सोशल मीडिया
काजल और प्रदीप की जोड़ी मचाएगी धमाल
जब भावुक हुए सुनील शेट्टी
कैटरीना और विक्की जल्द कर सकते है शादी
अभिनेता सूर्या को धमकी, सरकार ने बढ़ाई उनके घर की सुरक्षा
फिल्म लाइगर की शूटिंग के लिए लास वेगास पहुंची अनन्या पांडे, देखें तस्वीरें
सलमान खान को इस सरकार ने बड़ी जिम्मदारी देने की तैयारी
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान कोरोना काल में लोगों की मदद करने के लिए आगे आए थे. सलमान खान बड़े स्टार हैं. जिनकी बातों का लोगों पर असर पड़ता है. सलमान खान की इसी प्रभावशाली पर्सनैलिटी को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार उन्हें बड़ी जिम्मदारी देने की ठान रही है. वे सलमान खान से कोरोना वैक्सीन को प्रमोट करवाने वाले हैं. ताकि जो लोग वैक्सीन लेने से हिचक रहे हैं वो वैक्सीन की दोनों डोज लेकर इस वायरस से सुरक्षित हो सकें.महाराष्ट्र पब्लिक हेल्थ मिनिस्टर राजेश तोपे के अनुसार, मुंबई के मुस्लिम बहुल इलाकों में एंटी-कोरोना वायरस टीके लेने को लेकर लोगों में हिचकिचाहट है. इसलिए सरकार सलमान खान की मदद से लोगों को वैक्सीन लेने के लिए मनाएगी. मीडिया से बातचीत में राजेश टोपे ने कहा कि वैक्सीन लगाने की संख्या के मामले में महाराष्ट्र सबसे आगे है. लेकिन कुछ क्षेत्रों में टीकाकरण की गति धीमी है.
मोनालिसा बन गईं ‘बंगाली बाला’, पीले रंग की साड़ी में दिखा खूबसूरत अंदाज
VIDEO : हल्दी सेरेमनी के दौरान दोस्तों संग मस्ती करती नजर आई श्रद्धा
कुंडली भाग्ये फेम श्रद्धा 16 नवंबर को दिल्ली में शादी कर रही हैं। इस दौरान एक्ट्रेस की कई तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। एक्ट्रेस के घर रस्में तो कब की शुरू हो चुकी हैं। इस दौरान उनके घर हुए पूजा से लेकर मेंहदी और संगीत तक सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।अब एक्ट्रेस का एक और वीडियो सामने आया है, जो उनकी हल्दि सेरेमनी का है। इस वीडियो में श्रद्धा आर्या पीले रंग के लहंगे और फूलों से सजी ज्वेलेरी में बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही हैं। साथ ही हल्दि सेरेमनी के लिए किया गया डेकोर भी बेहद शानदार दिख रहा है। इस दौरान श्रद्धा की सहेलियों ने एक बार फिर उन्हें घेर लिया है और उनके साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं।
वहीं खुद ब्राइड टू बी श्रद्धा आर्या भी अपने दोस्तों के साथ फंक्शन को एंजॉय कर रही हैं। तीनों ही लड़कियां एक दूसरे के साथ मस्ती करती और हंसती खिलखिलाती नजर आ रही हैं। इतना ही नहीं एक्ट्रेस दोनों सहेलियां उनके लिए गाना गाती हैं, 'श्रद्धा की हो गई वाह भई वाह', जिसपर श्रद्धा भी बैठे बैठे भांगड़ा करती नजर आती हैं।बात करें श्रद्धा आर्या के लाइफ पार्टनर की तो, उनके दूल्हे का नाम है राहुल शर्मा और वो नेवी अफसर हैं। बताया जा रहा है कि, इन दोनों की ये शादी अरेंज-कम-लव मैरिज है।
गुरमीत चौधरी ने पत्नी देबिना संग ऐसे मनाई छठ पर्व
एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना ने बोल्ड अंदाज में कराया हॉट फोटोशूट
फिल्म 'ओम शांति ओम' के पूरे हुए 14 साल, ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा दीपिका पादुकोण
A star has risen on this day 14 years ago.
— Chay (@illusionistChay) November 8, 2021
From a pretty heroine of Shah Rukh Khan to the most successful actor of her generation. It was a journey of immense hard work and determination.
May you shine brighter in the future, dear star.#14YearsOfDeepikaPadukone pic.twitter.com/1DV5XQSqph
I'm finally trying to place my thoughts over the film that has become too close to me in the last five years. I still remember the day I watched the film, and the pleasant urge caused by the film to visit Kolkata ASAP. So.
— Chay (@illusionistChay) August 18, 2020
Ramblings over Deepika Padukone's PIKU - A Thread. ???? pic.twitter.com/aaSWncLEFd
23 Bollywood films, 25 memorable characters, the #1 actress since 2014, the highest paid woman, the most valued female actress, countless amount of awards and achievements throughout her career, 1 woman: Deepika Padukone #14YearsOfDeepikaPadukonepic.twitter.com/e0SQ2fL2dr
— Jenni???? | 14 years of Deepika (@glittery_crazen) November 8, 2021
In her journey of 14 years Deepika Padukone never failed to ace each and every performance of her, from shanti to malti a long and very successful trip to the top✨#14YearsOfDeepikaPadukonepic.twitter.com/6gzUYGHlVX
— nes (@nesxdp) November 8, 2021
80 करोड़ का आंकड़ा छूने से चूका 'सूर्यवंशी'
शनाया ने मनाया अपना 21वां जन्मदिन
कंगना रनौत ने शुरू की 'टीकू वेड्स शेरू' की शूटिंग
पति की याद मे प्रियंका हुई यूएस रवाना
डीप नेक मैरून ड्रेस में नजर आईं सेलिना गोमेज


