अपहरण फिर रेप : किशोरी का रेस्क्यू, आरोपी गिरफ्तार
26-Apr-2025 2:52:54 pm
1182
बिलासपुर। बिलासपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक नाबालिग का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया है। इस मामले के सामने आने के बाद से ही पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी और अब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है। यहां आरोपी नाबालिग को शादी का झांसा देकर अपने साथ ले गया और फिर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। नाबालिग के गायब होने के बाद परिजनों ने पुलिस से इस मामले में शिकायत की।
परिजनों की शिकायत के बाद से ही पुलिस की टीम आरोपी की तालश में जुट गई थी। वहीं अब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और नाबालिग को भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट समेत गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई की है।