क्राइम पेट्रोल

छत्तीसगढ़ : बीजेपी पार्षद की घिनौनी हरकत ...दोस्त की बीवी के साथ छेड़छाड़, मामला दर्ज

छत्तीसगढ़:-  बलौदाबाजार जिले के सिमगा थाना क्षेत्र में बीजेपी पार्षद द्वारा दोस्त की पत्नी के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. इतना ही नहीं आरोपी पार्षद ने महिला से सेक्स का ऑफर भी दे दिया। पीड़िता की शिकायत पर आरोपी बीजेपी पार्षद के खिलाफ सिमगा थाने में केस दर्ज हो गया है. मिली जानकारी के मुताबिक पीड़िता आरोपी पार्षद और उसके दोस्त के दुकान डंडा लेकर पहुंची थी, जहां उसने पहले आरोपी को डंडे से मारा और उसके बाद आरोपी पार्षद और उसके एक अन्य दोस्त ने पीड़िता और उसके साथ मौजूद एक और महिला के साथ जमकर मारपीट की. वही इस मामले में पुलिस ने धारा 294, 323, 34, 354, 452 और 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने की बात कर रही है | 


 
और भी

सेक्स रैकेट में पकड़ी गईं टॉप मॉडल और अभिनेत्री लॉकडाउन ने छीना काम तो करने लगी ये धंधा

 मुंबई.:- अश्लील फिल्मों  के निर्माण में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार चल रहे उद्योगपति राज कुंद्रा के बाद अब मुंबई की क्राइम ब्रांच में जुहू के एक होटल से सेक्‍स रैकेट का पर्दाफाश किया है. क्राइम ब्रांच ने जुहू के एक पांच सितारा होटल से मुंबई की एक टॉप मॉडल और नामी टीवी अभिनेत्री को पकड़ा है. हालांकि इस मामले में जांच टीम ने गिरफ्तारी न दिखाते हुए इसे रेस्‍क्‍यू बताया है. जांच टीम ने इस पूरे मामले में ईशा खान नाम की एक महिला को गिरफ्तार किया है, जो इस सेक्‍स रैकेट को चलाया करती थी. 

मुंबई पुलिस को जानकारी मिली थी कि ईशा खान काफी समय से मुंबई के बड़े होटल में सेक्‍स रैकेट चला रही है. जानकारी के आधार पर क्राइम ब्रांच ने एक टीम तैयार की. क्राइम ब्रांच के अधिकारी ने फर्जी ग्राहक बनकर पहले ईशा खान से संपर्क किया. इसके बाद ईशा ने कई फोटो भेजे. क्राइम ब्रांच के अधिकारी ने दो लड़कियों के फोटो सेलेक्‍ट किए. इसमें से एक कई विज्ञापनों में काम करती है और दूसरी कई टीवी धारावाहिका में काम कर चुकी है.

रिपोर्ट के मुताबिक, ईशा खान ने बताया कि हर लड़की दो घंटे के दो लाख रुपये लेगी. दो लाख में से 50 हजार ईशा खान को मिलने थे. क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने तीनों को जुहू के एक होटल में मिलने को कहा. गुरुवार रात जैसे ही ईशा खान, मॉडल व अभिनेत्री उस होटल के बाहर पहुंचे क्राइम ब्रांच टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.मॉडल और टीवी अभिनेत्री ने बताया कि कोरोना की वजह से जब से लॉकडाउन लगा है तब से काम नहीं मिल रहा है. लॉकडाउन के कारण जो धारावाहिक वो कर रही थीं वो भी बंद है. ऐसे में उन्‍हें मुंबई में रहने के लिए पैसे की जरूरत थी. यही कारण है कि वह इस धंधे में आ गईं |
और भी

6 महीने से नाबालिग को शादी के झांसा देकर किया दुष्कर्म

छत्तीसगढ़:- रायपुर जिले के आरंग में 13 वर्षीय नाबालिग से 23 वर्षीय युवक पिछले 6 महीने से दुष्कर्म कर रहा था. घटना की शिकायत के बाद पुलिस ने पारागांव निवासी आरोपी उमेश ध्रुव को गिरफ्तार कर लिया है. घटना आरंग थाना क्षेत्र का है. जानकारी के मुताबिक भलेरा ग्राम निवासी 13 साल की नाबालिग को शादी का झांसा देकर ग्राम पारागांव निवासी उमेश ध्रुव दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे रहा था. पीड़िता ने घटना की शिकायत आरंग थाने में दर्ज कराई. शिकायत दर्ज होने के महज एक घंटे के भीतर ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. 

