सोशल मीडिया

खूबसूरत साड़ी में सपना चौधरी ने दिखाया हॉट अवतार

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी  हॉट अवतार से सभी का मन मोह रही हैं. सपना ने आज सोशल मीडिया पर अपना नया वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो बेहद चमकदार खूबसूरत साड़ी और ज्वेलरी पहनी हुई अपने आकर्षक अंदाज में नजर आ रही हैं. सपना का ये हटके और ट्रेडिशनल अंदाज देखकर उनेक फैंस भी हैरान हैं और उनकी प्रशंसा करते नहीं थक रहे हैं.
 
और भी

फुले' से प्रतीक गांधी और पत्रलेखा का फर्स्ट लुक हुआ रिलीज

सोमवार 11 अप्रैल को शिक्षा और समानता के अधिकार के लिए कई वर्षो तक लड़ने वाले महात्मा ज्योतिबा फुले की 195वीं जयंती के मौके पर फिल्म निर्मताओं ने उनकी बायोपिक फिल्म फुले का फर्स्ट लुक रिलीज किया है। फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज होते ही फैंस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित दिखाई दे रहे हैं। पोस्टर में अभिनेता प्रतीक गांधी और एक्ट्रेस पत्रलेखा हूबहू महात्मा और सावित्री फुले की तरह दिख रहे हैं।

इस पोस्टर को अभिनेता प्रतीक गांधी ने अपने आधिकारी इंस्टाग्राम पर शेयर कर लिखा, फुले से पत्रलेखा के साथ एक अभिनेता के रूप में महात्मा फुले की विरासत को दुनिया के सामने ले जाने के लिए सम्मानित महसूस कर रहा हूं। उन्होंने आगे लिखा, ज्योतिबा फुले की 195वीं जयंती के अवसर पर, कंटेंट इंजीनियर्स और डांसिंग शिवा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी अनंत महादेवन द्वारा निर्देशित हिंदी बायोपिक फुले के फर्स्ट लुक का अनावरण।

आपको बता दें, महात्मा ज्योतिबा फुले ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर छुआछूत और जातीय भेदभाव के खिलाफ लंबे वक्त तक आंदोलन और प्रदर्शन किया है। उन्होंने साल 1873 में सत्य शोधक समाज की स्थापना कर महिला, दलित और पिछड़ों के लिए समान अधिकारों की पुरजोर वकालत करते हुए समाज के सभी वर्गों के शिक्षा प्रदान करने समर्थन किया। साथ ही उन्होंने भारतीय समाज में प्रचलित विभाजन और भेदभाव को दूर करने के लिए भी खूब संघर्ष किया। महात्मा और सावित्री फुले के महिलाओं को स्कूल शिक्षा दिलाने के क्षेत्र में महत्वूपर्ण योगदान देने के लिए भी याद किया जाता है।

वेब सीरीज 'स्कैम 1992' से लोगों के दिल में जगह बनाने वाले प्रतीक गांधी इस साल कई फिल्मों में नजर आ सकते हैं। अभिनेता जल्द ही पुलकित के निर्देशन में बनी फिल्म डेढ बीघा जमीन में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में प्रतीक गांधी किसानों और गरीबों के हक में सिस्टम से लड़ाई लड़ते हुए दिखाई देंगे। फिल्म में उनके साथ खुशाली कुमार नजर आने वाली हैं। इसके अलावा वो अरशद सईद के निर्देशन में बन रही फिल्म वो लड़की है कहां में एक्ट्रेस तापसी पन्नू के साथ मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं।

 
और भी

पॉपुलर एक्टर शिव कुमार सुब्रमण्यम का निधन

11 अप्रैल के दिन की शुरुआत ही बेहद दुखभरी हुई है. पॉपुलर एक्टर और स्क्रीनराइटर शिव कुमार सुब्रमण्यम का निधन हो गया है. शिव कुमार बॉलीवुड में खास पहचान रखते थे. उनके निधन की खबर ने हर किसी को उदास कर दिया है. शिव कुमार सुब्रमण्यम कुछ समय पहले ही फिल्म 'मीनाक्षी सुंदरेश्वर' में नजर आए थे. इस फिल्म में उनकी एक्टिंग और किरदार को काफी पसंद किया गया था. एक्टर के अचानक निधन का कारण क्या है. ये अभी साफ नहीं हो पाया है, लेकिन उनके यूं अचानक से इस दुनिया को अलविदा कहने से हर किसी की आंखों को नम कर दिया |

