सोशल मीडिया

सोशल मिडिया पर एक्ट्रेस रूपाली गांगुली ने पति संग शेयर की रोमांटिक तस्वीर

छोटे पर्दे के मशहूर सीरियल 'अनुपमा' में लीड किरदार निभाकर एक्ट्रेस रूपाली गांगुली दर्शकों का दिल पहले ही जीत चुकी हैं। वहीं, वो अपने फैंस से जुड़ी रहने के लिए सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं और फॉलोवर्स के साथ आए दिन दिलचस्प पोस्ट शेयर करती दिखाई दे जाती हैं। हाल ही में रूपाली अपने एक ऐसे ही पोस्ट के कारण चर्चाओं में आ गई हैं। उन्होंने सोशल एकाउंट पर अपने पति अश्विन वर्मा के साथ बेहद रोमांटि तस्वीर शेयर की है। इस फोटो के कैप्शन में उन्होंने प्यार का इजहार भी किया है। रूपाली गांगुली ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है। जिसमें वो अपने पति अश्विन के साथ रोमांटिक अंदाज में कैमरे के सामने पोज देती दिखाई दे रही हैं।

इस फोटो में पति-पत्नि ने ट्विनिंग करते हुए लाइट पिंक रंग की शर्ट पहनी है। पिंक शर्ट के साथ रूपाली ने ब्लू जींस पहनी हैं और वो हाथ में सनग्लास लेकर तस्वीर खिंचवा रही हैं। वहीं, दोनों के पीछे का नजारा देखकर मालूम होता है कि ये तस्वीर किसी वैकेशन के दौरान ली गई है।  इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'एक-दूसरे से किए वादे का सेलीब्रेशन क्योंकि तुम और मैं दोनों को ही पता था कि हम एक-दूसरे के साथ जादुई तरीके से फिट हो जाते हैं, ये भी कि हम कुछ वक्त के लिए नहीं बल्कि हमेशा के लिए प्यार में थे... और मुझे पता था कि चाहे कितने भी उतार-चढ़ाव आएं तुम मेरा साथ कभी नहीं छोड़ोगे। हम हमेशा साथ रहेंगे!'... वहीं फैंस को रूपाली की ये तस्वीर खूब पसंद आ रही है, यही कारण है कि इस पर ताबड़तोड़ कमेंट्स मिल रहे हैं।
और भी

करिश्मा कपूर डॉगी के साथ खेलते हुए आई नजर ,देखें विडियो

अभिनेत्री करिश्मा कपूर बॉलीवुड में 90 के दशक के टॉप हीरोइन रहीं हैं. 90 के दशक में वो सबसे फेमस और खूबसूरत अभिनेत्री थीं. उन्होंने अपने करियर में हर पॉपुलर हीरो के साथ काम किया है. वहीं बॉलीवुड में उनकी जोड़ी सबसे ज्यादा गोविंदा के साथ हिट रही है. दोनों ने कई फिल्मों में एक साथ काम किया है और उनकी फिल्में सुपरहिट रही हैं. अभी करिश्मा कपूर फिल्मों में तो नजर नहीं आती हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर वो काफी एक्टिव रहती हैं. अकसर वो अपने फोटो और वीडियो शेयर करती नजर आती हैं. इसी क्रम में उन्होंने अपना एक और वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपने डॉगी के साथ खेलती दिखाई दे रही हैं.

 मलाइका अरोड़ा ने कमेंट कर की तारीफ

करिश्मा कपूर ने अपना ये वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो में वो डॉगी के साथ बड़े प्यार से खेल रही हैं और उसे पुचकार रही हैं. ये वीडियो काफी क्यूट लग रहा है. इस वीडियो के साथ करिश्मा ने कैप्शन में लिखा है 'Cuddles and dumbbells'. वहीं करिश्मा की दोस्त मलाइका अरोड़ा ने वीडियो के कमेंट में लिखा है 'Cuties'. फैन्स भी उनके इस प्यारे से वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं.

इस फिल्म में आखिरी बार नजर आई थीं करिश्मा

बात करें, करिश्मा कपूर को आखिरी बार जी फाइव के वेब सीरीज 'मेंटलहुड' में देखा गया था. करिश्मा कपूर ने 'जानवर', 'रक्षक', 'साजन चले ससुराल', 'एक रिश्ता' और 'राजा हिंदुस्तानी' जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. वहीं करिश्मा कपूर ने बिसनेसमेन संजय कपूर से शादी करली थी, बाद में साल 2016 में उनका तलाक हो गया था. अब करिश्मा अपने दोनों बच्चों के साथ रहती हैं. 
 
