फटा-फट खबरें

पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन अब 15 दिसंबर तक आमंत्रित

झूठा सच @ रायपुर / धमतरी: - जिले में संचालित शासकीय, अशासकीय महाविद्यालयों एवं अन्य शैक्षणिक संस्थानों में अध्ययनरत आरक्षित वर्ग के पात्र विद्यार्थियों को शिक्षा सत्र 2021-22 के लिए ऑनलाइन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (कक्षा बारहवीं से उच्चतर) के लिए पंजीयन, स्वीकृति एवं वितरण की कार्रवाई ऑनलाइन की जानी है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने बताया कि जिले में संचालित सभी शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयों, नर्सिंग कॉलेज, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, पॉलीटेक्निक, आईटीआई आदि के प्राचार्य अथवा संस्था प्रमुख को निर्देशित किया गया है कि संबंधित संस्थान में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के पात्र विद्यार्थियों का पंजीयन, स्वीकृति एवं वितरण की कार्रवाई वेसाइट http://postmatric-scholarship.cg.nic.in/ पर ऑनलाइन किया जाना है। उन्होंने बताया कि विद्यार्थी द्वारा ऑनलाइन आवेदन (नवीन/नवीनीकरण) पूर्व में 30 नवम्बर किया जाना था, अब संशोधित तिथि के अनुसार एक से 15 दिसंबर तक किया जा सकेगा। ड्राफ्ट प्रपोजल 22 दिसम्बर तक किया जाएगा तथा स्वीकृति आदेश 27 दिसम्बर तक लॉक किया जाएगा। निर्धारित तिथि के बाद छात्रवृत्ति के आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

और भी

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका की निकली बम्पर भर्ती , जल्द करें आवेदन

 झूठा सच @ रायपुर / नारायणपुर :- कार्यालय परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग नारायणपुर अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्रों में कार्यकर्ता/सहायिका/मिनी कार्यकर्ताओं के पद नियुक्ति किया जाना है जिसके तहत् ग्राम पंचायत गरांजी में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के एक पद, और करमरी पंचायत में मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के एक पद पर नियुक्ति हेतु 10 दिसंबर 2021 संध्या 5ः30 बजे तक बाल विकास परियोजना कार्यालय नारायणपुर में सीधे अथवा डॉक के माध्यम से आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। आवेदिका की आयु 18 से 44 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। एक वर्ष या अधिक सेवा का अनुभव रखने वाली को आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट दी जावेगी। आवेदिका उसी ग्राम की स्थायी निवासी होनी चाहिए जिस ग्राम में आंगनबा़ड़ी केन्द्र स्थित है। ग्राम पंचायत के सरपंच, उपसरपंच अथवा पटवारी तथा नगरीय निकायों  में वार्ड पार्षद अथवा पटवारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र जिसमें वार्ड ग्राम में निवासरत रहने का पता सहित स्पष्ट उल्लेख हो मान्य किया जावेगा।


आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद हेतु 12वीं अथवा 11वीं बोर्ड तथा आंगनबाड़ी सहायिका पद हेतु 8वीं बोर्ड उत्तीर्ण होनी चाहिए। उक्त ग्रामों में कोई आवेदिका न मिलने पर कार्यकर्ता पद हेतु शैक्षणिक योग्यता शिथिल मानकर दसवीं बोर्ड रखी जावेगी। इस अनुसार भी आवेदिका न मिलने पर पुनः शिथिल मानकर आठवी बोर्ड एवं इसके उपरांत भी आवेदिका न मिलने पर पांचवीं बोर्ड उत्तीर्ण रखी जावेगी। सहायिका पद में भी शैक्षणिक योग्यता वाली आवेदिका न मिलने पर शैक्षणिक योग्यता संबंधी प्रावधान शिथिल कर कम शैक्षणिक योग्यता के आवेदन पत्र पर भी विचार किया जावेगा। अनुभवी कार्यकर्ता/सहायिका/सह सहायिका होने पर गरीबी रेखा परिवार, अनुसूचित जनजाति परिवार की महिला होने पर तथा विधवा परित्यक्ता अथवा तलाकशुदा महिला होने पर अतिरिक्त अंक दिया जावेंग। दावा आपत्ति अवधि में किसी प्रकार के नये दस्तावेज मान्य नहीं होगा। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं/सहायिकाओं का पद पूर्णतः मानसेवी तथा अशासकीय पद है। इन्हें केन्द्र शासन एवं राज्य शासन द्वारा निर्धारित मानदेय दिया जावेगा।
और भी