सबसे दुख की बात ये है कि एक्टर शिव कुमार सुब्रमण्यम ने 2 महीने पहले ही अपने बेटे को खोया था. उनके बेटे को ब्रेन ट्यूमर था, जिसके कारण एक्टर के बेटे निधन हो गया था. बेटे की मौत के 2 महीने बाद ही अब शिव कुमार ने भी इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है. उनके निधन पर हर कोई दुख जाहिर कर रहा है. फिल्ममेकर हंसल मेहता और अशोक पंडित ने भी शिव कुमार सुब्रमण्यम के निधन पर दुख जताया है.

एक्टर शिव कुमार आलिया भट्ट की फिल्म 2 स्टेट्स में भी नजर आ चुके हैं. इसके अलावा वो तीन पत्ती, राखी मुखर्जी की फिल्म हिचकी में भी दिखाई दे चुके हैं. वे सीरियल मुक्ति बन्धन में भी काम कर चुके हैं. एक एक्टर होने के साथ वह फिल्म परिंदा, 1942 ए लव स्टोरी और हजारों ख्वाहिशें ऐसी जैसी फिल्मों के लिए स्क्रीनप्ले राइटर भी थे. शिव कुमार का अंतिम संस्कार मोक्षधाम हिंदू शमशानभूमि, सीजर रोड, अंबोली, अंधेरी पश्चिम, मुंबई में होगा |
और भी

ब्लैक डीपनेक ड्रेस में तेजस्वी प्रकाश ने दिए कातिलाना पोज

बिग बॉस 15' विनर और एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश अपने लुक्स को लेकर चर्चा में रहती है। एक्ट्रेस अपने अलग-अलग लुक की तस्वीरें और वीडियोज फैंस के साथ भी शेयर करती रहती है। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी कुछ हॉट तस्वीरें शेयर की हैं, जो खूब सुर्खियां बटोर रही हैं।लुक की बात करें तो तेजस्वी ब्लैक डीपनेक ड्रेस में नजर आ रही है। इसके साथ एक्ट्रेस ने हील पहनी हुई है। न्यूड मेकअप और ओपन हेयर्स से एक्ट्रेस ने अपने लुक को कम्पलीट किया हुआ है।


इस लुक में एक्ट्रेस काफी हॉट लग रही है। तेजस्वी की कातिलाना अदाएं फैंस के दिलों पर कहर ढा रही है। एक्ट्रेस की इन तस्वीरों पर फैंस मर मिटे हैं। फैंस इन तस्वीरों को खूब लाइक कर रहे हैं।बता दें हाल ही में तेजस्वी ने नई ऑडी कार खरीदी है। इस दौरान एक्ट्रेस के बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा भी उनके साथ नजर आए थे।

तेजस्वी ने जो कार खरीदी है उसकी कीमत 90 लाख है। काम की बात करें तो तेजस्वी इन दिनों 'नागिन 6' में नजर आ रही है।शो में एक्ट्रेस लीड रोल में है। लोगों द्वारा शो को काफी पसंद किया जा रहा है।

 
और भी

गीतकार माया गोविंद का निधन

कवियित्री, लेखिका और 350 से भी ज्यादा हिंदी फिल्मों के लिए गीत लिखनेवाली गीतकार माया गोविंद का आज मुम्बई में निधन हो गया. लम्बे समय से बीमार चल रहीं माया गोविंद की‌ उम्र 82 साल थी.माया गोविंद के बेटे अजय गोविंद ने एबीपी न्यूज़ से अपनी मां की मौत की पुष्टि करते हुए कहा, "मां की मौत आज सुबह 9.30 बजे हमारे जुहू स्थित घर में हुई. जब उनकी मौत हुई, तब वो नींद में थीं. डॉक्टर ने अभी उनकी मौत की सही कारण के बारे मे नहीं बताया है."