और भी

VIDEO: अर्जुन बिजलानी नें बेटे संग 'बावला' सॉन्ग पर किया डांस

अभिनेता अर्जुन बिजलानी  इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं. सोशल मीडिया पर अर्जुन के डांस वीडियो भी खूब धमाल मचाते दिखाई दे रहे हैं. अर्जुन बिजलानी भी फैन्स के साथ अपनी हर गतिविधि शेयर करते नजर आते हैं. हालही में उन्हें श्वेता तिवारी के साथ डांस करते देखा गया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. अब उन्होंने अपना एक मजेदार वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपने बेटे संग बादशाह के सॉन्ग 'बावला' पर जमकर डांस करते नजर आ रहे हैं

 बेटे संग 'बावला' सॉन्ग पर किया डांस

अर्जुन बिजलानी ने अपना ये डांस वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, अर्जुन अपने 6 साल के बेटे अयान के साथ बादशाह के फेमस 'बावला' सॉन्ग पर डांस कर रहे हैं. वीडियो में अर्जुन अपने बेटे को डांस स्टेप सिखाने की कोशिश करते है लेकिन अयान तो अपने ही स्टाइल में डांस कर रहे होते हैं. जिसे देख अर्जुन भी उनके साथ ताल से ताल मिलाने लगते हैं. बाप बेटे का ये खूबसूरत सा वीडियो फैन्स को खूब पसंद आ रहा है. उनके इस वीडियो को अब तक 225 हजार लाइक और 1,865 कमेंट आ चुके हैं.

खिलाड़ी सीजन 11 में आ रहे हैं नजर
आपको बता दें कि अर्जुन बिजलानी जाने माने टीवी एक्टर और एंकर हैं. इन दिनों वे खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 को लेकर लाइमलाइट में आए हैं. इसके अलावा वे बिग बॉस के ओटीटी के लॉन्च में भी नजर आए थे. अर्जुन की करण वाही के साथ धमाकेदार परफॉर्मेंस भी देखी गई थी | 
 

और भी

सिद्धार्थ शुक्ला की मौत से लगा ऐसा सदमा, कोमा में पहुंची फैन

मुंबई:- सिद्धार्थ शुक्ला की मौत से उनका परिवार, दोस्त और फैन बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. सिद्धार्थ शुक्ला की अंतिम यात्रा में आसिम रियाज  से लेकर राजकुमार राव तक कई सेलेब्स शामिल हुए. वहीं, उनकी खास दोस्त शहनाज गिल और मां रीता शुक्ला का हाल देखकर हर किसी की आंखें नम हो गईं. एक्टर की अचानक मौत पर अब तक उनके फैन यकीन नहीं कर पा रहे हैं. सिद्धार्थ  के निधन से उनके फैन निराश हैं. लेकिन, उनकी एक ऐसी भी फैन है, जिसे अब दुआओं की जरूरत है 

दरअसल, सिद्धार्थ शुक्ला के निधन की खबर सुनकर उनकी एक फैन को ऐसा सदमा लगा कि वह, कोमा में चली गई है. सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसके साथ उन्होंने यह जानकारी दी है. उन्होंने सिद्धार्थ शुक्ला की एक फोटो शेयर की है, जिसके साथ डॉक्टर जयेश ठाकर नाम के एक यूजर का पोस्ट है. इस पोस्ट में लिखा है- 'दोस्तो, अपने परिवार या दोस्तों से बात करें. अकेले ना रहें. हाल ही में सिडनाज की एक फैन बाथरूम में बेहोश पाई गई, जिसके बाद उसे हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. कृपया अपना ख्याल रखें. उसके लिए प्रार्थना करें.' विरल भयानी के शेयर किए पोस्ट में लिखा है- 'सिद्धार्थ शुक्ला की एक फैन उनके निधन की खबर सुनकर आंशिक कोमा में चली गई. हम उनके अच्छे होने की कामना करते हैं और आशा करते हैं कि इस कठिन समय में सभी #sidnaaz फैंस मजबूत होंगे.'

सिद्धार्थ शुक्ला ने गुरुवार को इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. उनके निधन की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है. गुरुवार की सुबह एक्टर का परिवार उन्हें कूपर हॉस्पिटल लेकर पहुंचा था. जहां, डॉक्टर्स ने एक्टर को 'डेथ बिफोर अराइवल' घोषित कर दिया. इस खबर के बाद पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है. सिर्फ टीवी इंडस्ट्री को ही नहीं, बॉलीवुड को भी एक्टर के निधन ने हिलाकर रख दिया है |
और भी

अस्‍पताल से बाहर आया सिद्धार्थ शुक्‍ला का पार्थ‍िव शरीर

अस्‍पताल से बाहर आया सिद्धार्थ शुक्‍ला का पार्थ‍िव शरीर. सिद्धार्थ शुक्‍ला का पार्थ‍िव शरीर उनके परिजनों को सौंप दिया गया है. 

कहां जाएगा एक्टर का पार्थिव शरीर 
खबर के अनुसार जुहू ब्रह्मकुमारी सेंटर की प्रमुख तपस्विनी बेन ने बताया कि 11 बजे तक पार्थिव शरीर उनके घर ले जाएंगे तब हम सभी ब्रह्मकुमारी सेंटर वाले वहां जाएंगे. पहले सिद्धार्थ की मां ने मेडिटेशन का कोर्स किया था फिर माता जी के साथ सिद्धार्थ माउंट आबू आए थे फिर उन्होंने 7 दिन का कोर्स किया था. इतना ही नहीं एक्टर रक्षा बंधन के मौके पर यहां आए थे, वह हर अवसर पर वे आते थे. 