28 नवंबर को मंडी निरीक्षक और उप निरीक्षक की भर्ती परीक्षा

झूठा सच @ रायपुर:-  छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ,रायपुर के द्वारा आयोजित छत्तीसगढ़ राज्य कृषि विपणन बोर्ड, रायपुर के अतंर्गत मंडी निरीक्षक एवं उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा (MSI21) 2021 परीक्षा 28 नवंबर रविवार को सुबह 10 बजे से 1.15 बजे तक (69) परीक्षा केन्द्रों में संचालित की जाएगी। परीक्षा के सुचारू रूप से संचालन हेतु  निधि साहू संयुक्त कलेक्टर रायपुर को नोडल अधिकारी एवं के.एस.पटले, जिला परियोजना समन्वयक, राजीव गांधी शिक्षा मिशन को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। परीक्षा के दौरान सभी परीक्षार्थियों एवं अधिकारियों-कर्मचारियों को कोविड-19 महामारी के दिशा निर्देशानुसार सोशल डिस्टेसिंग, सेनेटाईजेशन, मास्क पहनना एवं अन्य सभी दिशा निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा।

और भी

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका पद हेतु 7 दिसम्बर तक कर सकते हैं आवेदन

 झूठा सच @ रायपुर / जगदलपुर : - कार्यालय परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना बस्तर जिला बस्तर द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों  में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका पद हेतु आवेदन 07 दिसम्बर तक मंगाए गए हैं। आवेदन परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना बस्तर कार्यालय में सीधे अथवा पंजीकृत डाक द्वारा जमा किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना बस्तर कार्यालय संपर्क किया जा सकता है।


और भी

व्यापम की साइट ठप, सर्वर डाउन से अभ्यर्थी परेशान

झूठा सच @ रायपुर:- पिछले 6 दिनों से व्यापम की साइट ठप है, जिसके चलते अभ्यर्थी परेशान हो रहे हैं। ज्ञातव्य है कि संपरीक्षक के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 23 नवंबर थी, सर्वर में आ रही समस्या के चलते इसे 25 नवंबर कर दिया गया था। पर वेब साइट जस की तस है। बल्कि बुधवार को तो साइट ओपन तक नहीं हो रही। अभ्यर्थी पढ़ाई लिखाई छोड़ कर 6 दिनों से यही कर रहे। हेल्प लाइन नम्बर में 1 बंद है दूसरा कोई रिसीव नहीं कर रहा। 2 दिन बढ़ाया गया समय लगता है ऐसे ही निकल जाएगा।


और भी

इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक में प्रवेश के लिए आवेदन आज से

झूठा सच @ रायपुर:- इंजीनियरिंग, बी. फार्मेसी, पॉलिटेक्निकल समेत अन्य तकनीकी कोर्स में प्रवेश के लिए अब संस्थावार काउंसिलिंग होगी। इसके लिए  रजिस्ट्रेशन व विकल्प फार्म भरने की प्रक्रिया सोमवार, 22 अगस्त से शुरू होगी।  आवेदन के आधार पर 24 को संस्थावार मेरिट लिस्ट जारी होगी। संबंधित संस्था फिर इस लिस्ट के आधार पर एडमिशन देंगे। दो चरण की काउंसिलिंग के बाद तकनीकी कोर्स में बड़ी संख्या में सीटें खाली है। इसलिए प्रवेश के नियम में थोड़ा बदलाव किया गया है। प्री इंजीनियरिंग टेस्ट यानी पीईटी नहीं देने वाले छात्र भी इंजीनियरिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए जरूरी होगा कि उन्होंने बारहवीं साइंस के पास किया हो। फार्मेसी में भी इसी तरह से आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।