अजय गोंविद ने मां की बीमारी और इलाज के प्रति अस्पताल के लापरवाही भरे रवैये पर अपना रोष जाहिर करते हुए एबीपी न्यूज़ से कहा, "पिछले चार महीनों में उन्हें दो बार अस्पताल में भर्ती कराया गया था, मगर इलाज में लापरवाही के चलते बाद में हमने मां का इलाज घर पर ही जारी रखने का फैसला किया था."माया गोविंद के बेटे अजय गोविंद ने एबीपी न्यूज़ से मौत से पहले अपनी मां माया गोविंद की खस्ता हालत के बारे में बात करते हुए कहा कि ब्रेन ब्लड क्लॉटिंग के चलते उन्हें मुम्बई के जुहू स्थित आरोग्य निधि अस्पताल में दाखिल कराया गया था. लेकिन उनका कहना है कि अस्पताल में सही ढंग से इलाज नहीं होने और इलाज में कोताही बरते जाने के चलते घर पर इलाज जारी रखने का निर्णय परिवार ने लिया था."

अजय गोविंद बताते हैं, "मां को पिछले साल पहले 27 से 31 दिसंबर के बीच में आरोग्य निधि अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उस वक्त उन्हें यूरीन इंफेक्शन और अन्य तरह की समस्याएं हो रहीं थीं. मगर एक बार फिर से जब उनकी तबीयत बिगड़ी तो उन्हें 20 जनवरी को फिर से आरोग्य निधि अस्पताल में भर्ती कराया गया. जांच में उन्हें ब्रेन ब्लड क्लॉटिंग का पता चला, मगर सही तरह से इलाज नहीं किये जाने और तबीयत के और बिगड़ जाने की वजह से हम मां को 26 जनवरी घर पर ले आए थे और पिछले लगभग ढाई महीने से घर पर ही उनका इलाज चल रहा था."
 
1940 में उत्तर प्रदेश के शहर लखनऊ में जन्मी और 1972 में एक गीतकार के तौर पर अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करनेवाली माया गोविंद ने आरोप, जलते बदन, सावन को आने दो, बेकाबू, दमन, सौतेला, रजिया सुल्तान, टक्कर, पायल की झंकार, बाल ब्रह्मचारी, आर या पार, गर्व, मैं खिलाड़ी अनाड़ी, लाल बादशाह, बांवरी हमेशा, चाहत, ईमानदार, तोहफा मोहब्बत का, कैद, अनमोल, याराना, दलाल, गज गामिनी, गंगा की कसम, हम तुम्हारे हैं सनम जैसी 350 से भी अधिक फिल्मों के लिए गाने लिखे थे.

माया गोविंद 80 के दशक से लेकर अब तक दर्जनों मशहूर सीरियलों और दर्जनों निजी एलबमों के लिए भी गाने लिखे. कथक नृत्य में पारंगत माया गोविंद की कविताओं, नज्मों, गजलों, दोहों, भजनों और गीतों की 10 से ज्यादा किताबें भी प्रकाशित हो चुकीं हैं. उन्हें अपनी तमाम उपलब्धियों के लिए ढेरों राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कारों से भी नवाजा जा चुका है.

माया गोविंद के लिखे कुछ मशहूर गाने

- नैनों में दर्पण है (आरोप)
- तेरी मेरी प्रेम कहानी (पिघलता आसमां)
- दिल की हालत किसको बताएं (जनता की अदालत)
नजरें लड़ गय्यां (बाल ब्रह्माचारी)
- मोरे घर आए सजनवा (ईमानदार)
- वादा भूल ना जाना (जलते बदन)
- चंदा देखे चंदा (झूठी)
- कजरे की बाती (सावन को आने दो)
- दिल लगाने की ना दो सजा (अनमोल)
- चुन लिया मैंने तुझे (बेकाबू)
- नू्रानी चेहरे वाले (याराना)
- आएगी वो आएगी (यारां)
- मुझे ज़िंदगी की दुआ ना दे (गलियों का बादशाह)
- गुटुर गुटर (दलाल)
- यहां कौन है असली (कैद)
- मैं अनाड़ी तू खिलाड़ी (टाइटल गीत)
- आंखों में बसे हो तुम (टक्कर)
- गले में लाल टाई (हम तुम्हारे हैं सनम)
- दरवाजा खुल्ला छोड़ आई (नाजायज)
- सुन सुन गोरिया (दमन) आदि.
और भी