आपको बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला के चाहने वालों को अभी तक भरोसा नहीं हो रहा है कि वह अब इस दुनिया में नही हैं. सेलेब्स से लेकर फैंस तक हर कोई सिद्धार्थ को याद कर रहा है. सिद्धार्थ अपनी नायाब एक्टिंग के साथ साथ जिंदादिली के लिए जाने जाते थे. सिद्धार्थ एक ऐसे एक्टर थे जो अपनी बात बेवाक तरीके से सभी के सामने रखते थे. एक्टर का यूं अचानक चला जाना हर किसी के लिए एक बड़ा झटका है.

बिग बॉस से किया था दीवाना

सिद्धार्थ ने भले करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की हो, लेकिन एक्टर को टीवी सीरियल बालिका वधु से पॉपुलैरिटी मिली थी. उसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. वो दिल से दिल तक सीरियल में भी नज़र आए. बॉलीवुड में डेब्यू उन्होंने Humpty Sharma Ki Dulhania फिल्म से किया था. बिग बॉस 13 में जब सिद्धार्थ ने एंट्री की तो हर किसी को दीवाना कर दिया था. शो में वह शुरू से ही सबसे दमदार प्रतियोगी माने गए थे.
और भी

BREAKING NEWS : बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला की हार्ट अटैक से मौत

मुंबई:-  बिग बॉस विनर रहे बॉलीवु़ड एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। उनकी उम्र 40 साल थी। डॉक्टर्स के मुताबिक हार्ट अटैक से उनकी मौत हुई है।
 
और भी

कंगना रनौत की फिल्म 'थलाइवी' का नया गाना हुआ रिलीज

कंगना रनौत की फिल्म 'थलाइवी' 10 सितंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. सिल्वर स्क्रीन पर कंगना रनौत को दिवंगत अभिनेत्री और दिग्गज राजनेता जे.जयललिता के किरदार में देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं. फिल्म की रिलीज में अभी थोड़ा वक्त है लेकिन तब तक मेकर्स ने फिल्म का नया गाना फैंस के लिए रिलीज कर दिया है.फिल्म 'थलाइवी' का जो गाना आज रिलीज किया गया है इसका टाइटल है 'तेरी आंखों में' . गाने को रिलीज किए जाने के बाद कुछ ही देर में इस पर लाखों व्यूज आ चुके हैं. इस गाने में जयललिता  और MGR के बीच की ऑन स्क्रीन कैमिस्ट्री को दिखाया गया है. शुक्रवार को गाने का टीजर रिलीज किया गया था जिसके बाद अब 'थलाइवी' के मेकर्स ने 60 और 70 के दशक में साउथ इंडियन सिनेमा के गोल्डन ईरा की झलक पेश की है. 

 कंगना रनौत  और अरविंद स्वामी  द्वारा स्टारर सॉन्ग को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. मालूम हो कि इस फिल्म के लिए कंगना रनौत ) ने जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन दिखाया है. फिल्म की रिलीज को कोविड के चलते काफी समय तक टाला गया है लेकिन अब क्योंकि थिएटर्स एक बार फिर से खुल चुके हैं और फिल्में एक बार फिर से थिएटर्स में रिलीज हो रही हैं तो 'थलाइवी'  को मेकर्स रिलीज कर रहे हैं.बता दें कि कंगना रनौत  की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'थलाइवी'  जहां एक तरफ रिलीज होने जा रही है तो वहीं दूसरी तरफ कंगना रनौत ( की दो अन्य फिल्में भी जल्द ही रिलीज होंगी. जहां फिल्म 'धाकड़' की शूटिंग कंगना  पूरी कर चुकी हैं वहीं दूसरी फिल्म तेजस की शूटिंग उन्होंने बीते दिनों शुरू कर दी है. इन दोनों ही फिल्मों में कंगना रनौत दबंग अवतार में नजर आएंगी.
 
और भी

अमिताभ बच्चन नॉन फंगेबल टोकन कलेक्शन का करेंगे लॉन्च

मुंबई :- बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन जल्द ही अपना नॉन फंगेबल टोकन कलेक्शन (एनएफटी) लॉन्च करेंगे। अमिताभ बच्चन जल्द ही बीयोंडलाइफडॉटक्लब के जरिये अपना एनएफटी कलेक्शन लॉन्च करेंगे। इस कलेक्शन में उनकी कविताएं, ऑटोग्राफ किए हुए पोस्टर्स और उनकी आवाज में किए गए मधुशाला के पाठ के अंश और दूसरी यादें भी होंगी। इस एनएफटी प्लेटफार्म पर पर साउथ-ईस्ट एशिया के ए-लिस्टेड ब्रांड, एथलीट्स और सेलेब्रिटीज जुड़ेंगे। एनएफटी जॉइन करने वाले अमिताभ पहले अभिनेता हैं। अमिताभ ने इस पहल की जानकारी देते हुए लिखा, "मैंने सिंगापुर का रिति एंटरटेनमेंट जॉइन किया है और जल्द ही एनएफटी प्लेटफॉर्म लॉन्च होगा। "


 
और भी

VIDEO : अक्षरा सिंह ने मनाया आज अपना 25वां जन्मदिन

बिग बॉस OTT इन दिनों खूब चर्चा में है. बिग बॉस ओटीटी में इस बार कई जाने-माने चेहरे आए हैं. नेहा भसीन, शमिता शेट्टी, अक्षरा सिंह, दिव्या अग्रवाल और मिलिंद गाबा जैसे सेलेब्स इस बार बिग बॉस में धमाल मचा रहे हैं. हाल ही में भोजपुरी इंडस्ट्री की क्वीन और सुपरस्टार अक्षरा सिंह का जन्मदिन था, जिसे घरवालों ने बड़े ही धूमधाम से मनाया. अक्षरा के बर्थडे पर बिग बॉस ने उनके लिए केक भेजा था, जिसे काटकर एक्ट्रेस ने सभी घरवालों को खिलाया. 

