर्शन स्थल में श्रद्धालुओं के भेष में जाकर छापामार कार्रवाई की। यहां रामचरण मरकाम और बृजेश यादव को रंगेहाथ 350 लीटर महुआ शराब के साथ पकड़ा गया। यहां रामचरण के पास से 210 लीटर शराब तथा बृजेश यादव के पास से 140 लीटर शराब जब्त की गई जिसकी दूसरे मामले में, शोभा बंजारे नामक महिला को सतनामीपारा बेलगहना से 30 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। महिला घर में ही शराब बेचते हुए पकड़ी गई।
कोटा पुलिस ने कपसिया कला व बिल्लीबंद गांवों में एक साथ दबिश दी। कपसिया कला में अमरीका बाई लहरे से 150 लीटर तथा बिल्लीबंद में छोटू उर्फ राजेश्वर बंजारे से 12 लीटर शराब जब्त की गई। अतिरिक्त रूप से 600–700 लीटर कच्ची शराब मौके पर ही नष्ट की गई। रतनपुर थाना अंतर्गत ग्राम लिम्हा में रहने वाले कृष्ण कुमार कोरम के पास से 64 लीटर महुआ शराब जब्त की गई। वह अवैध रूप से निर्माण व बिक्री करते पकड़ा गया।
और भी

जनरल कोच में दो गांजा तस्कर गिरफ्तार

  • पूरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस में कर रहे थे सफर
रायपुर। रायपुर रेल मंडल के आरपीएफ कमांडेंट ने विशेष ड्राईव चलाकर गांजा तस्कर और अवैध वेंडर्स पर कार्रवाई के निर्देश दिए है. रेसुब पोस्ट दुर्ग व विखुशा रायपुर के साथ ऑपरेशन नारकोस के तहत मुखबीर की सूचना के आधार पर रेसुब पोस्ट दुर्ग प्रभारी के नेतृत्व में उप निरीक्षक एमएल यादव, उप निरीक्षक सनातन थानापति, आरक्षक एसआर मीना, उप निरीक्षक एसके वर्मा आरक्षक निर्मल कुमार सिंह विखुशा रायपुर के साथ गाड़ी संख्या 12843 पूरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस के पीछे के सामान्य कोच पर सफर कर रहे 2 यात्री को समय 10.40 बजे घेरा बंदी कर पकड़कर गाड़ी से उतारा गया, उसके पास रखे भूरे रंग का बैग को चेक करने पर मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया.
आरपीएफ के मुताबिक आरोपियों का नाम समीर मोहम्मद शेख पिता मोहम्मद शेख उम्र 45 वर्ष साकिन लोहदा थाना पहाड़ी जिला चित्रकूट उत्तर प्रदेश और रामविलास साहू पिता बच्छराज साहू उम्र 22 वर्ष साकिन बारी गली कारगिल चौक कस्तूरबा नगर बिलासपुर थाना सिविल लाइन जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़ का रहने वाला बताया जा रहा है. उनके बैग से कुल 6 पैकेट मादक पदार्थ गांजा जिसका कुल वजन 11 किलो 100 ग्राम पाया कीमत 2,22,000/- (दो लाख बाइस हजार रुपये) बताया जा रहा है. पूछताछ में खुलासा हुआ है कि ये ओडिशा के केसिंगा से इसे ला रहे थे. आरोपियों को शासकीय रेल पुलिस थाना दुर्ग को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया है, जहां आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.
और भी

घर में अकेली महिला की हत्या, अवैध संबंध के चलते वारदात की आशंका

बालोद. जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. ग्राम निपानी गांव के एक घर में महिला की खून से सनी लाश मिली है. महिला के शरीर पर धारदार हथियार से चोट के निशान हैं. परिजनों की शिकायत पर बालोद पुलिस और सायबर सेल की टीम मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के बाद मामले की जांच में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार, मृतक महिला रामबत्ति साहू पति रमेश 35 वर्ष घर मे अकेली थी और पति और बच्चे अलग-अलग कार्यों से बाहर गए हुए थे. इसी दौरान रात को करीब 12 बजे बच्चे वापस घर पहुंचे तो उनके होश उड़ गए. बच्चों को जमीन पर अपनी मां की खून से लथपथ लाश पड़ी मिली. बच्चों ने घटना की सूचना परिवार वालों को दी, जिसके बाद आज सुबह पुलिस में सूचना दी गई.
ये बात भी सामने आई- महिला को अवैध संबंध के चलते किसी ने मौत के घाट उतारा है. बताया जा रहा है कि अन्य व्यक्ति से संपर्क में रहने को लेकर पति के साथ महिला की आय-दिन लड़ाई होती रहती थी. फिलहाल महिला की हत्या किसने की यह जांच का विषय है. इस पूरे मामले की जांच के बाद ही कातिल की पहचान और हत्या की असली वजह सामने आ सकेगी.
और भी

