झूठा सच @ रायपुर / कवर्धा :- कवर्धा-बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शराब दुकान खोलने के विरोध में खड़ी हुई महिलाओं पर स्थानीय प्रशासन द्वारा एफआईआर दर्ज किया गया हैं. वहीँ उनका साथ दे रहे भाजपा नेताओं पर भी कड़ी कार्यवाई की जाने की जानकारी मिली हैं. गौरतलब हैं कि, गत दिनों नंदी विहार कॉलोनी की महिलाओं द्वारा नेशनल हाइवे में शराब भट्टी के संचालन पर लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. उनका कहना है कि बायपास नहीं होने के कारण इस हाइवे पर यातायात का दबाव बढ़ने से अक्सर दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती हैं. विरोध के बावजूद जब प्रशासन ने इनकी बात नहीं सुनी तब महिलाओं ने इसे बंद करवाने के लिए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गई है.
इनके खिलाफ दर्ज हुआ एफआईआर
धरने पर बैठे लोगो के खिलाफ पुलिस ने धारा 341 और 147 के तहत मामला दर्ज करते हुए योगेश महाजन, चन्द्र प्रकाश चंद्रवंशी,सागर साहू,पवन पटेल,सौरव सिंहअनिल साहू अनिल ठाकुर,विजय शर्मा,प्रह्लाद चंद्रवंशी,शिवनाथ वर्मा,बरसाती लाल वर्मा, नरेश पटेल, नरेंद्र मानिकपुरी सहित 10 महिलाओं के खिलाफ सिटी कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज किया गया हैं।