 

और भी

बीएड में एडमिशन के लिए विकल्प फार्म 24 तक

झूठा सच @ रायपुर:- बीएड में प्रवेश का दूसरा चरण शुरू हो चुका है। विकल्प फार्म 24 नवंबर तक भरे जाएंगे। इसके अनुसार आबंटन लिस्ट जारी होगी। राज्य के कॉलेजों में बीएड की करीब साढ़े 14 हजार सीटें हैं। पहले चरण के बाद 50-60 प्रतिशत से अधिक सीटें भरी है। विकल्प फार्म के अनुसार दावा-आपत्ति के लिए लिस्ट 29 नवंबर को जारी होगी। जबकि बीएड में प्रवेश लिए दूसरे चरण की पहली लिस्ट 2 दिसंबर को जारी होगी। इसके अनुसार 6 दिसंबर तक प्रवेश होंगे। इस बार विभिन्न चरणों में दो बार लिस्ट जारी हो रही है। इसलिए प्रवेश के दूसरे चरण में दूसरी लिस्ट 15 दिसंबर को जारी होगी। बीएड में काउंसिलिंग का तीसरा चरण 24 दिसंबर से शुरू होगा।
और भी

मण्डी निरीक्षक परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी

झूठा सच @ रायपुर:- छत्तीसगढ़ राज्य कृषि मण्डी बोर्ड द्वारा आयोजित निरीक्षक एवं उपनिरीक्षक पदों के लिए 28 नवम्बर को होने वाली परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिये गये है। परीक्षा केन्द्रों में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए परीक्षा का आयोजन किया जायेगा।
और भी

प्रदेश में महिला नगर सैनिकों की भर्ती

झूठा सच @ रायपुर:- प्रदेश में महिला छात्रावासों की सुरक्षा की जिम्मेवारी अब सरकार महिला सैनिकों को सौपने जा रही है। इसके लिए प्रदेश में 1715 महिला नगर सैनिकों की भर्ती होनी है। इन महिला होमगार्डों को प्रदेश के महिला आश्रम छात्रावास में तैनात किया जाएगा। प्रदेश में कुल 1469 महिला आश्रम छात्रावास है। हर जगह दो महिला होमगार्ड की ड्यूटी लगेगी।
और भी

फटाफट खबर : आज विश्‍व शौचालय दिवस

झूठा सच@नई दिल्ली. :- जनस्‍वास्‍थ्‍य, लैंगिक समानता, शिक्षा, आर्थिक विकास और पर्यावरण संरक्षण में सुधार और स्‍वच्‍छता के महत्‍व के बारे में जागरूक किये जाने के उद्देश्य को लेकर आज विश्व शौचालय दिवस मनाया जा रहा है . इस अवसर पर उपराष्‍ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने लोगों से जन स्‍वास्‍थ्‍य को बेहतर बनाने और संक्रामक बीमारियों से बचाव के लिए स्‍वच्‍छता और साफ-सफाई की महत्‍ता बताने का आह्वान किया। उन्‍होंने कहा कि इस वर्ष का विषय - ''शौचालय का महत्‍व'' लोगों को स्वास्थ्य, पर्यावरण, अर्थव्यवस्था और व्यक्तियों की गरिमा पर खराब स्वच्छता के प्रतिकूल प्रभाव की याद दिलाती है। उन्होंने लोगों से यह सुनिश्चित करने का आह्वान किया कि सभी के पास स्वच्छ, सुरक्षित और सही तरीके से बना शौचालय हो।

 
और भी

फटाफट खबर : ऐतिहासिक स्मारकों और स्थलों में विश्व विरासत सप्ताह पर प्रवेश निःशुल्क

झूठा सच @ एजेंसी .आज से विश्व विरासत सप्ताह शुरू हो गया है। इस उपलक्ष्‍य में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने आदेश जारी कर आज से सभी केंद्रीय संरक्षित ऐतिहासिक स्मारकों और स्थलों में प्रवेश निःशुल्क कर दिया है। विश्व धरोहर सप्ताह हर साल 19 से 25 नवंबर तक मनाया जाता है।