 

 

 

अक्षरा सिंह के बर्थडे का यह वीडियो उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि अक्षरा अपना बर्थडे केक काट रही हैं और सभी हैप्पी बर्थडे गा रहे हैं. वीडियो में दिव्या और मिलिंद अक्षरा को केक खिलाते हुए भी दिखाई दे रहे हैं. बता दें, अक्षरा ने बिग बॉस के घर में अपना 25वां जन्मदिन मनाया है. वीडियो को शेयर करते हुए इसके साथ कैप्शन दिया गया है, "मेमोरी मेकिंग के लिए बिग बॉस के घर में अक्षरा सिंह का केक कटिंग". वीडियो को कुछ ही देर में 62 हजार से भी ज्यादा व्यूज आ गए हैं.

बता दें, बिग बॉस के घर में एंटर करने के बाद से ही अक्षरा सिंह सुर्खियों में बनी हुई हैं. वे सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा ट्रेंड करने वाली कंटेस्टेंट हैं. मिलिंद गाबा के साथ अक्षरा की दोस्ती को लोग बेहद पसंद कर रहे हैं. गौरतलब है कि हाल ही में हुए एक टास्क में अक्षरा के पुराने कनेक्शन प्रतीक ने उन्हें छोड़ नेहा भसीन को अपना नया कनेक्शन बना लिया था, जिसके बाद अक्षरा और मिलिंद का कनेक्शन बना | 

 

और भी

हनी सिंह को घरेलू हिंसा मामले में कोर्ट ने लगाई फटकार

मशहूर रैपर और गायक हनी सिंह की पत्नी शालिनी तलवार ने उनपर गंभीर आरोप लगाए हैं। शालिनी ने उनके खिलाफ घरेलू हिंसा का केस दर्ज कराया है। इसी सिलसिले में उन्हें आज तीस हजारी कोर्ट के सामने पेश होना था। मगर दूसरी बार वे कोर्ट में पेश नहीं हुए इसपर कोर्ट ने उन्हें कड़ी फटकार लगाई है। मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट तान्या सिंह ने कहा, 'कोई भी कानून से ऊपर नहीं है। मैं यह देखकर हैरान हूं कि इस मामले को इतने हल्के में कैसे लिया जा रहा है।' सिंह ने चिकित्सा कारणों का हवाला देते हुए मामले में पेशी से छूट की मांग करते हुए एक आवेदन दिया। वहीं उनकी पत्नी कोर्ट में पेश हुईं। 

नाराजगी जताते हुए अदालत ने सिंह के वकील से कहा, 'हनी सिंह कोर्ट में पेश नहीं हुए। आपने उनकी आय का हलफनामा दाखिल नहीं किया है और दलीलों के साथ भी तैयार नहीं हैं।' मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट ने सिंह को अदालत में पेश होने का एक आखिरी मौका दिया। साथ ही उनसे इस आचरण को दोबारा ना दोहराने के लिए कहा। शालिनी तलवार ने अपने गायक-अभिनेता पति के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया है। उन्होंने घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम के तहत उनसे मुआवजे के तौर पर 20 करोड़ रुपये मांगे हैं।
 
और भी

एक्टर गौरव दीक्षित 30 अगस्त तक NCB की हिरासत में रहेंगे

टीवी अभिनेता गौरव दीक्षित को 30 अगस्त तक नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की हिरासत में भेजा गया है। बता दें कि एनसीबी ने गौरव दीक्षित के घर से एमडी और चरस बरामद किया था जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। वहीं अब वो 30 अगस्त तक के लिए एनसीबी की हिरासत में ही रहेंगे। गौरतलब है कि गौरव को अभिनेता एजाज खान से पूछताछ मामले के संबंध में गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में पहले भी कई गिरफ्तारी और पूछताछ हो चुकी है। बॉलीवुड के ए ग्रेड कलाकारों के अलावा टीवी एक्टर्स पर भी एनसीबी का शिकंजा कसा है।

TV actor Gaurav Dixit sent to Narcotics Control Bureau (NCB) custody till 30th August.

He was arrested by NCB yesterday after MD and Charas were recovered from his residence in a raid. He was arrested in connection with the interrogation of actor Ajaz Khan.