वनराज ने अनुपमा को दी चेतावनी काव्या के एक्स अनिरुद्ध की होगी वापसी

ब्यूरो रिपोर्ट ;~  अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में अनुज और अनु की शादी के बारे में पता चलने के बाद मालविका वनराज शाह के घर पहुंचती है। मालविका की एंट्री से वनराज और काव्या की जिंदगी में कोहराम मच जाता है। मालविका ने वनराज को कम्पनी से बाहर कर दिया और उनके ये फैसले ने सबको चौका दिया। वह वनराज और उसके परिवार का अपमान करती है। मालविका सभी से कहती है कि जो लोग अनुज और अनुपमा की शादी से खुश नहीं हैं उन्हें उनकी शादी में शामिल नहीं होना चाहिए। मालविका की बात सुनकर बा चौंक जाती हैं। मालविका अनुपमा को गले लगाती है और अनुज को देखकर खुश हो जाती है। जल्द ही अनुज की मौसी शाह के घर में एंट्री करेंगी। वनराज काव्य दोनों समझ नहीं पा रहे हैं कि मालविका ने उन्हें धोखा दिया है। तब काव्या राखी को बुलाएगी और उससे मदद की भीख मांगेगी। दूसरी ओर, काव्या के पूर्व अनिरुद्ध उसके जीवन में प्रवेश करेंगे। वनराज और काव्या के टूटे रिश्ते के बारे में जानने के बाद, अनिरुद्ध उसे प्रभावित करने की कोशिश करेगा।
 

 

और भी

थलापति विजय के फैन है शाहरुख खान

इन दिनों साउथ इंडस्ट्री का बोलबाला हर तरफ नजर आ रहा है । साउथ इंडस्ट्री की इस फिल्म की धमक बॉलीवुड गलियारों में भी देखने को मिल रही है। इसी कड़ी में थलापति विजय और पूजा हेगड़े की मोस्ट अवेटेड तमिल फिल्म 'बीस्ट' का ट्रेलर मंगलवार को हिंदी में लॉन्च हो गया है।कई सेलेब्स ने फिल्म के ट्रेलर को शेयर कर अपना प्यार जताया, इस कड़ी में बॉलीवुड किंग शाहरुख खान का नाम भी शामिल हो गया है। उन्होंने फिल्म को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर कर 'थलापति विजय' की तारीफ की है। फिल्म का ट्रेलर सामने आते ही सोशल मीडिया पर धूम मच गयी है | 


और भी

रेड सूट में सपना चौधरी ने अपने धांसू डांस से मचाया धमाल

हरियाणी सिंगर और डांसर सपना चौधरी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। डांसर फैंस के साथ तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती है। हाल ही में सपना ने अपना एक डांस वीडियो शेयर किया है, जो खूब सुर्खियां बटोर रहा है।

                                  

वीडियो में सपना रेड सूट में नजर आ रही है। इसके साथ सिंगर ने पंजाबी जूती पहनी हुई है। मिनिमल मेकअप और ओपन हेयर्स से एक्ट्रेस ने अपने लुक को कम्पलीट किया हुआ है। इस लुक में सपना बेहद खूबसूरत लग रही है। सपना अपने पति वीर साहू के गाने 'हार्टथ्रोब' पर जबरदस्त डांस करती हुई दिखाई दे रही है। फैंस इस वीडियो को खूब प्यार दे रहे हैं।

      
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary)


बता दें कुछ समय पहले लाइव शो के दौरान सपना चौधरी की तबीयत खराब हो गई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। सिंगर ने थोड़े समय के लिए सोशल मीडिया से भी दूरी बना ली थी। अब सिंगर बिल्कुल ठीक है और इंटरनेट पर भी पहले की तरह एक्टिव हो गई है। अब सपना फिर लगातार फैंस के साथ तस्वीरें और वीडियोज शेयर कर रही है।