वर्तमान में देश में 3 हजार 691 स्मारक पुरातत्‍व विभाग द्वारा संरक्षित किए गए है। सबसे अधिक 745 स्‍थल उत्तर प्रदेश में हैं। इनमें से 143 स्‍मारकों पर टिकट के द्वारा प्रवेश है.
और भी

28 नवम्बर को होगा मण्डी निरीक्षक एवं उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा

झूठा सच @रायपुर / उत्तर बस्तर कांकेर : - छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा मण्डी निरीक्षक एवं उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा  28 नवम्बर को आयोजित किया जाएगा, जिसमें कांकेर जिले से लगभग 8,500 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।उक्त परीक्षा को सुचारू रूप से संपादित करने के लिए कलेक्टर चन्दन कुमार ने नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किये हैं। डिप्टी कलेक्टर  सी.एल.ओंटी को नोडल अधिकारी तथा सहायक संचालक जिला शिक्षा कार्यालय लक्ष्मण कावड़े को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उल्लेखनीय है कि मण्डी निरीक्षक एवं उप निरीक्षक की भर्ती परीक्षा 29 अप्रैल को आयोजित होना था, जिसे कोविड महामारी के संक्रमण के कारण स्थगित कर दी गई थी।


और भी

शिक्षक के पदों पर निकली भर्ती , जल्द करें आवेदन

झूठा सच @ रायपुर / मुंगेली :-  मुंगेली जिले के स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल दाऊपारा मुंगेली, मंहत जगन्नाथ दास शासकीय इंग्लिश स्कूल लोरमी एवं स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल पथरिया में संविदा आधार पर विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी। इस हेतु 20 नवम्बर शाम 05 बजे तक ऑनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। भर्ती के संबंध में विज्ञापन का अवलोकन जिले की वेबसाईट www.mungeli.gov.in पर किया जा सकता है।

जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल दाऊपारा, मुंगेली हेतु शिक्षक कला (अंग्रेजी माध्यम), शिक्षक गणित (अंग्रेजी माध्यम), शिक्षक विज्ञान (अंग्रेजी माध्यम), शिक्षक अंग्रेजी (हिन्दी माध्यम), व्यायाम शिक्षक एवं सहायक शिक्षक विज्ञान प्रयोगशाला सहायक, महंत जगन्नाथ दास शासकीय इंग्लिश स्कूल लोरमी हेतु व्याख्याता रसायन (अंग्रेजी माध्यम), व्याख्याता हिन्दी (हिन्दी माध्यम), प्रधान पाठक प्राथमिक शाला (अंग्रेजी माध्यम), शिक्षक कला (अंग्रेजी माध्यम), शिक्षक अंग्रेजी (अंग्रेजी माध्यम), सहायक शिक्षक (अंग्रेजी माध्यम) एवं भृत्य और स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल पथरिया हेतु व्याख्याता हिन्दी (हिन्दी माध्यम), व्याख्याता संस्कृत, शिक्षक कला (हिन्दी माध्यम), शिक्षक विज्ञान (हिन्दी माध्यम), शिक्षक कला (अंग्रेजी माध्यम), शिक्षक अंग्रेजी (अंग्रेजी माध्यम), शिक्षक विज्ञान (अंग्रेजी माध्यम), सहायक शिक्षक (अंग्रेजी माध्यम), लेखापाल/सहायक ग्रेड-02, सहायक ग्रेड-3 एवं भृत्य के पदों पर भर्ती की जाएगी।
 
और भी

झारखंड में राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया होगी आज से शुरू

स्कूली छात्रों के लिए स्कॉलरशिप प्रोग्राम कॉम्पिटिटिव एग्जाम शुरू होने वाले हैं. इसी क्रम में झारखंड सरकार द्वारा 8वीं कक्षा में पढ़ रहे बच्चों के लिए भी स्कॉलरशिप स्कीम शुरू की गई है. जिसकी परीक्षा पास करने वाले स्टूडेंट्स को 9वीं से 12वीं तक स्कॉलरशिप मिलेगी. सेंट्रल लेवल पर होने वाली राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा के प्रथम चरण की परीक्षा 2021-22 के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरना शुरू हो गए हैं.

राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा के एग्जाम के 16 नवंबर 2021 से शुरू होंगे. अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग दिनों पर एप्लीकेशन फॉर्म भरना शुरू होंगे. झारखंड में आज यानी 8 नवंबर 2021 से फॉर्म भरना शुरू हो रहे हैं. स्कॉलरशिप योजनाओं के लिए अप्लाई करने वाले अभ्यर्थी झारखंड एकेडमिक काउंसिल  की ऑफिशियल वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in के जरिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकेंगे.झारखंड सरकार की ओर से 8वीं कक्षा के बच्चों के लिए स्कॉलरशिप स्कीम चलाई जा रही है. इसी साल से 'राष्ट्रीय साधन सह मेधा स्कॉलरशिप' शुरू की गई है. एग्जाम में सिलेक्टेड कैंडिडेट्स को 9वीं से 12वीं कक्षा तक हर साल 12 हजार रुपए मिलेंगे.

एग्जाम पैटर्न
झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से निर्देश जारी कर बताया गया कि 23 नवंबर 2021 को 10 बजे से एक बजे तक प्रवेश परीक्षा होगी. जनरल कैटेगरी के स्टूडेंट्स के लिए 250 रुपए और SC/ST कैंडिडेट्स के लिए 125 रुपए एप्लीकेशन फीस लगेगी. बता दें कि एग्जाम में 7वीं व 8वीं कक्षा के लेवल के प्रश्न पूछे जाएंगे झारखंड में स्टूडेंट्स 28 नवंबर 2021 तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे. बता दें कि एग्जाम में रजिस्टर्ड स्कूलों के 10वीं कक्षा में पढ़ रहे स्टूडेंट्स हिस्सा ले सकेंगे. अभ्यर्थी JAC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एग्जाम के लिए फॉर्म भर सकते हैं. ऑफिशियल वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर स्कॉलरशिप की पूरी डिटेल्स हासिल कर सकते हैं.

इन बातों का रखें ध्यान

इस एप्लीकेशन को एप्रूव स्कूल के प्रधान अपने स्कूल को रजिस्टर्ड करा कर करेंगे. स्कूल के प्रधानाध्यापक या स्टूडेंट्स आठ नवंबर से 28 नवंबर तक www.jac.jharkhand.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे. साल 2021 के 10 वीं क्लास की इस राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा में झारखंड में मौजूद मान्यता प्राप्त स्कूल में 10 वीं क्लास में रेगुलर पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स ही शामिल होने के पात्र होंगे |
 
और भी

पालीटेक्निक कॉलेज रायगढ़ में प्रवेश हेतु तृतीय चरण की प्रक्रिया आज से 11 नवम्बर तक

 झूठा सच @ रायपुर / रायगढ़:-  किरोड़ीमल शासकीय पालीटेक्निक रायगढ़ में डिप्लोमा इंजी.पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अब तृतीय चरण की ऑनलाईन काउंसिलिंग होगी। शासकीय पालीटेक्निक रायगढ़ में संचालित 3 वर्षीय डिप्लोमा इंजी.पाठ्यक्रमों में द्वितीय चरण के प्रवेश के बाद रिक्त रह गई सीटों पर अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। जिसका आधार सीजी-पीपीटी 2021 की परीक्षा की मेरिट लिस्ट बनाया जाएगा। डिप्लोमा पाठ्यक्रम में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाईन काउंसिलिंग के लिए आज से 11 नवम्बर 2021 को अपरान्ह 3 बजे तक ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन कर सकते है। पंजीयन के बाद विकल्प फार्म भरना होगा। तत्पश्चात केन्द्रों में दस्तावेज का परीक्षण 11 नवम्बर शाम 5 बजे तक करवाना होगा।

