धर्म समाज

गृहमंत्री विजय शर्मा ने हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की

कवर्धा। गृहमंत्री विजय शर्मा ने हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की। सोशल मीडिया में गृहमंत्री विजय शर्मा ने लिखा, आज श्री हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर कवर्धा के सिद्ध पीठ श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की और प्रदेश एवं कवर्धा के विकास और समृद्धि की कामना की।
पवन तनय संकट हरन, मंगल मूरति रूप। राम लखन सीता सहित, हृदय बसहु सुर भूप।।
आप सभी देशवासियों को श्री हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
संकटमोचन हनुमान का जन्मोत्सव 10 अप्रैल यानी आज है। इस दिन भक्त हनुमान जी की के साथ भगवान श्रीराम व माता सीता की विधि-विधान से पूजा करते हैं। मान्यता है कि इस दिन बजरंगबली की विधिवत पूजा करने से भक्तों को सुख-समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त होता है और जीवन में आने वाले हर संकट से रक्षा होती है।

Leave Your Comment

Click to reload image