क्राइम पेट्रोल

भूत बंगले में ले जाकर नाबालिग से किया दुष्कर्म, FIR दर्ज

छत्तीसगढ़:- भिलाई शहर में स्मृति नगर थाना क्षेत्र की है। यहां की रहने वाली एक किशोरी की फेसबुक के जरिए एक 17 वर्षीय युवक से हुई थी। दोनों फोन पर भी बात करते थे। एक दिन युवक ने किशोरी को मिलने के लिए शहर के सूर्या मॉल में बुलाया। मॉल में पहुंचकर युवक किशोरी को यहां बने स्कैरी हाउस (भूत बंगला) में ले गया। यहां पहले युवक ने किशोरी को भूतों से डराया और फिर अंधेरे में मौके का फायदा उठाकर किशोरी से दुष्कर्म किया। वारदात को अंजाम देने के बाद युवक वहां से भाग गया। मॉल से निकलकर किशोरी अपने घर पहुंची और परिजनों को पूरी बात बताई। परिजनों ने स्मृति नगर थाना पहुंच कर इसकी शिकायत दर्ज कराई। जानकारी के अनुसार पुलिस ने आरोपी युवक को पकड़ लिया है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

Leave Your Comment

Click to reload image