तीन तलाक देकर दूसरी महिला को घर लाया, पति के खिलाफ थाने पहुंची पत्नी

भिलाई। दहेज की मांग पूरी न होने पर तीन तलाक देने का एक मामला सामने आया है। आरोपी ने अपनी पत्नी को तीन तलाक देकर तुरंत बाद दूसरी औरत से शादी भी कर ली। पीड़िता ने पद्मनाभपुर थाना में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मारपीट और मुस्लिम विवाह विच्छेद अधिनियम 2019 की धारा के तहत प्राथमिकी की है। आरोपी पति फरार है, जिसकी पतासाजी की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि पीड़िता रेशमा फातेमा की शिकायत पर उसके पति रजा फायर वर्क्स के पास कसारीडीह दुर्ग निवासी आरोपी मोहम्मद रईस खोखर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसके पिता की 7 साल पहले मौत हो चुकी है। पिता की मौत के बाद मां ने उसे और उसके चार अन्य भाई बहनों को पाल पोसकर बड़ा किया। 16 नवंबर 2023 को पीड़िता की शादी मोहम्मद रईस खोखर से हुई थी। शादी के समय पीड़िता की मां ने आरोपी को सलामी के रूप में 1 लाख 7 हजार 786 रुपये दिए थे। शादी के कुछ दिन तक ही आरोपी पति और ससुराल वालों का व्यवहार ठीक रहा। उसके बाद पति के व्यवहार में बदलाव आ गया।
वो बुलेट बाइक और रुपयों को लिए उससे मारपीट करने लगा। उसकी छोटी बहन मदीना फातेमा की शादी उसके देवर बशीर खोखर से हुई थी। दोनों एक ही परिवार में रहते थे। वो अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ आवाज उठाती, तो उसकी बहन के जीवन पर भी असर पड़ सकता था। पीड़िता दो साल तक सब कुछ सहन करती रही।
पीड़िता रेशमा फातेमा ने पुलिस को बताया कि उसके पति ने रुपयों की मांग को लेकर उससे मारपीट की। 18 दिसंबर 2024 को उसे तीन तलाक दे दिया। तलाक देने के बाद उसने रूबीना नाम की लड़की से दूसरी शादी कर ली। आरोपी अपनी दूसरी बीवी के साथ भोपाल में जाकर रह रहा है। पीड़िता ने इन सभी में अपनी सास ताराबी और ससुर अकरम खोखर की भी संलिप्तता होने का दावा किया है। पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
और भी

साइबर सेल को मिली बड़ी सफलता, 101 गुम और चोरी मोबाइल रिकवर

रायगढ़। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन में रायगढ़ साइबर सेल ने बीते दो महीनों में 101 गुम/चोरी हुए मोबाइल फोन को ट्रेस कर रिकवर किया गया है। आज पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित एक कार्यक्रम में इन गुम/चोरी मोबाइल को उनके वास्तविक मालिकों को लौटाया गया है। इन मोबाइल्स की कुल बाजार कीमत करीब 15 लाख रुपए है।
एएसपी आकाश मरकाम और साइबर डीएसपी अनिल विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में साइबर सेल की टीम ने यह कार्यवाही सफल कार्रवाई की। शिकायतकर्ता अपने गुम मोबाइल की रिपोर्ट ऑनलाइन भारत सरकार के CEIR पोर्टल पर दर्ज कर सकते हैं। गुम मोबाइल ट्रेसिंग के लिए संबंधित जिलों को आनलाइन डिटेल प्राप्त होती है, डिटेल्स से साइबर सेल व थाने गुम मोबाइल ट्रेस करते हैं । साइबर सेल रायगढ़ की एक्सपर्ट टीम गुम/चोरी मोबाइल को ट्रेश करते हुए देश के विभिन्न राज्यों जैसे ओडिशा, झारखंड, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल और बिहार में ढूंढ निकाला । और उसे उपयोगकर्ता तथा संबंधित थानों के माध्यम से कोरियर कर मांगए गए। इन मोबाइल्स में Vivo, Redmi, Samsung, Realme, One Plus और MI जैसे महंगे ब्रांड्स शामिल हैं। रिकवरी के बाद पुलिस ने सभी मोबाइल उनके असली मालिकों को सौंप दिए, जिससे लोगों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी।
अब तक 1700 मोबाइल बरामद- साइबर सेल की यह कोई पहली उपलब्धि नहीं है। अब तक कुल 1700 से अधिक गुम/चोरी मोबाइल रिकवर किए जा चुके हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग 2.65 करोड़ रुपये है।
थानों का भी विशेष सहयोग सराहनीय- मोबाइल रिकवरी में थाना खरसिया, घरघोड़ा और छाल की टीमों ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुलिस द्वारा समय-समय पर अन्य राज्यों की पुलिस के साथ समन्वय कर यह कार्य सफलतापूर्वक किया जा रहा है। एसपी दिव्यांग कुमार पटेल ने आम जनता से अपील की है कि वे अपने मोबाइल को सुरक्षित रखें और गुम होने पर तत्काल (https://www.ceir.gov.in) पर रिपोर्ट दर्ज करें। उन्होंने कहा, “बिना बिल के मोबाइल न खरीदें। अगर कोई मोबाइल सड़क पर मिलता है, तो उसे नजदीकी थाने में जरूर जमा करें।" साइबर डीएसपी अनिल विश्वकर्मा के साथ साइबर सेल के निरीक्षक नसिर खान, प्रधान आरक्षक राजेश पटेल, दुर्गेश सिंह, बृजलाल गुर्जर, रेणु सिंह मंडावी, आरक्षक प्रशांत पंडा, महेश पंडा, धनंजय कश्यप, विकास प्रधान, प्रताप बेहरा, नवीन शुक्ला, सुरेश सिदार, पुष्पेन्द्र जाटवर, रविंद्र गुप्ता, विक्रम सिंह की सराहनीय भूमिका रही है।
और भी