आरंग थाना प्रभारी लेखधर दीवान के अनुसार आरोपी युवक पिछले 6 महीने से नाबालिग को शादी के झांसा देकर दुष्कर्म कर रहा था. जब युवक शादी करने से इंकार कर दिया, तब नाबालिग ने आपबीती परिजनों को बताई. परिजनों ने सोमवार को आरंग थाना में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत दर्ज होने के 1 घंटे के भीतर ही आरंग पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. उसे न्यायालय में पेश कर दिया गया है |
और भी

पिता ने ही अपने बीमार बेटे को उतारा मौत के घाट

छत्तीसगढ़:- जशपुर जिले के आरा चौकी क्षेत्र में बाप ने अपने ही 6 वर्षीय बेटे को टांगी से मारकर हत्या कर दी और फरार हो गया। जानकारी के मुताबिक घटना आरा चौकी के रजौटी की है। बताया जा रहा है कि 6 वर्षीय मृतक गौरव साय को आंख के ईलाज के लिए घर वाले चेन्नई लेकर जा रहे थे। जाने की पूरी तैयारी हो चुकी थी. इसी बीच मृतक का पिता अनिल साय के सिर पर न जाने क्या जुनून सवार हुआ और वह मृतक को एक तरफ किनारे ले गया और टांगी से उसपर ताबड़तोड़ हमला करने लगा। हमले से तत्काल बच्चे की मौत हो गयी।

 
और भी

भूत बंगले में ले जाकर नाबालिग से किया दुष्कर्म, FIR दर्ज

छत्तीसगढ़:- भिलाई शहर में स्मृति नगर थाना क्षेत्र की है। यहां की रहने वाली एक किशोरी की फेसबुक के जरिए एक 17 वर्षीय युवक से हुई थी। दोनों फोन पर भी बात करते थे। एक दिन युवक ने किशोरी को मिलने के लिए शहर के सूर्या मॉल में बुलाया। मॉल में पहुंचकर युवक किशोरी को यहां बने स्कैरी हाउस (भूत बंगला) में ले गया। यहां पहले युवक ने किशोरी को भूतों से डराया और फिर अंधेरे में मौके का फायदा उठाकर किशोरी से दुष्कर्म किया। वारदात को अंजाम देने के बाद युवक वहां से भाग गया। मॉल से निकलकर किशोरी अपने घर पहुंची और परिजनों को पूरी बात बताई। परिजनों ने स्मृति नगर थाना पहुंच कर इसकी शिकायत दर्ज कराई। जानकारी के अनुसार पुलिस ने आरोपी युवक को पकड़ लिया है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

और भी

अवैध रूप से धारदार चाकू लेकर घूम रहे युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तर

झूठा सच@रायपुर:-  राजधानी के समीप तिल्दा नेवरा थाना में पुलिस ने मुखबिर से सूचना मिलने पर एक युवक पर आम एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल भेजा है बता देगी मिली जानकारी के अनुसार शौकीन राजेंद्र वार्ड तिल्दा बस्ती के निवासी कुशाल टंडन उम्र 21 साल को धारदार चाकू लेकर घूमते हुए देखा गया जिसके बाद पुलिस ने तस्दीक पर हमरा स्टाफ के रवाना होकर आशाहोली रेलवे ब्रिज के पास आरोपी युवक को घेराबंदी कर हिरासत में लिया गया है आरोपी के पास एक कटार नुमा स्टील का चाकू नुकीला धारदार रखे मिला जिसके बाद आरोपी को जुडिशल रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया यह है.कार्यवाही अजय कुमार यादव उमनि/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में  लखन पटले अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) महोदय के मार्गदर्शन में  निरीक्षक शरद चंद्रा थाना प्रभारी तिल्दानेवरा, प्रधान आरक्षक जनक लाल बंदे, आरक्षक जितेंद्र साहू, तरुण वर्मा, के द्वारा संदेही के द्वारा कोई अपराध की घटना को अंजाम देने की पूर्व ही पकड़कर सफलता हासिल की गई है जो बहुत ही प्रशंसनीय व सराहनीय कार्य है।
और भी

शराब दुकान के कर्मचारियों ने ब्रिकी की राशि में से 15 लाख रुपए की हेराफेरी

छत्तीसगढ़ :-  राजधानी रायपुर में शराब दुकान से एक बार फिर लाखों रुपए गबन किए जाने का मामला सामने आया है. शराब दुकान के कर्मचारियों ने ब्रिकी की राशि में से 15 लाख रुपए की हेराफेरी की है. सीएमएस कंपनी के मैनेजर परितोष बैनर्जी ने तेलीबांधा थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने 2 आरोपी के खिलाफ अमानत में खयानत का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.