(File photo) pic.twitter.com/h9kIKaxGRr

— ANI (@ANI) August 28, 2021

 

ड्रग्स के मामले में बीते दिनों टीवी एक्टर और बिग बॉस फेम ऐजाज खान को हिरासत में लिया गया था। एनसीबी ने उनसे ड्रग्स के मामले में पूछताछ की तो उसमें कई और नाम सामने आए। इसके चलते एक के बाद एक कई टीवी एक्टर्स से कड़ी पूछताछ की गई और छापे मारे गए। गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद ड्रग्स का एंगल सामने आने से एनसीबी हरकत में आ चुकी है और इस मामले में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं की जा रही है।गौरव दीक्षित एक टीवी कलाकार हैं और फिल्मों में छोटे मोटे रोल निभा चुके हैं। वो 'द मैजिक ऑफ सिनेमा', दाहेक: द रेस्टलैस माइंड और बॉबी: लव और लस्ट जैसी में फिल्मों में काम कर चुके हैं। गौरव ने टीवी सीरियल जैसे सीता-गीता में काम किया है। एनसीबी को छापेमारी के दौरान उनके घर से प्रतिबंधित दवाइयां जैसे एमडी, एमडीएए और कई दूसरे नशीले पदार्थ बरामद हुए थे।
और भी

मलयाली शेफ और फिल्म प्रोड्यूसर नौशाद का निधन

मलयाली शेफ और फिल्म प्रोड्यूसर नौशाद का निधन हो गया है। वे 55 साल के थे। नौशाद काफी समय से पेट की बीमारी से जूझ रहे थे जिसकी वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। नौशाद का तिरुवल्ला में रेस्तरां का बिजनेस था।


कुकिंग की दुनिया में मशहूर थे 
इससे पहले बीते 12 अगस्त को ही नौशाद की पत्नी शीबा का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। नौशाद कुकिंग की दुनिया का जाना-माना नाम थे। अपने होटल मैनेजमेंट कोर्स पूरा करने के बाद नौशाद शेफ बन गए और टीवी पर कुकिंग शो की मेजबानी करके खूब सुर्खियां बटोरीं।
नौशाद दुनिया के कई हिस्सों में 'नौशाद द बिग शेफ' नाम से रेस्तरां चलाते थे। आपको जानकर हैरानी नहीं होनी चाहिए कि नौशाद ने कई मशहूर हस्तियों, वीआईपी और वीवीआईपी के लिए भी खाना बनाया था। वह खासकर बिरयानी की अलग अलग किस्मों को बखूबी तैयार करते थे।

इन फिल्मों को किया प्रोड्यूस 
नौशाद ने ममूटी की फिल्म 'कजचा' को प्रोड्यूस किया था। इसके अलावा उन्होंने 'स्पेनिश मसाला', 'बेस्ट एक्टर', 'लॉयन और पायंस' को भी प्रोड्यूस किया है।

 

और भी

फिल्म की शुटिंग के दौरान एक्ट्रेस प्र‍ियंका चोपड़ा हुई घायल

ग्लोबल आइकन प्र‍ियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी अपकमिंग हॉलीवुड सीरीज सिटाडेल की शूट‍िंग में बिजी हैं. उन्होंने कई दफा सेट से अपनी तस्वीरें साझा की हैं. हाल ही में प्र‍ियंका सेट पर एक सीन फिल्माने के दौरान चोट‍िल भी हो गईं. उन्होंने जख्म दिखाते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी फोटोज शेयर की है. प्र‍ियंका ने दो तस्वीरें शेयर कर फैंस को अपने रियल और फेक जख्म दिखाए. उनकी पहली तस्वीर में प्र‍ियंका चोपड़ा के माथे पर खून का बड़ा से पैच देखा जा सकता है. वहीं दूसरी तस्वीर में प्र‍ियंका ने कैमरे को जरा और नजदीक कर आइब्रो के बीचोंबीच और गाल पर हुए घाव को दिखाते हुए उसे रियल बताया. खैर, दोनों ही तस्वीरों में रियल और फेक चोट के बीच फर्क बताना वाकई मुश्क‍िल है.

 

 

ये चोट प्र‍ियंका को सिटाडेल के एक इंटेंस सीन को शूट करने के दौरान लगी. यह सीन एक फाइट सीन था जिसमें उनके साथ Richard Madden और Pedro Leandro भी साथ नजर आए. सिटाडेल में प्र‍ियंका चोपड़ा एक स्पाई का किरदार निभाया है. एक्ट्रेस पिछले कुछ महीनों से लंदन में इस सीरीज की शूट‍िंग कर रही हैं. इससे पहले उन्होंने इंटरनेशनल मूवी टेक्स्ट फॉर यू की शूट‍िंग खत्म की थी. सिटडेल सीरीज अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी जो कि एक्ट्रेस का वेब सीरीज डेब्यू है. एवेंजर्स: एंडगेम के रुसो ब्रदर्स इस सीरीज के एक्जीक्यूट‍िव प्रोड्यूसर्स हैं.
 