और भी

9 जनवरी को होगा अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा

झूठा  सच @ रायपुर /कांकेर:-  शैक्षणिक सत्र 2022-23 में सैनिक स्कूल अम्बिकापुर में कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 09 जनवरी 2022 रविवार को आयोजित की जाएगी। उल्लेखनीय है कि सैनिक स्कूल अम्बिकापुर में प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि 05 नवम्बर 2021 निर्धारित किया गया था।
और भी

कलेक्टर कार्यालय में 117 सहायक एवं पियून के पदों पर निकली है भर्ती

झुठा सच @ रायपुर :- कलेक्टर कार्यालय कोंडागांव में 117 सहायक एवं पियून पदों के लिए भर्ती निकली है। इन पदों के लिए आवेदक 23 नवम्बर तक आवेदन कर सकते है।


शैक्षिक योग्यता
5वीं, 12वीं, कंप्यूटर में डिप्लोमा, कृपया सटीक जानकारी के लिए इस नौकरी के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन जरूर देखें।

पदों का नाम
पदों की संख्या – 117 पद
1. सहायक ग्रेड III – 10
2. पियून – 107 पद
नौकरी प्रकाशित होने की तिथि: 27-10-2021
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि: 23-11-2021

आयु सीमा
उम्मीदवार की अधिकतम आयु 35 वर्ष के अंदर होनी चाहिए।
सिलेक्शन इस Govt Job में लिखित परीक्षा, कौशल परीक्षण में प्रदर्शन के अनुसार कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा।
इतनी मिलेगी सैलरी

वेतनमान 5200 – 20,200/- INR रहेगा

आवेदन कैसे करें
इच्छुक उम्मीदवार Online आवेदन कर सकते हैं ।

आवेदन फीस
कोई आवेदन शुल्क नहीं है, अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल Notification जरूर चेक करें।
और भी

पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवंबर तक

 झूठा सच @ रायपुर :-  अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु ऑनलाइन आवेदन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत विद्यार्थियों के पंजीयन एवं संस्थाओं के प्रस्ताव, स्वीकृति लॉक करने हेतु विभाग द्वारा लंबित विद्यार्थियों हेतु वर्ष 2021-22 के लिए तिथि निर्धारित की दी गई है। इसके अनुसार विद्यार्थी द्वारा ऑनलाईन आवेदन हेतु (नवीन एवं नवीनीकरण) के लिए अंतिम तिथि 30 नवबंर 2021 तक है। इसी तरह ड्रॉफ्ट प्रपोजल लॉक करने की अंतिम तिथि 10 दिसंबर, सेंक्श्न ऑडर लॉक करने हेतु 20 दिसंबर तथा डिसबर्स (शासकीय/अशासकीय) हेतु 25 दिसंबर 2021 निर्धारित की गई है। 

आदिवासी विभाग के सहायक आयुक्त ने रायपुर जिला अंतर्गत संचालित शासकीय, अशासकीय महाविद्यालय, विश्वविद्यालय, इंजीनियरिंग कालेज, मेडिकल कालेज, आई.टी.आई, पॉलिटेक्निक आदि के संस्था प्रमुख, छात्रवृत्ति प्रभारी एवं उनमें अध्ययनरत अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों जिन्हें विभाग द्वारा संचालित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति वितरण की पात्रता है, को सूचित किया है कि सत्र 2021-22 हेतु ऑनलाईन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (कक्षा 12वीं से उच्चतर) के आवेदन स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही http://postmatric-cholarship.cg.inc.in वेबसाइट पर ऑनलाइन किया जाना है। 

उन्होंने बताया कि निर्धारित तिथियों के पश्चात् शिक्षा सत्र 2021-22 की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु आवेदन स्वीकृत नहीं किये जायेगें एवं ड्रॉफ्ट प्रपोजल लॉकए सेंक्श्न ऑडर लॉक अथवा डिसबर्स करने का अवसर भी प्रदान नही किया जायेगा। इन तिथि तक कार्यवाही पूर्ण नहीं करने पर यदि संबंधित संस्थाओं के विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित रह जाते है, तो इसके लिए संस्था प्रमुख स्वतः जिम्मेदार होगे | 
और भी