जानकारी के मुताबिक तेलीबांधा स्थित प्रीमियम शराब दुकान और एफएल शराब दुकान की बिक्री राशि 15 लाख 74 हजार रुपए का गबन किया गया है. मामले में पुलिस ने आरोपी अजय भोई सहित रोहित साहू के खिलाफ अमानत में खयानत की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. सीएमएस कंपनी के मैनेजर पारितोष बैनर्जी ने शिकायत में कहा है कि तेलीबांधा स्थित प्रीमियम और FL शराब भट्टी की 19 जनवरी और 21 जनवरी की बिक्री रकम से कुल 15 लाख 74 हजार रुपए का गबन किया गया है. 

सीएमएस कंपनी और सीएसएमसीएल के अनुबंध के अनुसार अलग-अलग शराब दुकानों में बिक्री हुई राशि को संग्रहण कर सुरक्षा के साथ एक्सिस बैंक पंडरी में राशि जमा करवाते हैं. इसी कड़ी में अजय और रोहित ने 19-21 जनवरी की शराब दुकान में बिक्री हुई राशि बैंक में जमा ना करते हुए राशि को गबन कर लिया. साथ ही जब सीएमएस कंपनी के उच्च अधिकारियों ने इस मामले की जानकारी चाही, तो पावती पर्ची को बैंक में ही भूल जाने की बात कहते हुए टाल मटोल करने लगे. कड़ाई से पूछताछ करने पर अजय व रोहित ने अपना जुर्म कबूल लिया. जिसके बाद अब मैनेजर की शिकायत पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है | 
और भी

चोरी का पम्प खरीदने वाला चोर सहित गिरफ्तार

रायपुर :- थाना राखी क्षेत्रांतर्गत ग्राम नवागांव से 02 नग सबमर्सिबल पंप चोरी करने वाले, खरीददार एवं अपचारी बालक सहित कुल 04 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार प्रार्थी सुजीत कुमार ने थाना राखी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम पंचायत नवागांव खपरी का सरपंच है कि ग्राम पंचायत भवन परिसर में 06-07 माह पूर्व एक सबमर्सिबल पंप सुपरफालो कम्पनी का 1.50 एच पी का मोटर सहित बोर में  लगाया गया था एवं प्राथमिक स्कुल परिसर नवांगाव में 01 माह पूर्व किर्लोस्कर कम्पनी का सबमर्सिबल पंप 1.50 एचपी का मोटर सहित लगाया गया था। जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना राखी में अपराध क्रमांक 105/21 धारा 380 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। 

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना राखी पुलिस की टीम द्वारा प्रकरण में अज्ञात आरोपी की पतासाजी करते हुये प्रकरण में आरोपी 01. धनेन्द्र जांगडे पिता कृष्णा जांगडे उम्र 19 साल निवासी ग्राम नवागांव (झांझ) थाना राखी रायपुर। 02. छोटू उर्फ छिन्दी टण्डन पिता पंचू टण्डन उम्र 19 साल निवासी ग्राम नवागांव (झांझ) थाना राखी रायपुर। 03. लक्ष्मण साहू पिता शत्रुघन लाल साहू उम्र 28 साल निवासी सेक्टर 30 थाना राखी रायपुर। 04. एक अपचारी बालक को गिरफ्तार कर आरोपियों/अपचारी की निशानदेही पर उनके कब्जे से 02 नग सबमर्सिबल पंप जुमला कीमती 40,000/- रूपये जप्त किया गया। आरोपी लक्ष्मण साहू को चोरी का सामान क्रय करने पर धारा 411 भादवि. के तहत् गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण में पृथक से धारा 411, 34 भादवि. जोड़ कर सभी आरोपियों/अपचारी के विरूद्ध थाना राखी में अग्रिम कार्यवाही किया गया।
और भी