 

 

और भी

श्रुति हासन ब्लैक कलर की शॉर्ट प्रिंटेड आउटफिट में लगी काफी बोल्ड

साउथ इंडस्ट्री से बॉलीवुड तक का सफर तय करने वाली श्रुति हासन इंस्टाग्राम पर काफी लोकप्रिय हैं, फैन्स उनकी तस्वीरों पर लाइक और कमेंट्स के जरिए प्यार बरसाते नजर आते हैं। आइए आपको दिखाते हैं श्रुति हासन की कुछ ग्लैमर से भरी तस्वीरें। इन फोटोज़ में श्रुति हासन ब्लैक कलर की शॉर्ट प्रिंटेड आउटफिट में काफी बोल्ड लग रहीं हैं।इन तस्वीरों में जो सबसे हैरान करने वाली है, वो है उनका हेयरस्टाइल।

सोशल मीडिया पर श्रुति हासन कभी अपने ट्रेडिशनल लुक, कभी ग्लैमरस अंदाज तो कभी बोल्ड अवतार से धमाल मचाती नजर आती हैं।फोटोज़ में श्रुति हासन का न्यूड मेकअप और उनका बोल्ड अवतार देख फैन्स आहें भरते नजर आ रहे हैं।
 

 

और भी

कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हॉलीवुड अभिनेता डेनियल क्रेग

जेम्स बॉन्ड' एक्टर डैनियल क्रैग कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इसके बाद शो 'मैकबेथ' को रद्द कर दिया गया है। एक्टर के अलावा शो के अन्य मैंबर भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। 'मैकबेथ ऑन ब्रॉडवे' ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी है।'मैकबेथ ऑन ब्रॉडवे' ने लिखा- 'कंपनी में कुछ लोगों के कोविड पॉजिटिव आने के कारण शो 'मैकबेथ' के प्रदर्शन को गुरुवार यानी 7 अप्रैल तक रद्द किया जाता है। टिकट लेने वालों को हुई असुविधा के लिए हमें काफ दुख है। रद्द किए गए शो के सभी टिकट का रिफंड किया जाएगा।' फैंस इस पोस्ट को लाइक कर रहे हैं और एक्टर के जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।

बता दें शो 'मैकबेथ' में डैनियल क्रैग लीड रोल में हैं। इस शो को सैम गोल्ड ने डायरेक्ट किया है। अमेरिकन फिल्म प्रोड्यूसर बारबरा ब्रोकोली ने शो का निर्माण किया है। जब 'मैकबेथ' की घोषणा हुई थी तब प्रोड्यूसर बारबरा ब्रोकोली ने कहा था- डैनियल क्रैग न सिर्फ अच्छे एक्टर हैं बल्कि एक शानदार थिएटर अभिनेता भी हैं। मैं रोमांचित हूं कि वह ब्रॉडवे की वापसी का समर्थन करते हुए इस रोल को करेंगे, जिसमें उत्कृष्ट प्रतिभाशाली रूथ नेग्गा ने ब्रॉडवे की शुरुआत की थी और सैम गोल्ड के डायरेक्शन में काम किया था।
और भी

चिरंजीवी ने हैदराबाद में रवि तेजा के टाइगर नागेश्वर राव को किया लॉन्च

मास महाराजा रवि तेजा की पहली अखिल भारतीय परियोजना टाइगर नागेश्वर राव का लॉन्च इवेंट हैदराबाद में हो रहा है। मेगास्टार चिरंजीवी मुख्य अतिथि के रूप में समारोह का हिस्सा थे। निर्माताओं ने हाल ही में उगादी के शुभ अवसर पर वामसी द्वारा निर्देशित फिल्म का प्री-लुक भी हटा दिया है।
 