पति ने महिला नगर सैनिक की हत्या की

गरियाबंद। जिले में महिला नगर सैनिक की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है. कस्तूरबा हॉस्टल गरियाबंद में पदस्थ 32 वर्षीय महिला नगर सैनिक ओमिका ध्रुव की उनके ही पति सोहन साहू ने गला दबाकर हत्या की है. वारदात के बाद आरोपी पति पाण्डुका थाना पहुंचकर खुद मामले की सूचना पुलिस को दी. बताया जा रहा कि चरित्र शंका पर पति ने वारदात को अंजाम दिया है.
घटना की सूचना के बाद थाना प्रभारी जयप्रकाश नेताम फॉरेंसिंक टीम के साथ मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटा रहे हैं. गले में नाखून के निशान है. थाना प्रभारी जयप्रकाश नेताम ने बताया कि आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
आरोपी पति और मृतका दोनों मुरमुरा गांव के हैं. 10 साल पहले दोनों ने प्रेम विवाह किया था. दोनों के दो बच्चे भी हैं. पिछले एक सप्ताह से ओमिका अपने मां के घर रह रही थी. हास्टल ड्यूटी के बाद छुट्टी पर घर आई थी. आज ड्यूटी ज्वाइन करने पति के साथ बाइक से वापस जा रही थी. दोनों गांव से 10 किमी आगे पहुंचे थे, इसी बीच दोनों का विवाद हुआ. इस दौरान पति ने पत्नी का गला दबाकर हत्या कर दी. बताया जा रहा कि चरित्र शंका को लेकर आए दिन दोनों में विवाद होते रहता था.
और भी

बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, 5 आरोपियों की हुई गिरफ्तारी