रायपुर: नवविवाहिता के साथ दो युवक ने किया गैंगरेप , आरोपी गिरफ्तार

रायपुर:-  काम की तलाश में अपने पति के साथ राजधानी रायपुर पहुंची महिला से सामुहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। महज साढ़े 18 साल की इस युवती की शादी 1 माह पहले ही हुई है। वह अपने पति के साथ रोजगार की तलाश में रायपुर के खमतराई क्षेत्र में पहुंची थी। खमतराई पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गैंगरेप की शिकार युवती नई नवेली दुल्हन है और उसकी उम्र महज साढ़े 18 बरस ही है। वह अपने पति के साथ रायपुर पहुंची थी। रांवाभाठा स्थित बंजारी मंदिर में वह अपने पति के साथ ठहरी हुई थी। 

पुलिस के मुताबिक आरोपियों की नीयत पहले ही डोल गई थी, लेकिन मंदिर में ठहरे होने की वजह से उन्हें अड़चन आ रही थी। लिहाजा उन्होंने मौका देखा और पहले पति को बहाने से एक सुनसान इलाके में ले गए। कुछ देर बाद एक बदमाश युवती के पास पहुंचा और उसने पति के बुलाने का झांसा दिया और अपने साथ ले गया। दोनों आरोपी मुकेश साहू और राजेश ने उस युवती को अपनी हवस का बारी - बारी से शिकार बनाया और मौके से भाग निकले। युवक और युवती दोनों ही आरोपियों को पहचान गए थे, लिहाजा उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद दोनों को दबोच लिया गया है।
और भी

रायपुर में 14 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म

छत्तीसग:-  राजधानी रायपुर से सटे मंदिर हसौद इलाके के अमेरी गांव में 14 वर्ष की नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने बताया कि मंदिर हसौद इलाके 14 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोपी निकेथ धीवर उम्र 20 वर्ष जो प्रार्थिया का पूर्व परिचित है. उसने नाबालिग के साथ जबरदस्ती कर दुष्कर्म को वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376 और पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.

और भी

मॉल में नाबालिग से दुष्कर्म, फेसबुक में हुई थी दोस्ती ...

छत्तीसगढ़/भिलाई:- जुनवानी स्थित मॉल में नाबालिग से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। दरअसल आरोपी किसी निजी कंपनी में काम करता है। फेसबुक के जरिए दोनों की जान-पहचान हुई। दोस्ती आगे बढ़ी और दोनों में मोबाइल पर बाते होने लगी। इसके बाद आरोपी ने नाबालिग को घुमाने के बहाने मॉल के सबसे उपरी मंजिल पर स्थित स्कैरी हाउस ले गया। कोरोना काल में मॉल में लोगों की भीड़ काफी कम है। इसी का फायदा उठाकर आरोपी ने लड़की के साथ दुष्कर्म कर वहां से फरार हो गया।

और भी

VIDEO: बीजेपी कार्यकर्ता की पत्नी से सामूहिक दुष्कर्म

कोलकाता :- पश्चिम बंगाल के चुनावी नतीजों के बाद से जारी हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही हैं और अब तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर एक बीजेपी कार्यकर्ता की पत्नी के साथ सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगा है. बीजेपी नेता अमित मालवीय ने ट्वीट कर पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया है.अमित मालवीय ने ट्वीट कर कहा, 'बंगाल के बगनान में भाजपा कार्यकर्ता की 34 वर्षीय पत्नी को कुतुबुद्दीन मलिक और अन्य के नेतृत्व में टीएमसी कार्यकर्ताओं ने बांधकर बेरहमी से गैंगरेप किया. स्थानीय पुलिस ने शुरू में उनकी शिकायत दर्ज करने से इनकार कर दिया और मामले को हल्का करना चाहती थी. टीएमसी विरोधियों को चुप कराने के लिए रेप को राजनीतिक हथियार के तौर पर इस्तेमाल कर रही है.'

  BREAKING: A #BJP worker’s wife was reportedly gang raped in #Howrah on Saturday.


FIR filed against 5. Police have arrested 2 linked to #TMC.
Searches on for the remaining. pic.twitter.com/ZvU7Y9I4Bp

— Sreyashi Dey (@SreyashiDey) August 9, 2021

 

 

 
 34 year old wife of a BJP worker tied and brutally gangraped by TMC workers led by Kutubuddin Mallik and others in Bengal’s Bagnan.
और भी

पत्नी का अश्लील वीडियो बनाकर पति करता था ब्लैकमेल , फिर उसे देह व्यापार के धंधे में धकेला ...