और भी

भगवान झूलेलाल की शोभायात्रा में शमिल होने रायपुर पहुंची अभिनेत्री महिमा चौधरी

झूठा सच @ रायपुर :- फिल्म अभिनेत्री महिमा चौधरी दोपहर को रायपुर पहुंचीं । एमजी रोड पर रात को शोभायात्रा में भगवान झूलेलाल की झांकी और श्रद्धालुओं पर फूल बरसाकर स्वागत करेंगी। सिंधी समाज ने रायपुर माना स्थित स्‍वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर उनका स्‍वागत किया। परदेश जैसी फिल्‍मों में भूमिका निभा चुकी हैं। जयस्‍तंभ चौक पर कार्यक्रम का आयोजन होगा, जहां महिमा चौधारी फूल बरसाकर समाज के लोगों का स्‍वागत व अभिनंदन करेंगी। शोभायात्रा के शारदा चौक पहुंचने पर आतिशबाजी के साथ मुंबई की पिंकी मैदासानी सिंधी गीतों की प्रस्तुति देंगी। सुबह से ही सिंधी समाज के आराध्यबभगवान झूलेलाल जन्मोत्सव पर घर-घर में पूजा की गई।  शाम को चार बजे भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी।

 

 

और भी

अवॉर्ड नाइट में कियारा आडवाणी ने ढाया कहर

बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अदाकारा कियारा आडवाणी अपने फैशन सेंस को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. उन्होंने बीती रात एक अवॉर्ड शो में जमकर जलवा बिखेरा. वह अवॉर्ड सेरेमनी में ऐसी ड्रेस पहनकर पहुंची, जिसे देखने वालों के होश उड़ गए. इस दौरान की कुछ तस्वीरें और वीडियोज इंटरनेट पर छाए हुए हैं. हर कोई उनके हुस्न का कायल हो गया है.

 

गुरुवार को कियारा आडवाणी ने Grazia Millenial Awards में शिरकत कीं. इस दौरान वह ब्लू जंपसूट में नजर आईं जिसका नेकलाइन बहुत ज्यादा डीप था. उनके ब्रालेस लुक ने लोगों के दिलों में खलबली मचा दी है. शो में उन्होंने पैपराजी के सामने एक से बढ़कर एक बोल्ड पोज दिए. कियारा ने अपनी कातिल अदाओं से इंटरनेट का तापमान हाई कर दिया है.

 

कियारा आडवाणी का सिजलिंग लुक इंटरनेट पर बवाल मचा रहा है. उन्होंने इस लुक में इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं जिसे जमकर लाइक और शेयर किया जा रहा है. सभी यूजर्स ने उनके किलर लुक को हॉट बताया है. फैंस ने फायर इमोजी से कमेंट सेक्शन में आग लगा दी है. कियारा की दीवानगी का पता ऐसे लगाया जा सकता है कि उनकी फोटोज को अभी तक 6 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.

 

गौरतलब है कि कियारा आडवाणी  पिछली बार फिल्म 'शेरशाह' में नजर आई थीं जिसमें उन्होंने बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ काम किया था. फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री को खूब पसंद किया गया. इन दिनों कियारा  के पास कई फिल्में हैं जो एक के बाद सिनेमाघरों में रिलीज होंगी. कियारा 'आरसी 15', 'भूल भुलैया 2', 'गोविंदा नाम मेरा' और 'जुग जुग जियो' जैसी मूवीज में नजर आने वाली हैं इस फिल्म से शुरू किया अपना करियरकियारा आडवाणी ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'फगली' से की थी. इसके बाद वह 'एमएस धोनी' मूवी में नजर आईं जिसमें उन्होंने दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के साथ स्क्रीन शेयर किया था. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी |

और भी

ऑस्कर 2022: रिज अहमद ने लघु फिल्म द लॉन्ग गुडबाय के लिए अपना पहला अकादमी पुरस्कार जीता

ऑस्कर 2022 चल रहा है और इस कार्यक्रम के टेलीविज़न हिस्से से जिन आठ श्रेणियों को हटा दिया गया था, उनमें सर्वश्रेष्ठ लाइव एक्शन लघु फिल्म श्रेणी की घोषणा शामिल थी, जिसे अभिनेता रिज़ अहमद ने अपनी लघु फिल्म द लॉन्ग गुडबाय के लिए प्राप्त किया था। पिछले साल सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के नामांकन के बाद यह अहमद की पहली अकादमी पुरस्कार जीत है।