 
सिटाडेल के अलावा प्र‍ियंका के पास कई अन्य बॉलीवुड और हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स हैं. वे मशहूर हॉलीवुड स्टार कीनू रीव्स के साथ मैट्र‍िक्स 4, मिंडी केलिंग के साथ एक रोमांट‍िक कॉमेडी, वेड‍िंग थीम्स रियलिटी शो, मां आनंद शीला की बायोप‍िक में काम कर रही हैं. इसके साथ ही फरहान अख्तर के निर्देशन में बनने वाली हिंदी मूवी जी ले जरा की अनाउंसमेंट भी कर दी गई है जिसमें प्र‍ियंका, आल‍िया भट्ट और कटरीना कैफ एक साथ स्क्रीन साझा करने वाले हैं |
 
 
और भी

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हलषष्ठी की दी शुभकामनाएं

झूठा सच @ रायपुर :-  ​​​​​​​मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों विशेषकर सभी माताओं को हलषष्ठी (हरछठ) की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि हलषष्ठी बलरामजी के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। इस दिन माताएं अपने बच्चों के स्वास्थ्य और लंबी उम्र के लिए व्रत रखकर प्रार्थना करती हैं। छत्तीसगढ़ में यह त्यौहार कमरछठ के रूप में मनाया जाता है। इस दिन घरों और मंदिरों में माताएं इकट्ठा होकर सगरी की पूजा करती हैं। बघेल ने कहा है कि बचाव ही सुरक्षा है, इसे ध्यान में रखते हुए सभी माताएं-बहने पूजा के दौरान कोविड संक्रमण से बचाव के लिए जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।

 

 

 

 

 

 

 

और भी

1450 KM स्कूटी चलाकर एक्टर सोनू सूद से मिलने पहुंचे 69 साल के बुजुर्ग

बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों में काम करने वाले सोनू सूद कोरोना काल में लोगों के लिए फरिश्ता बनकर आए और ना जाने कितने सारे लोगों की जान बचाई. सोनू सूद को आज हर तरफ से ढेर सारा प्यार और सम्मान मिलता है उसकी वजह है उनका हेल्पिंग नेचर.ना जाने कितने लोगों को कोरोना काल में संकट की घड़ी से बाहर निकालने वाले सोनू सूद की फैन फॉलोइंग भी अब तेजी से बढ़ी है. सोनू सूद के कई सारे ऐसे क्रेजी फैंस हैं जिनके किस्से आपको समय-समय पर सुनने को मिलते रहते हैं. अब सोनू के प्रति ऐसे ही एक और फैन की दीवानगी सामने आई है जो आपके चेहरे पर मुस्कान तो ला ही देगी साथ ही अचंभित भी कर देगी.दरअसल 69 साल के आंध्रप्रदेश के एक निवासी सोनू सूद के बहुत बड़े फैन हैं. सोनू सूद से मिलने की ललक ने उन्हें इतना बल दे दिया कि वे स्कूटी से 1450 किलोमीटर की दूरी तय कर के सोनू सूद से मिलने पहुंचे.शख्स का नाम जाग्गम राजू है और वे जग्गामपेटा के रहने वाले हैं. सोनू सूद द्वारा की गई समाज सेवा से प्रभावित होकर वे सोनू के फैन बन गए और एक दिन ऐसे ही उन्होंने निर्णय लिया कि वे सोनू सूद से मिलेंगे. राजू ने सोनू सूद से मुलाकात की और उनकी प्रशंसा की.

 
राजू से मिलकर सोनू सूद भी बहुत खुश हुए. फैन के साथ उन्होंने फोटो भी खिंचाई. इसके बाद उन्होंने फैन के लिए हेल्थ चेकअप की व्यवस्था कराई और शख्स को ट्रेन से वापिस भेज दिया.बता दें कि सोनू सूद को ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोग मसीहा कह कर बुलाते हैं और कुछ लोग तो उन्हें भगवान की तरह पूजते भी हैं. सोनू सूद आज ब्रैंड नेम बन गए हैं. उनके नाम पर लोग अपनी दुकान का नाम रखते हैं.सोनू सूद ने कोरोना की पहली लहर में पलायन कर रहे लोगों को बस की व्यवस्था कराई थी और कोरोना की दूसरी लहर में सोनू ने ऑक्सीनज कंसंट्रेटर्स मुहैया कराया था. इसके अलावा देशभर में रोजगार बढ़ाने के लिए भी सोनू सूद अपनी तरफ से प्रयास करते नजर आते हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो सोनू सूद चिरंजीवी और राम चरण की तेलुगू फिल्म आचार्य में नजर आएंगे इसके अलावा वे अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज का भी हिस्सा हैं. हैल ही में वे निधि अग्रवाल संग म्यूजिक वीडियो साथ क्या निभाओगे में नजर आए थे.
 
 

 

और भी

लिएंडर पेस और महेश भूपति की 'ब्रेक पॉइंट' का फर्स्ट लुक हुआ रिलीज

ज़ी5 ने पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता जोड़ी अश्विनी अय्यर तिवारी और नितेश तिवारी के साथ 'ब्रेक पॉइंट' के लिए साझेदारी की है, जो जीवित दिग्गजों, लिएंडर पेस और महेश भूपति और उनके ऑफ-कोर्ट जीवन के बीच प्रतिष्ठित ऑन-कोर्ट साझेदारी पर आधारित एक 7-भाग की सीरीज है। निर्माताओं ने ज़ी5 ओरिजिनल सीरीज़ का पहला पोस्टर रिलीज़ कर दिया है।'ब्रेक पॉइंट' के निर्देशन पर बात करते हुए, अश्विनी अय्यर तिवारी और नितेश तिवारी ने एक संयुक्त बयान में कहा, 'महेश भूपति और लिएंडर जैसे आइकन के साथ काम करना अद्भुत रहा है और उनकी अनकही कहानी को पर्दे पर लाना एक ऐसी चीज है जिसे हम हमेशा संजो कर रखेंगे।'