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में एक पति ने अपनी पत्नी को ब्लैकमेल करते उससे देह व्यापार के धंधे में धकेल दिया. बताया जा रहा है कि पति ने अपनी पत्नी का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया, फिर उसे देह व्यापार के धंधे में धकेल दिया. इस मामले में पति और उसके मामा सहित दो अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. 


दरअसल, उधम सिंह नगर में एक पत्नी ने शिकायत दर्ज कराई है. इस शिकायत के मुताबिक, पीड़िता का पति उसका अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करता था और उससे अनैतिक काम कराता था. लंबे समय तक पति की प्रताड़ना सहने के बाद आखिरकार पत्नी ने पुलिस के पहुंची और पूरा मामला बताया.

इसके बाद महिला की शिकायत पर पुलिस ने पति सक्षम चौधरी और उसके मामा विपुल चौधरी के साथ ही ससुर सतेन्द्र चौधरी और मामी प्रियंका चौधरी के खिलाफ गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपियों के विरुद्ध 323, 376,377 आईपीसी की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
सीओ सिटी अक्षय प्रह्लाद कोंडे का कहना है कि अब पूरे मामले की जांच के बाद आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी करेगी. वहीं दो साल से पति से प्रताड़ित महिला की शिकायत पर उत्तराखण्ड की मित्र पुलिस को तरस आ गया और महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज करते हुए जांच भी शुरु कर ली है.
 
और भी

MBA छात्रा संग ऑनलाइन क्लास में प्रोफेसर ने की छेड़खानी

उत्तर प्रदेश :-  कानपुर में स्थित STEP-HBTI संस्थान की एमबीए प्रथम वर्ष की छात्रा ने प्रोफेसर पर छेड़खानी का आरोप लगाया है. छात्रा का आरोप है कि वह प्रोफेसर की गंदी हरकतों की वजह से काफी परेशान हो गई, जिसके बाद उसने पुलिस से मदद की गुहार लगाई. छात्रा की शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है छात्रा ने पुलिस को बताया कि कोरोना काल में ऑनलाइन क्लास चल रही थी. इस दौरान सभी छात्राओं की तरह उसका मोबाइल नंबर भी संस्थान के एसोसिएट प्रोफेसर के पास पहुंच गया. उसने बताया कि कई बार ऑनलाइन क्लास के दौरान प्रोफेसर ने उससे छेड़खानी की छात्रा ने आरोप लगाया है कि क्लास के बाद में प्रोफेसर उससे फोन पर अश्लील बाते करता था और उसके साथ संबंध बनाने का दबाव भी डालता था.
 
छात्रा ने बताया कि जब इस मामले में उसने कुलपति से शिकायत की, तो उनके द्वारा भी सुनवाई नहीं की गई. प्रोफेसर की गंदी हरकतों की वजह से काफी परेशान रहने लगी, जिसके बाद पुलिस के पास जाने का फैसला लिया उसने पुलिस कमिश्नर असीम अरुण को आपबीती बताई, जिसके बाद थाने में आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो सकी.जब इस मामले में प्रोफेसर से बात की गई, तो उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि छात्रा द्वारा उन्हें फंसाया जा रहा है. साथ ही कहा कि यदि ऐसी कोई बात हुई है, तो माफी मांगता हूं वहीं छात्रा आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रही है. उसका कहना है कि एफआईआर इसलिए कराई है, जिससे वह किसी अन्य छात्रा के साथ ऐसा दोबारा न कर सके.मामले में पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने बताया कि एक छात्रा ने अपने प्रोफेसर के खिलाफ छेड़छाड़ की एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस ने मामले में जांच कर रही है. दोषी पाए जाने पर आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

 

 

 

 

 

 

 

और भी

सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर महिला से 5 लाख 30 हज़ार की ठगी , FIR दर्ज

रायपुर :- राजधानी के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र अंतर्गत एक दंपति को सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर 5 लाख 30 हज़ार की ठगी का मामला सामने आया है। जानकारी देते हुए पुरानी बस्ती थाना प्रभारी राजेश सिंह ने बताया सुपेला भिलाई की रहने वाली महिला को उसके परिचित ने शिक्षा विभाग मे शिक्षक के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर साल 2020 को 5 लाख 30 हज़ार नकदी लिया। जिसके बाद आरोपी महिला नेहा साल्वे ने 1 साल बाद भी नौकरी नहीं लगी जिस पर पीड़ित महिला ने पुरानी बस्ती थाना आकर शिकायत दर्ज कराई और शिकायत के बाद पुलिस ने आईपीसी की धरा 420 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। आरोपी महिला की तलाश पुलिस कर रही है।