अपनी लघु फिल्म के लिए पुरस्कार स्वीकार करते हुए, अभिनेता ने एक प्रेरक स्वीकृति भाषण दिया क्योंकि उन्होंने किसी को भी अकेला महसूस नहीं होने देने की बात कही। अहमद ने कहा, "ऐसे विभाजित समय में, हम मानते हैं कि कहानी की भूमिका हमें याद दिलाना है कि कोई 'हम' और 'वे' नहीं हैं। बस 'हम' हैं। यह उन सभी के लिए है जो महसूस करते हैं कि वे संबंधित नहीं हैं। जिस किसी को भी ऐसा लगता है कि वे नो मैन्स लैंड में फंस गए हैं। आप अकेले नहीं हैं। हम आपसे वहीं मिलेंगे। वहीं भविष्य है। शांति।"

रिज़ अहमद की लघु फिल्म, द लॉन्ग गुडबाय में अहमद के इसी नाम के 2021 एल्बम का संगीत है। लाइव-एक्शन शॉर्ट लंदन में एक दक्षिण एशियाई परिवार पर केंद्रित है, जो एक सफेद मिलिशिया के सदस्यों द्वारा अपने घर पर रहते हैं।
 
बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म कैटेगरी के साथ-साथ बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन, बेस्ट एडिटिंग और बेस्ट साउंड जैसी अन्य श्रेणियों की घोषणा को समारोह के लाइव टेलीकास्ट से हटा दिया गया था, जिसकी पहले काफी आलोचना हुई थी। 2022 के अकादमी पुरस्कार 27 मार्च को डॉल्बी थिएटर में आयोजित किए गए और देखा गया कि उद्योग में से कौन आता है। यहां ऑस्कर 2022 की विजेताओं की सूची देखने से न चूकें।
 

 

और भी

नेहा मलिक के साड़ी लुक देख हो जाएंगे दीवाने, देखें तस्वीरें

नेहा मलिक अपने नवीनतम लुक के साथ ग्लैमर के लिए जाती हैं नेहा मलिक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं। उन्होंने फोटो को कैप्शन दिया, 'सेलिब्रिटी जज के रूप में मिस पीटीसी पंजाब 2022 के लिए साड़ी लुक।
 
नेहा मलिक ने फ्लॉन्ट किया अपना एथनिक लुक नेहा मलिक अपने एथनिक लुक में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। उन्होंने भारी झुमके के साथ एक सुनहरी भारी अलंकृत साड़ी पहनी थी। उसके बाल ढीले कर्ल में बंधे थे।नेहा मलिक अपने नवीनतम साड़ी लुक में ओम्फ को देखती हैं नेहा मलिक ने बोल्ड आंखों के साथ सूक्ष्म मेकअप का विकल्प चुना।
उन्होंने मैचिंग चूड़ियों से अपने लुक को पूरा किया। नेहा मलिक ने अपने लुक से सेट किया तापमान नेहा मलिक ने निश्चित रूप से इन तस्वीरों के साथ हमारी सांसें खींच लीं और तापमान बढ़ा दिया - सहमत हैं?नेहा मलिक अपनी सुनहरी साड़ी में चकाचौंध करते हुए सिर घुमाती हैंफैंस ने उनके कमेंट सेक्शन को फायर इमोजीस से भर दिया। उसने निश्चित रूप से अपने साड़ी लुक से कई लोगों का ध्यान खींचा है 
 
नेहा मलिक नवीनतम साड़ी तस्वीरें
शायद तुम पसंद करोगे
नेहा मलिक बोल्ड साड़ी तस्वीरें
नेहा मलिक फोटो गैलरी
 
