क्राइम पेट्रोल

अवैध शराब पर की गई कार्यवाही, 18.22 लीटर विदेशी मदिरा जब्त

बलरामपुर। श्री राजेन्द्र कटारा के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी श्री एस.के. सूर्यवंशी के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग द्वारा जिले में अवैध शराब के भंडारण एवं परिवहन पर लगातार छापेमारी की कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में आबकारी विभाग द्वारा जिले के राजपुर विकासखण्ड में 01 प्रकरणों पर कार्यवाही करते हुए अवैध शराब जब्त किया गया है। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया है कि चौकी बरियों के अंतर्गत ग्राम बरियों निवासी कमलेश आत्मज रामबाली के पास से 18.22 बल्क लीटर विदेशी शराब एवं बीयर जब्त किया गया। उक्त आरोपी के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत अपराध प्रकरण कायम कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
जिला आबकारी अधिकारी श्री सूर्यवंशी ने बताया है अवैध शराब के निर्माण, विक्रय, परिवहन तथा सार्वजनिक जगहों पर मदिरापान और राष्ट्रीय एवं राजकीय राजमार्गों के किनारे संचालित होटल, ढाबा में शराब रखने, पीने एवं पिलाने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। साथ ही आबकारी अधिकारी ने बताया है कि अवैध मदिरा के संबंध में आबकारी नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर 07831-299241 एवं टोल फ्री नम्बर 14405 पर सूचित किया जा सकता है।

Leave Your Comment

Click to reload image