वहीं लिएंडर पेस ने साझा किया, 'मैंने ज़ी5 के सहयोग से अश्विनी अय्यर तिवारी, नितेश तिवारी जैसे अद्भुत कहानीकारों के साथ 'ब्रेक पॉइंट' के लिए इस वॉक डाउन मेमोरी लेन की शूटिंग का आनंद लिया है। जबकि महेश और मेरी ऑन-कोर्ट साझेदारी व्यापक रूप से कवर की गई थी और हमारी ऑफ-कोर्ट केमिस्ट्री का काफी अनुमान लगाया गया था। यह पहली बार है जब हमारे प्रशंसकों को यह सब देखने और सुनने मिलेगा, महेश और मैंने भारत को विश्व टेनिस में शीर्ष पर लाने के लिए वास्तव में कड़ी मेहनत की है और हमें खुशी है कि हमें अपनी कहानी दुनिया के सामने पेश करने का मौका मिल रहा है, जैसा पहले कभी नहीं हुआ है। हमारी यात्रा का आनंद लें।'

महेश भूपति ने साझा किया, 'इसमें कोई रहस्य नहीं है कि जब कम्यूनिकेट करने की बात आती है तो मैं रिजर्व्ड हूं, इसलिए यात्रा को फिर से जीने और इसे सबसे स्पष्ट और ईमानदार तरीके से पेश करना यह एक बड़ा कदम है। लेकिन, साथ ही, मुझे खुशी है कि हमारे प्रशंसकों को हमारी यात्रा देखने मिलेगी जो पसीने, दृढ़ता, भाईचारे और कभी-कभी खून और आँसुओं का मिश्रण थी। यह निश्चित रूप से सभी के लिए एक ट्रीट होने वाली है और मैं इसे सब कुछ देने के लिए अश्विनी, नितेश और ज़ी5 का शुक्रगुजार हूं।' 
 
दशकों से, भारतीयों ने देश के सबसे बड़े टेनिस नायकों का जश्न मनाया है जिन्होंने कई प्रतिष्ठित मैच जीतकर भारत को गौरवान्वित किया है और उनके पब्लिक स्प्लिट के बारे में भी अनुमान लगाया है। हालांकि, पहली बार, इन सभी कयासों पर विराम लग जाएगा क्योंकि पेस और भूपति अपने ब्रोमांस और ब्रेकअप के बारे में स्पष्ट और ईमानदार होंगे और दुनिया को बताएंगे- क्या हुआ, कैसे हुआ और क्यों हुआ! 'ब्रेक पॉइंट' न केवल उनके शानदार टेनिस मैचों का निर्माण करेगा बल्कि कोर्ट के अंदर और बाहर उनके संबंधों पर भी रोशनी डालेगा। 
 
'ब्रेक पॉइंट' उनकी दोस्ती, भाईचारे, साझेदारी, विश्वास, कड़ी मेहनत और महत्वाकांक्षाओं पर एक कहानी है, जिसने उन्हें 1990 के दशक के अंत में सबसे खतरनाक युगल जोड़ी में से एक बना दिया, और यहां तक ​​​​कि वर्ष 1999 में दुनिया में नंबर 1 स्थान पर रहीं है। लेकिन यह उनके बिटर ब्रेकअप पर भी प्रकाश डालता है। सबसे बढ़कर, यह दो दोस्तों की कहानी है जिन्होंने सफलता के लिए योजना बनाई थी लेकिन सफलता के बाद जीवन के लिए नहीं।'ब्रेक पॉइंट' फिल्म निर्माताओं, अश्विनी अय्यर तिवारी और नितेश तिवारी के साथ उनके बैनर अर्थस्काई पिक्चर्स के साथ ज़ी5 की पहली साझेदारी को चिह्नित करता है, जो दंगल, पंगा, छिछोरे, निल बटे सन्नाटा जैसी कई अन्य असाधारण फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। यह भी पहली बार है कि अश्विनी अय्यर तिवारी और नितेश तिवारी किसी प्रोजेक्ट का सह-निर्देशन करेंगे। सात-एपिसोड की सीरीज जल्द ही ज़ी5 पर विशेष रूप से उपलब्ध होगी।
और भी

शिल्पी राज का भोजपुरी गाना 'पप्पू के पापा' रिलीज

 भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज के गाने फैंस को खूब पसंद आते हैं. अब शिल्पी का एक और गाना आया है, जो आते ही चर्चा में आ गया है. इसे उनके साथ रौशन भारद्वाज ने गाया है. इस गायक जोड़ी को दर्शक पसंद कर रहे हैं. इस गाने के बोल हैं. 'पप्पू के पापा' वीडियो को कुछ देर पहले ही यशी फिल्म के यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया था और अब इसे हजारों व्यूज मिल चुके हैं. 

इस भोजपुरी गाने को शिल्पी राज ने अपनी अलग स्टाइल में गाया है. वहीं, इसके लिरिक्स सत्या शर्मा ने लिखे हैं और म्यूजिक गौतम नसीब ने तैयार किया हैं. वीडियो सॉन्ग को टुनटुन यादव के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. इस वीडियो सॉन्ग में शिल्पी राज के फैंस उनकी आवाज की जमकर तारीफ कर रहे हैं और लगातार कमेंट्स भी कर रहे हैं.