 
और भी

नीले रंग की साड़ी में कहर ढा रहीं माधुरी दीक्षित

नीली साड़ी में माधुरी दीक्षित बेहद खूबसूरत लग रही हैं अपने फोटोशूट के लिए, उन्होंने एक फ्यूजन साड़ी गाउन पहना था जिसमें आधुनिकता और परंपराओं का सही मेल था। माधुरी दीक्षित का फ्यूजन साड़ी गाउन गौरव गुप्ता द्वारा है माधुरी दीक्षित की साड़ी में दिखाया गया सेक्विन वर्क ग्लैम के लिए माधुरी ने बीमिंग हाइलाइटर, डेवी बेस, न्यूड लिप टिंट, मैटेलिक पिंक टोन मेकअप, मस्कारा, पिंक चीक्स और परफेक्ट शेप वाली आइब्रो को चुना।
 
माधुरी दीक्षित को अमी पटेल ने स्टाइल किया था उन्होंने अपने अनोखे अंदाज में पहनावे को ग्लैमरस किया। नई तस्वीरों में स्टनर हैं माधुरी दीक्षित फैशन स्टाइलिस्ट अमी पटेल और तान्या मेहता ने माधुरी को फोटोशूट के लिए स्टाइल किया। उन्होंने अपने बालों को साइड वाले हिस्से से खुला छोड़ दिया। 'मार डाला!' ग्रीन अनारकली में माधुरी दीक्षित का ठहाका, फैंस बोले 'हम पे ये किसने हरा रंग डाला' शिमरी पेस्टल को-ऑर्ड सेट में माधुरी दीक्षित चकाचौंध | देखें ग्लैमरस पिक्स माधुरी दीक्षित काले रंग की सेक्विन ड्रेस में सभी तरफ पंखों के साथ बेहद खूबसूरत लग रही हैं | 
 
 
 

 

और भी

VIDEO: 125 साल के स्वामी की सेहत देखकर अक्षय कुमार रह गए दंग

सोमवार को राष्ट्रपति भवन के दरबार हॉल में स्वामी शिवानंद को पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया. 125 साल के स्वामी की सेहत देखकर खुद अक्षय कुमार भी दंग  रह गए. सोशल मीडिया पर उनका वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'वें 126 साल के हैं और इतनी अच्छी सेहत! अनेकों प्रणाम स्वामी जी. ये वीडियो देखकर मन खुश हो गया. |
 
 
 
और भी

सड़कों पर घूमती दिखीं मोनालिसा

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा  को किसी परिचय की जरूरत नहीं है। उन्होंने अपनी मेहनत के दम भोजपुरी इंडस्ट्री में अपना नाम कमाया है। मोनालिसा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जो इंटरनेट वर्ल्ड में धूम मचा रहा है। गौरतलब है कि भोजपुरी स्टार मोनालिसा की तगड़ी फैन फॉलोइंग हैं। मोनालिसा के शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस अपना संडे बिंदास अंदाज में सेलिब्रेट करती नजर आ रही हैं। वीडियो के शुरुआत में एक्ट्रेस मुंबई के सड़कों पर ड्राइविंग का लुत्फ उठा रही हैं। इसके बाद वो रोड साइड एक से बढ़कर एक पोज दे रही हैं। मोनालिसा का यह मस्ती भरा वीडियो सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है।
 

इस वीडियो में मोनालिसा बेबी पिंक कलर के ड्रेस में नजर आ रही हैं। साथ ही ऐक्ट्रेस अपना नो मेकअप लुक फ्लॉन्ट कर रही हैं। आपको बता दें कि इन दिनों एक्ट्रेस अपने पति संग एक रियलिटी शो में नजर आ रही हैं।इस शो का नाम है 'स्मार्ट जोड़ी' आपको बता दें कि एक रियलिटी शो हैं। जिसमें कई सेलिब्रिटी कपल्स नजर आयेंगे। एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की बात करें तो मोनालिसा आजकल अपने आने वाली वेब सीरीज 'धप्पा' और 'रात्रि के यात्रि 2' में काफी व्यस्त हैं। मोनालिसा 'मनी है तो हनी है', 'सरकार राज', 'गंगा पुत्र' और 'काफिला' जैसी कई बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकी हैं।आपको बता दें कि मोनालिसा भोजपुरी इंडस्ट्री की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में से एक हैं।
 
और भी