रायगढ़। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा-निर्देश पर जिले में संपत्ति संबंधी और संगठित अपराधों पर नकेल कसने के लिए चलाई जा रही मुहिम के तहत साइबर सेल और थाना पूंजीपथरा पुलिस की संयुक्त टीम ने एक और शातिर बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। बीते शुक्रवार को भी एक अंतर जिला गिरोह का खुलासा करने के बाद अब एक किशोर सहित पांच आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है, जो रायगढ़, छाल, पूंजीपथरा और ओडिशा क्षेत्र से दोपहिया वाहन, साइकिल और मोबाइल की चोरी कर उन्हें खपाने में लगे थे। नगर पुलिस अधीक्षक आकाश शुक्ला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मामले का विस्तृत खुलासा किया गया।
पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम, साइबर सेल डीएसपी अनिल विश्वकर्मा साइबर सेल के मार्गदर्शन पर पुलिस टीम लगातार संदिग्धों पर नजर बनाए हुए थी। इसी बीच सूचना मिली कि एक किशोर बालक पूंजीपथरा क्षेत्र से चोरी की बाइक रूड़ुकेला-लैलूंगा में खपाने की जानकारी मिली। टीआई राकेश मिश्रा के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई करते हुए साइबर सेल और थाना पूंजीपथरा पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर जब पूछताछ की तो उसने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए अब तक 10 बाइक, 2 रेंजर साइकिल और 3 मोबाइल चोरी करने की बात कबूल की। उसने बताया कि यह सभी संपत्ति उसने अपने सहयोगी सोनू चौहान के साथ मिलकर जेसीयल भगत, सुधीर मालाकार और विकास जायसवाल को बेची है।
पूछताछ के बाद पुलिस ने विधि के संघर्षरत बालक के मेमोरेंडम के आधार पर बोईरदादर, लाखा प्लांट, राबो डेम, सरायपाली, सालासर चौक, गेरवानी और उड़ीसा के बरगढ़ सहित विभिन्न इलाकों से चोरी की घटनाओं की पुष्टि की। वहीं, पूंजीपथरा थाने में चार अलग-अलग अपराध क्रमांक (अप.क्र. 80/2025, 81/2025, 82/2025, 84/2025 धारा 303-2 BNS) एवं थाना छाल का (अप.क्र. 84/2024 धारा 379 IPC) के तहत दर्ज मामलों में इन घटनाओं को जोड़ा गया है। पुलिस ने इन अपराधों में संपत्ति की खरीद-बिक्री से जुड़ी भारतीय न्याय संहिता की धारा 317(2) और संगठित अपराध की धारा 112(2) के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
पूछताछ और तफ्तीश के बाद पुलिस ने विधि के संघर्षरत बालक के पास से एक डिस्कवर बाइक, दो हीरो स्प्लेंडर, एक स्कूटी डेस्टिनी और दो मोबाइल बरामद किए। वहीं जेसीयल भगत से दो एचएफ डीलक्स बाइक, सुधीर मालाकार से दो एचएफ डीलक्स बाइक, दो रेंजर साइकिल और एक मोबाइल, विकास जायसवाल से एक एचएफ डीलक्स बाइक तथा सोनू चौहान से एक लिवो बाइक बरामद की गई है। कुल मिलाकर 10 दुपहिया वाहन, 2 साइकिल और 3 मोबाइल जब्त किए गए हैं, जिनकी कीमत करीब 3 लाख 33 हजार रुपये है।
इस गिरोह को पकड़ने में थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक राकेश मिश्रा, उप निरीक्षक विजय एक्का, एएसआई जयराम सिदार, प्रधान आरक्षक विनीत तिर्की, सतीश सिंह, नंद साय कंवर तथा साइबर सेल से प्रधान आरक्षक राजेश पटेल, बृजलाल गुर्जर, आरक्षक पुष्पेंद्र जाटवर, प्रशांत पंडा, महेश पंडा, विकास प्रधान, विक्रम सिंह, सुरेश सिदार प्रताप बेहरा, थाना पूंजीपथरा के अभिषेक द्विवेदी, सुरेंद्र यादव, फिलमोन लकड़ा और विक्रम कुजुर की विशेष भूमिका रही।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम-
(1) विधि के संघर्षरत बालक
(2) जेसीयल भगत पिता रूप से भगत उम्र 38 वर्ष निवासी रूडुकेला थाना लैलूंगा
(3) सुधीर मालाकार पिता कार्तिक मालाकार उम्र 19 साल निवासी जामडबरी थाना पूंजीपथरा
(4) विकास जायसवाल पिता श्याम जायसवाल उम्र 35 साल निवासी ऐडुकला थाना छाल
(5) सोनू चौहान पिता संत राम चौहान उम्र 28 साल निवासी जामडबरी थाना पूंजीपथरा
और भी

आरोपी चाचा को 22 अप्रैल तक न्यायिक रिमांड में भेजा गया जेल

  • 6 साल की मासूम बच्ची से रेप और हत्या, जांच जारी
दुर्ग। मोहन नगर थाना क्षेत्र में 6 साल की मासूम बच्ची से रेप और हत्या के मामले में आरोपी चाचा को पुलिस ने गिरफ्तार कर पॉक्सो कोर्ट में पेश किया। सुनवाई के बाद कोर्ट ने आरोपी को 22 अप्रैल तक न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने के आदेश दिए हैं।
बता दें आरोपी चाचा ने घर की छत पर बने कमरे में इस घटना को अंजाम दिया। आरोपी ने सिगरेट से मासूम के प्राइवेट पार्ट पर दागा, बलात्कार के प्रयास के दौरान तिल तिल कर तड़प कर बच्ची की जान चली गई। मामला सामने आने के बाद से पूरे इलाके में आक्रोश और दुख का माहौल है। आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म हत्या और पॉक्सो एक्ट की गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस का कहना है कि मामले की जांच तेजी से की जा रही है और पीड़िता के परिवार को हर संभव न्याय दिलाने का भरोसा प्रशासन द्वारा दिलाया गया है।
और भी