 

 

 

और भी

CRIME NEWS : लिफ्ट देने के बहाने युवती से किया दुष्कर्म

छत्तीसगढ़ :- रायगढ़ जिले में लिफ्ट देने के बहाने युवती को गाड़ी में बिठाकर जंगल में ले जाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। दरअसल आरोपी ने लिफ्ट देने के बहाने युवती को अपनी गाड़ी में बिठाया। इसके बाद आरोपी युवती को जंगल ले गया, जहां उसके साथ दुुष्कर्म किया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। घरघोड़ा थाना पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी खोज शुरू कर दी है।

और भी

मौसा ने 6 साल की बच्ची को बनाया हवस का शिकार, आरोपी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ :-  बिलासपुर जिले में बुधवार को 6 साल की बच्ची से उसके ही मौसा ने दुष्कर्म किया। बच्ची की मौसी जब घर पहुंची तो उन्हें घटना का पता चला। इसके बाद देर शाम बच्ची का मेडिकल कराने के बाद पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार उसे गुरुवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया है। बच्ची के माता-पिता नहीं है। उनकी पहले ही मौत हो चुकी है। मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है। 
 
मिली जानकारी के मुताबिक, स्थानीय निवासी बच्ची अपने माता-पिता की मौत के बाद से ही मौसी-मौसा के पास रहती है। उसके मौसा-मौसी दोनों मजदूरी करते हैं। रोज की तरह उसकी मौसी बुधवार को भी काम पर गई थी। इस दौरान मौसा और बच्ची ही घर में थे। बच्ची को अकेला देख आरोपी ने उससे दुष्कर्म किया। इसके बाद घर से चला गया। शाम को जब मौसी घर पहुंची तो बच्ची की हालत देखकर हैरान रह गई। 
मौसी ने बच्ची से पूछताछ की तो उसे अपने पति की करतूत का पता चला। इसके बाद मौसी अपने पति की करतूत बताने खुद ही थाने पहुंच गई। वहां से बच्ची को अस्पताल लाया गया। फिलहाल बच्ची की हालत ठीक है। मौसी की शिकायत पर पुलिस ने उसके आरोपी पति को पॉक्सो के तहत गिरफ्तार कर लिया है।

 

और भी

दहेज की लालच में आकर पति ने पत्नी को घर से निकाला

छत्तीसगढ़: भिलाई महिला थाना पुलिस ने हाउसिंग बोर्ड निवासी दीपशिखा पिल्ले की शिकायत पर उसके पति रवि और सास लीला मिश्रा निवासी बालाजी नगर के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज किया है। पुलिस को प्रार्थिया ने बताया कि 21 नवंबर 2019 को उसने रवि से प्रेम विवाह किया था।


शादी के एक महीने बाद से उसे पति और सास दहेज के लिए परेशान करने लगे थे। कई बार मारपीट भी की। जिसके बाद उसने थाने में शिकायत की। काउंसलिंग के बाद ससुराल वाले उसे अपने साथ ले गए थे।
 
इस बीच ससुराल वालों के दबाव में उसने ननंद और नंदोई को 6 लाख रुपए भी दिए। उक्त पैसे उसने अपने माता-पिता से लेकर ट्रांसफर किए थे। जबकि उसके ननदोई पटना में रेलवे विभाग में नौकरी करते हैं।
 
ससुराल वालों की मारपीट के कारण वह कई बार अपने मायके भी जा चुकी है। लेकिन हर बार उसका पति और सास समझौता करके ससुराल ले आते थे। ससुराल वाले उस पर मकान और कार खरीदने के लिए मायके से पैसा लाने का दबाव बना रहे थे।
 
पति ने खुद के लिए व्यवसाय शुरू करने के लिए भी पैसों की मांग की थी। परेशान होकर वह 1 जुलाई 2021 को फिर से अपने मायके आ गई। इसके बाद दोबारा उसने महिला थाने में शिकायत की। पर्थियो का आरोप है कि पुलिस ने सिर्फ उसके पति को गिरफ्तार किया है। जबकि उसने पति और सास के खिलाफ केस दर्ज कराया था।
 
और भी