क्राइम पेट्रोल

शराब दुकान के कर्मचारियों ने ब्रिकी की राशि में से 15 लाख रुपए की हेराफेरी

छत्तीसगढ़ :-  राजधानी रायपुर में शराब दुकान से एक बार फिर लाखों रुपए गबन किए जाने का मामला सामने आया है. शराब दुकान के कर्मचारियों ने ब्रिकी की राशि में से 15 लाख रुपए की हेराफेरी की है. सीएमएस कंपनी के मैनेजर परितोष बैनर्जी ने तेलीबांधा थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने 2 आरोपी के खिलाफ अमानत में खयानत का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.


जानकारी के मुताबिक तेलीबांधा स्थित प्रीमियम शराब दुकान और एफएल शराब दुकान की बिक्री राशि 15 लाख 74 हजार रुपए का गबन किया गया है. मामले में पुलिस ने आरोपी अजय भोई सहित रोहित साहू के खिलाफ अमानत में खयानत की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. सीएमएस कंपनी के मैनेजर पारितोष बैनर्जी ने शिकायत में कहा है कि तेलीबांधा स्थित प्रीमियम और FL शराब भट्टी की 19 जनवरी और 21 जनवरी की बिक्री रकम से कुल 15 लाख 74 हजार रुपए का गबन किया गया है. 

सीएमएस कंपनी और सीएसएमसीएल के अनुबंध के अनुसार अलग-अलग शराब दुकानों में बिक्री हुई राशि को संग्रहण कर सुरक्षा के साथ एक्सिस बैंक पंडरी में राशि जमा करवाते हैं. इसी कड़ी में अजय और रोहित ने 19-21 जनवरी की शराब दुकान में बिक्री हुई राशि बैंक में जमा ना करते हुए राशि को गबन कर लिया. साथ ही जब सीएमएस कंपनी के उच्च अधिकारियों ने इस मामले की जानकारी चाही, तो पावती पर्ची को बैंक में ही भूल जाने की बात कहते हुए टाल मटोल करने लगे. कड़ाई से पूछताछ करने पर अजय व रोहित ने अपना जुर्म कबूल लिया. जिसके बाद अब मैनेजर की शिकायत पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है | 

Leave Your Comment

Click to reload image