बता दें इस समय सिंगर शिल्पी का एक और रोपनी सॉन्ग 'बिया उखार लेहल जाव'  भी काफी सुना जा रहा है. इस गाने को एक्ट्रेस पल्लवी गिरी पर फिल्माया गया था. इसमें वो साड़ी पहने हुए जोरदार ठुमके लगाती दिख रही थी. भोजपुरी सिनेमा  की सबसे फेमस सिंगर्स में शुमार शिल्पी राज ) इन दिनों इंडस्ट्री पर छाई हुई हैं. एक के बाद एक उनके कई गाने रिलीज हो रहे हैं जो खूब धूम मचा रहे हैं. हाल ही में उनका एक और भोजपुरी गाना 'तेरी छुई मुई जवानी है' रिलीज हुआ था, लगातार धूम मचा रहा है. इस गाने को शिल्पी राज के साथ गाया है धनंजय धड़कन  ने.

इसके साथ उनका गाना 'बदरवा' भी इस समय खूब छाया हुआ है. से शिल्पी राज और नीलम गिरी का बारिश स्पेशल गाना है जो रिलीज होते ही यूट्यूब  पर छा गया था. गाने में नीलम गिरी का डांस दर्शकों को दीवाना कर रहा है. हाल ही में नीलम गिरी और शिल्पी का एक और गर्दा गाना 'कबले होई लइका दुसरका' और 'गरईया मछरी' भी रिलीज होने के साथ ही वायरल हो गए थे.
और भी

राज कुंद्रा की जमानत याचिका पर कल होगी सुनवाई

पोर्नोग्राफी के आरोप में फंसे शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की जमानत याचिका पर कल यानी की 26 अगस्त को मुंबई के सेशन कोर्ट में सुनवाई होगी, लेकिन उससे एक दिन पहले यानी कि 25 अगस्त को बॉम्बे हाई कोर्ट राज कुंद्रा की अग्रिम जमानत पर अपना फैसला सुनाएगी। बता दें कि 19 जुलाई 2021 को इस मामले में क्राइम ब्रांच ने राज कुंद्रा से लंबी पूछताछ की थी जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया था। राज कुंद्रा पर शर्लिन चोपड़ा से लेकर पूनम पांडे तक ने कई गंभीर आरोप लगाए थे। मुंबई साइबर पुलिस के पास साल 2020 में ये केस दर्ज हुआ था।

इस मामले में न्यायधीश एसके शिंदे ने पुलिस को शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा द्वारा दायर की गई अग्रिम जमानत याचिका पर जवाब देने के निर्देश भी दिए गए। बता दें कि राज कुंद्रा फिलहाल अश्लील फिल्म बनाने और उसे अपने एप पर रिलीज करने के मामले में फिलहाल जेल में बंद हैं। सेशन कोर्ट में राज कुंद्रा की जमानत याचिका खारिज होने के बाद उन्होंने अगस्त में बॉम्बे हाईकोर्ट में अपनी अग्रिम जमानत के लिए बॉम्बे हाई कोर्ट का रुख किया था। राज कुंद्रा ने इस मामले में अपनी सफाई देते हुए कहा था कि इस मामले में उनके साथ फंसे एक अन्य आरोपी को जमानत दे दी गई, इसलिए उनके मामले में भी इसी तरह के निर्णय का पालन होना चाहिए।

इसके अलावा अभियोजक प्राजक्ता शिंदे ने इस आधार पर राज कुंद्रा कि जमानत याचिका पर विरोध जताते हुए कहा था कि राज कुंद्रा की इस मामले में भूमिका उन आरोपियों से बिलकुल अलग थी, जिन्हें जमानत मिली है। प्राजक्ता शिंदे ने राज कुंद्रा मामले में उनकी अर्जी पर निर्देश लेने के लिए कोर्ट से और समय मांगा था। अदालत ने उन्हें अतिरिक्त समय दे दिया और कुंद्रा की अंतरिम सुरक्षा एक सप्ताह के लिए बढ़ा दी थी।

इस मामले में राज कुंद्रा के वकील सुभाष जाधव का कहना था कि राज कुंद्रा पर लगे सभी आरोप निराधार हैं। राज कुंद्रा द्वारा द्वारा बनाया गया कंटेंट पोर्नोग्राफी के दायरे में नहीं आता हौ बल्कि वो एक इरॉटिक कंटेंट हैं। वकील सुभाष जाधव का मानना है कि गतिविधियों का प्रदर्शन पोर्न है, जबकि इसके अलावा अगर कुछ कंटेंट बनता है तो वह अश्लील सामग्री (वल्गर कंटेंट) की कैटेगरी में आता है।

शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को मुंबई पुलिस ने 19 जुलाई को अश्लील फिल्म बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया था। मुंबई पुलिस ने ये दावा किया था कि उनके पास कुंद्रा के खिलाफ सारे सबूत हैं जो उनके गुनाह को साबित करने के लिए साबित है। इस मामले में कोर्ट ने उन्हें पहले 23 जुलाई तक कस्टडी में भेजा और उसके बाद राज कुंद्रा को 27 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया तब से राज कुंद्रा जेल में हैं।
 
और भी