क्राइम पेट्रोल

एक्टिवा से रेकी फिर गुढ़ियारी और खमतराई में चोरी, शातिर गिरफ्तार

रायपुर। गुढ़ियारी और खमतराई क्षेत्र में चोरी की आधा दर्जन घटनाओं को अंजाम देने वाला आरोपी जागेश उर्फ जग्गू चौहान गिरफ्तार हो गया है। तामेश्वर साहू ने थाना गुढ़ियारी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह शनि मंदिर के पास गुढ़ियारी में रहता है। प्रार्थी 02.04.2025 को अपने पारिवारिक कार्यक्रम से कबीरधाम गया था। इसी दौरान कोई अज्ञात चोर प्रार्थी के सूने मकान का ताला तोड़कर कमरे अंदर प्रवेश कर आलमारी में रखें सोने, चांदी के जेवरात, नगदी रकम, कमरे में रखें एल.ई.डी.टी.व्ही., गैस सिलेण्डर व दस्तावेज चोरी कर ले गया, कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना गुढियारी में अपराध क्रमांक 192/25 धारा 305(ए), 331(4) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना गुढियारी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण कर घटना के संबंध में प्रार्थी सहित आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ करते हुए अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल तथा उसके आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करते हुए प्रकरण में मुखबीर लगाने के साथ ही तरीका वारदात के आधार पर चोरी के प्रकरणों में हाल ही में जेल से रिहा हुए अपराधियों के संबंध में भी जानकारी एकत्र किया जा रहा था। तकनीकी साक्ष्यों का भी विश्लेषण कर अज्ञात आरोपी को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान टीम के सदस्यों को खमतराई निवासी जागेश उर्फ जग्गू चौहान जो पूर्व में भी हत्या के प्रयास के मामले में जेल निरूद्ध रह चुका है, के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई कि दिनांक घटना को उसे घटना स्थल के आसपास देर रात्रि संदिग्ध अवस्था में देखा गया था। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा जागेश उर्फ जग्गू चौहान की पतासाजी कर उसे पकड़ा गया। प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर चोरी की उक्त घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा चोरी की उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया। चोरी की अन्य घटनाओं के संबंध में पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने दोपहिया वाहन में घुम-घुम कर सूने मकानों की रेकी कर थाना खमतराई क्षेत्र के अलग - अलग स्थानों में स्थित 05 सूने मकानों का भी ताला तोड़कर चोरी करना बताया गया है।
आरोपी जागेश उर्फ जग्गू चौहान को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से सोने एवं चांदी के जेवरात, 08 नग गैस सिलेण्डर, 01 नग एल.ई.डी.टी.व्ही., 01 टीना खाने का तेल, 02 नग मोबाईल फोन, नगदी रकम 900 तथा घटना में प्रयुक्त एक्टिवा वाहन जुमला कीमती लगभग 5,50,000/-रूपये को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया। आरोपी जागेश उर्फ जग्गू चौहान वर्ष 2019 में थाना खमतराई से हत्या के प्रयास के मामले में जेल निरूद्ध रह चुका है।

Leave Your Comment

Click to reload image